बख्तियारपुर का नाम बदलने पर BJP नेताओं के सामने नीतीश बोले- काहे नाम बदलेंगे, मेरा जन्मस्थान है

Prachi Tandon, Last updated: Mon, 13th Sep 2021, 4:17 PM IST
  • सीएम नीतीश कुमार से जनता दरबार के बाद बख्तियारपुर का नाम बदलने को लेकर सवाल किया गया. जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के सामने बोला क्या फालतू बात करते हैं, हमार जन्मस्थान है बख्तियारपुर, काहेला उसका नाम बदलेंगे.
बख्तियारपुर का नाम बदलने पर सीएम नीतीश कुमार ने दिया ये जवाब

पटना. बीजेपी नेताओं द्वारा बख्तियारपुर का नाम बदलने की मांग को लेकर पत्रकारों के सवाल पर भाजपा के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के सामने नीतीश कुमार भड़क गए. नीतीश ने कहा "अरे क्या फालतू है. बख्तियारपुर का नाम काहे के लिए बदलेगा. मेरा जन्मस्थान बख्तियारपुर है. ओकरा के नाम बदलेगा. क्या बात करते हैं. बख्तियारपुर के बारे में बिना मतलब का बात करते रहता है." भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सीएम नीतीश से मांग की थी कि बख्तियापुर का नाम बदला जाना चाहिए. 

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बख्तियारपुर का नाम बदलने के सावल पर जवाब दिया कि "यहीं पर हुआ और इसी से नालंदा गया. आपको मालूम है ऑल इंडिया कानून बन रहा था पार्लियामेंट में तो पार्लियामेंट के मेंबर ने क्या कहा. जिस नालंदा यूनिवर्सिटी का नष्ट कर दिया गया, बख्तियारपुर में ही कैंप रखा था. और इस बार इसी बख्तियारपुर में जन्म लिया हुआ एक आदमी है जो नए सिरे से फिर नालंदा यूनिवर्सिटी बनवा रहा है. ई सब फालतू चीज है."

भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सीएम नीतीश से मांग करते हुए कहा था कि बख्तियारपुर का नाम बदला जाना चाहिए. क्योंकि जिस शख्स के नाम पर शहर का नाम है. उसी ने नालंदा विश्वविद्यालय को बर्बाद किया था. ऐसे में बख्तियारपुर का नाम बदलकर नीतीश कुमार के नाम पर होना चाहिए. बीजेपी विधायक बचौल ने कहा कि बख्तियारपुर का नाम बदलकर नीतीश नगर रखना चाहिए. सीएम वहां पले-बढ़े और पढ़े हैं, इसलिए इसका नाम नीतीश नगर रखना चाहिए. 

बिहार पंचायत चुनाव 2021: शांतिभंग कर खलल डालने वालों पर कड़ी कार्रवाई करेगी पटना पुलिस, 250 वारंटी गिरफ्तार

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डेंगू को लेकर कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. सरकारी अस्पतालों में बेड और दवा को लेकर कोई कमी नहीं है. सरकार कोरोना से संभावित खतरे और बुखार जैसी बीमारियों को लेकर भी पूरी तरह से एक्टिव है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें