CM नीतीश का ऐलान- जिस शादी के कार्ड पर दहेज न लिया लिखा होगा, सिर्फ वहीं जाएंगे

Smart News Team, Last updated: Wed, 22nd Dec 2021, 9:13 PM IST
  • बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने दहेज प्रथा के खिलाफ बड़ा ऐलान किया है. उन्होंने मोतिहारी में समाज सुधार अभियान की शुरुआत के दौरान कहा कि अब वे सिर्फ उसी शादी में जाएंगे, जिसके कार्ड पर दहेज नहीं लिया लिखा होगा.
सीएम नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

पटना: बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने बुधवार को मोतिहारी से ‘समाज सुधार अभियान’ की शुरुआत की. इस दौरान उन्होंने बातों-बातों में बड़ी घोषणा कर दी. उन्होंने मंच से कहा कि अगर किसी की शादी के कार्ड पर नहीं लिखा होगा कि 'हम दहेज नहीं ले रहे हैं', तो वे उस शादी समारोह में नहीं जाएंगे. चाहे कोई कितना भी करीबी क्यों न हो. इस कार्यक्रम में सीएम नीतीश ने दहेज प्रथा के अलावा बाल विवाह और शराब के खिलाफ भी खुलकर बोला.

मोतिहारी के गांधी मैदान में सभा को संबोधित करते हुए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पहले शादी के कार्ड पर लिखा रहता है था कि हम शादी में दहेज नहीं ले रहे हैं. मगर अब लोग नहीं लिखते हैं. ये ठीक बात नहीं है. उन्होंने कहा कि अब वे उसी शादी में जाएंगे, जिसके कार्ड पर दहेज नहीं लेने की बात लिखी होगी.

नीतीश सरकार ने दिखाई सख्ती, इन जिलों के 24 अंचल अधिकारियों को भेजा कारण बताओ नोटिस

सीएम ने कहा, 'शराबबंदी से समाज की स्थिति काफी सुधर गई है. अगर सभी लोग साथ दें और शराबबंदी, दहेज और बाल विवाह के खिलाफ खड़े होने का प्रण लें, तो बड़ा बदलाव आएगा. शराबबंदी के फैसले के बाद इसके सकारात्मक परिणाम देखने को मिले थे. बड़ी संख्या में लोग खुश हुए. मगर अभी गड़बड़ी हो रही है, लेकिन इस कानून को सख्ती से लागू तो करना ही है.'

राबड़ी आवास पर आया चाट का ठेला, तेजस्वी की पत्नी राजश्री को चाट है काफी पसंद !

मुख्यमंत्री नीतीश कुमार सामाजिक सुधार अभियान के तहत कई जिलों का दौरा करेंगे. 24 दिसंबर को उनका गोपालगंज दौरा प्रस्तावित है. इसके बाद 27 दिसंबर को सासाराम, 29 दिसंबर को मुजफ्फरपुर, 30 दिसंबर को समस्तीपुर, 4 जनवरी को गया और 15 जनवरी को पटना में जनसभा को संबोधित करेंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें