पीएम नरेंद्र मोदी के जन्मदिन पर सीएम नीतीश कुमार ने बिहार में किया मेगा वेक्सिनेशन कार्यक्रम का शुभारंभ

Ankul Kaushik, Last updated: Fri, 17th Sep 2021, 1:44 PM IST
  • 17 सितंबर को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 71वें जन्मदिन के मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने राज्य में एक दिवसीय कोविड टीकाकरण महाअभियान की शुरुआत की है. इस अभियान के तहत एक दिन में राज्य में 30 लाख लोगों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा.
CM नीतीश कुमार ने PM मोदी के जन्मदिन पर की कोविड टीकाकरण अभियान की शुरुआत, फोटो क्रेडिट (IPRD Bihar Twitter)

पटना. भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का आज 17 सितंबर को 71वां जन्मदिन है. इस मौके पर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने पीएम मोदी को खास तोहफा देकर उन्हें बधाई दी हैं. सीएम नीतीश कुमार ने पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर राज्‍य में अब तक के सबसे बड़े टीकाकरण अभियान की शुरुआत की है. सीएम नीतीश ने राजधानी पटना के पाटलिपुत्र स्पोर्ट्स परिसर में कोविड टीकाकरण महाअभियान 2.0 कार्यक्रम का शुभारंभ किया है. सीएम नीतीश के इस एकदिवसीय कोविड टीकाकरण अभियान में 30 लाख लोगों को मुफ्त टीका लगाया जाएगा. वहीं पीएम मोदी के जन्मदिन के मौके पर सीएम नीतीश ने ट्वीट करके लिखा- माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी को जन्मदिन की हार्दिक शुभकामनाएं। उनके स्वस्थ एवं दीर्घायु जीवन की कामना करता हूं.

वहीं इस अभियान की शुरुआत करते हुए सीएम नीतीश ने कहा- बिहार में पहले कुछ होता था लेकिन अब स्वास्थ्य के क्षेत्र में जबरदस्त काम हुआ है. प्रदेश में 24 नवंबर 2005 से कितने अस्पताल बने हैं. इसके साथ ही हेल्थ स्टाफ की बहाली हुई है और दवाईयों का भी प्रबंध किया गया है. कोरोना की थर्ड वेब के लिए हमें सतर्क रहना है इसलिए सभी लोग कोविड जांच के लिए खुद आगे आएं. हम लोग प्रचार नहीं करते हैं क्योंकि हम लोग काम करने में विश्वास करते हैं. इसलिए कुछ दिन बाद पूरा प्रदेश देखेगा कि बिहार के स्वास्थ्य विभाग की हालत क्या है.

पीएम मोदी के जन्मदिन पर बिहार में कोरोना टीकाकरण का महाअभियान चलाएंगे सीएम नीतीश

इसके साथ ही सीएम नीतीश ने बिहार के 70 सदर और अनुमंडलीय अस्पतालों में ऑक्सीजन जेनरेशन प्लांट का उद्घाटन किया. सीएम ने कहा कि प्रदेश में रोजाना दो लाख कोरोना टेस्ट करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया है. वहीं बिहार के बाढ़ग्रस्त इलाकों में टीकाकरण के साथ साथ कोविड टेस्ट भी हो रहे हैं. वहीं कोरोना टीकाकरण अभियान के बारे में बात करते हुए स्‍वास्‍थ्‍य मंत्री मंगल पांडेय ने कहा कि लक्ष्य को पूरा करने के लिए हर जिलें अभियान चलाया जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें