बख्तियारपुर का नाम बदलने पर BJP नेताओं के सामने नीतीश बोले- काहे नाम बदलेंगे, मेरा जन्मस्थान है
- सीएम नीतीश कुमार से जनता दरबार के बाद बख्तियारपुर का नाम बदलने को लेकर सवाल किया गया. जिस पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के सामने बोला क्या फालतू बात करते हैं, हमार जन्मस्थान है बख्तियारपुर, काहेला उसका नाम बदलेंगे.

पटना. बीजेपी नेताओं द्वारा बख्तियारपुर का नाम बदलने की मांग को लेकर पत्रकारों के सवाल पर भाजपा के दोनों डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी, पूर्व प्रदेश अध्यक्ष व स्वास्थ्य मंत्री मंगल पांडे के सामने नीतीश कुमार भड़क गए. नीतीश ने कहा "अरे क्या फालतू है. बख्तियारपुर का नाम काहे के लिए बदलेगा. मेरा जन्मस्थान बख्तियारपुर है. ओकरा के नाम बदलेगा. क्या बात करते हैं. बख्तियारपुर के बारे में बिना मतलब का बात करते रहता है." भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सीएम नीतीश से मांग की थी कि बख्तियापुर का नाम बदला जाना चाहिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार के बाद पत्रकारों से बात करते हुए बख्तियारपुर का नाम बदलने के सावल पर जवाब दिया कि "यहीं पर हुआ और इसी से नालंदा गया. आपको मालूम है ऑल इंडिया कानून बन रहा था पार्लियामेंट में तो पार्लियामेंट के मेंबर ने क्या कहा. जिस नालंदा यूनिवर्सिटी का नष्ट कर दिया गया, बख्तियारपुर में ही कैंप रखा था. और इस बार इसी बख्तियारपुर में जन्म लिया हुआ एक आदमी है जो नए सिरे से फिर नालंदा यूनिवर्सिटी बनवा रहा है. ई सब फालतू चीज है."
बख्तियारपुर का नाम बदलने पर BJP नेताओं के सामने नीतीश बोले- काहे नाम बदलेंगे, मेरा जन्मस्थान है #NitishKumar #Bihar #Patna @Live_Hindustan pic.twitter.com/TSjrHoZQ6Z
— Hindustan Smart (@hindustan_smart) September 13, 2021
भाजपा विधायक हरिभूषण ठाकुर बचौल ने सीएम नीतीश से मांग करते हुए कहा था कि बख्तियारपुर का नाम बदला जाना चाहिए. क्योंकि जिस शख्स के नाम पर शहर का नाम है. उसी ने नालंदा विश्वविद्यालय को बर्बाद किया था. ऐसे में बख्तियारपुर का नाम बदलकर नीतीश कुमार के नाम पर होना चाहिए. बीजेपी विधायक बचौल ने कहा कि बख्तियारपुर का नाम बदलकर नीतीश नगर रखना चाहिए. सीएम वहां पले-बढ़े और पढ़े हैं, इसलिए इसका नाम नीतीश नगर रखना चाहिए.
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने डेंगू को लेकर कहा कि स्वास्थ्य विभाग पूरी तरह से अलर्ट है. सरकारी अस्पतालों में बेड और दवा को लेकर कोई कमी नहीं है. सरकार कोरोना से संभावित खतरे और बुखार जैसी बीमारियों को लेकर भी पूरी तरह से एक्टिव है.
अन्य खबरें
हर घर नल जल योजना का लगभग काम पूरा, CM नीतीश कुमार ने दिए नए निर्देश
कोई चिढ़ता हो तो चिढ़े, नीतीश कुमार बन सकते हैं बेहतर प्रधानमंत्री: कुशवाहा
बिहार में इन छात्रों के लिए नीतीश कुमार सरकार की क्रेडिट कार्ड योजना, ऐसे मिलेगा लाभ