नीतीश कुमार का राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए नाम आना गर्व की बात : केसी त्यागी
- बिहार के सीएम नीतीश कुमार के राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए नाम आने पर जदयू नेता ने कहा कि ये बिहार और पार्टी के लिए गौरवान्वित करने वाली बात है. हालांकि, सीएम नीतीश ने इस खबर को खारिज कर दिया.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के विपक्ष का राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की सुगबुगाहट के बीच बिहार की सियासत गर्मा गई है. जदयू के राष्ट्रीय प्रधान महासचिव केसी त्यागी ने कहा है कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का नाम राष्ट्रपति पद के उम्मीदवार के लिए आना पूरे बिहार समेत पार्टी के लिए गर्व की बात है. हालांकि, सीएम नीतीश ने खुद को राष्ट्रपति उम्मीदवार बनाए जाने की अटकलों को खारिज कर दिया.
केसी त्यागी ने गुरुवार को कहा कि डॉ. राजेंद्र प्रसाद के बाद नीतीश कुमार अकेले बिहारी हैं, जो देश के सर्वोच्च पद के लिए योग्य माने जा रहे हैं. राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाए जाने की बात को खुद सीएम नीतीश ने ही खारिज कर दिया है. उनका कहना है कि इस बात में कोई दम नहीं है.
त्यागी ने कहा कि विपक्ष की पार्टी की ओर से नीतीश कुमार को राष्ट्रपति पद उम्मीदवार बनाए जाने की बात कही गई. जबकि, हम एनडीए में हैं और कम्फर्टेबल हैं. ऐसे में एनडीए से बाहर जाने का सवाल ही पैदा नहीं होता है.
लालू यादव दांत में दर्द से परेशान, रूट कनाल ट्रीटमेंट से हो रहा इलाज
केसी त्यागी ने कहा कि हम पहले भी मानते थे कि नीतीश कुमार पीएम मैटेरियल हैं. और अब उनका नाम राष्ट्रपति उम्मीदवार के लिए आ रहा है, जो कि पार्टी के लिए गर्व की बात है.
पिछले दिनों कुछ मीडिया रिपोर्ट्स में दावा किया गया था कि यूपी विधानसभा चुनाव के नतीजे आने के बाद बिहार सीएम नीतीश कुमार बीजेपी का साथ छोड़ सकते हैं. उन्हें विपक्ष की ओर से राष्ट्रपति पद का उम्मीदवार बनाया जा सकता है. हाल ही में नीतीश कुमार की तेलंगाना सीएम केसीआर और चुनावी रणनीतिकार प्रशांत किशोर से भी मुलाकात हुई थी.
अन्य खबरें
फेसबुक पर दोस्ती कर नाबालिग लड़की से बनाए संबंध, फिर दोस्तों से करवाया रेप
गया से दिल्ली के लिए फ्लाइट होगी शुरू, इंडिगो का विमान 2 मार्च से भरेगा उड़ान
दिव्यांगों के लिए अनिवार्य हुआ ऑनलाइन दिव्यांगता प्रमाण पत्र, अप्रैल से चलेगा विशेष अभियान
Bihar STET: पटना में अभ्यर्थियों का भारी हंगामा, पुलिस ने भांजी लाठियां, कई घायल