बिहार अनलॉक: इन नियमों के साथ खुलेंगे स्कूल-कॉलेज, ऑफिस और रेस्टोरेंट, जानें डिटेल्स

Smart News Team, Last updated: Mon, 5th Jul 2021, 5:19 PM IST
बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना स्थिति की समीक्षा के बाद नियमों के साथ सरकारी और निजी कार्यालय शैक्षणिक संस्थान और रेस्टोरेंट्स खोलने के निर्देश दिए हैं.
बिहार में नियमों के साथ रेस्टोरेंट खुलेंगे.

पटना. सोमवार को सूबे के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में कोरोना स्थिति की समीक्षा की. समीक्षा के बाद सभी सरकारी और गैर सरकारी कार्यालयों को सामान्य रूप से खोलने का निर्णय लिया गया है. गौरतलब है कि टीका लगवाने वाले लोग ही इन कार्यालयों में प्रवेश कर सकेंगे .

इसके साथ ही विश्वविद्यालय, सभी कॉलेज, तकनीकी शिक्षण संस्थान, सरकारी प्रशिक्षण संस्थान, 11वीं और 12वीं के विद्यालय 50% छात्रों की उपस्थिति के साथ खुलेंगे. आपको बता दें कि शैक्षणिक संस्थानों के व्यस्क छात्र-छात्राओं, शिक्षकों और कर्मियों के लिए टीकाकरण की विशेष व्यवस्था होगी.

बिहार: फ्री में लें होटल में कमरा या सिनेमा टिकट पर छूट, केवल करवाएं वैक्सीनेशन

इसके अतिरिक्त सीएम ने रेस्टोरेंट और खाने की दुकानों का 50% बैठने की क्षमता के साथ संचालन के निर्देश दिए हैं. सीएम ने कहा कि कोरोना भले कम हो गया हो लेकिन अभी भी सावधानी की जरूरत है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें