PM मैटेरियल पर BJP Vs JDU होता देख बोले नीतीश- मेरी ऐसी इच्छा आकांक्षा नहीं

Smart News Team, Last updated: Mon, 2nd Aug 2021, 5:03 PM IST
  • बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पूर्व केंद्रीय मंत्री और जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा के पीएम मैटेरियल वाले बयान पर अपना स्टैंड क्लीयर करते हुए बोल दिया है कि उनकी ऐसी कोई इच्छा आकांक्षा नहीं है. 
पीएम मैटेरियल वाले बयान के बाद नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी ऐसी इच्छा आकांक्षा नहीं है.

पटना. बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार के बाद मीडिया कर्मियों से बात करते हुए पीएम मैटेरियल वाले सवाल पर अपनी सफाई पेश कर दी है. सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि उनकी कोई ऐसी इच्छा आकांक्षा नहीं है. उपेंद्र कुशवाहा के पीएम मैटेरियल वाले बयान के बाद से बिहार के राजनीतिक गलियारों में कई तरह की चर्चाएं चल रही हैं. जिस पर सीएम नीतीश ने अपना स्टैंड क्लीयर कर दिया है कि उनकी पीएम पद को लेकर किसी तरह की इच्छा नहीं है. नीतीश कुमार ने रविवार को भी पीएम मैटेरियल वाले बयान पर कहा था कि कुशवाहा जी बोल रहे हैं लेकिन हम लोगों की इन चीजों में कोई दिलचस्पी नहीं है. 

उपेंद्र कुशवाहा के पीएम मैटेरियल वाले बयान के बाद से बिहार की राजनीति में काफी उथल-पुथल देखने को मिल रही है. इस बयान के कई तरह के मायने निकाले जा रहे हैं. सीएम नीतीश ने भी विवाद को बढ़ता देख स्टैंड क्लीयर करते हुए कहा कि ऐसी मेरी कोई इच्छा आकांक्षा नहीं है. 

इतना ही नहीं नीतीश सरकार के पंचायती राज मंत्री सम्राट चौधरी ने भी पीएम मैटेरियल वाले बयान के बाद पलटवार कर दिया है. भारतीय जनता पार्टी के नेता और राज्य के मंत्री सम्राट चौधरी ने कहा कि देश में पीएम की कोई वैकेंसी नहीं है. साल 2024 तक पीएम पद पर नरेंद्र मोदी ही हैं. सम्राट चौधरी ने यह भी कहा कि अगले 10 सालों तक भी देश में पीएम पद के लिए कोई वैकेंसी नहीं हैं. सम्राट चौधरी ने कहा कि जो लोग नीतीश कुमार को पीएम मैटेरियल बता रहे हैं, उन्हें बता दूं कि वे जदयू के पीएम मैटेरियल हैं ना कि एनडीए के या भाजपा के हैं. 

बिहार के मंत्री बोले- नीतीश JDU के PM मैटेरियल, देश में पीएम की कोई वैकेंसी नहीं 

गौरतलब है कि पूर्व केंद्रीय मंत्री उपेंद्र कुशवाहा ने रविवार को बयान दिया था कि नीतीश कुमार वास्तव में पीएम मैटेरियल हैं. जदयू संसदीय बोर्ड के अध्यक्ष उपेंद्र कुशवाहा ने इसी के साथ कहा था कि देश में प्रधानमंत्री मोदी के अतिरिक्त जिन कुछ लोगों में पीएम बनने की क्षमता है उनमें नीतीश कुमार प्रमुख हैं.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें