चिराग पासवान बोले- नरेंद्र मोदी की तरह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं नीतीश कुमार

Jayesh Jetawat, Last updated: Sat, 8th Jan 2022, 10:16 PM IST
  • लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की लालसा रखते हैं. वे नरेंद्र मोदी की तरह पीएम बनना चाहते हैं. इसलिए जातीय जनगणना के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.
चिराग पासवान ने कहा कि जातीय जनगणना के मुद्दे पर राजनीति कर रहे नीतीश कुमार (फाइल फोटो)

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. चिराग ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मन में प्रधानमंत्री बनने की लालसा है. वे नरेंद्र मोदी की तरह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. इसलिए वे जातीय जनगणना को सिर्फ राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं. नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होने का मौका ढूंढ़ रहे हैं. वे अपने सहयोगी दल को डराने की राजनीति कर रहे हैं.

चिराग पासवान ने शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार जातीय जनगणना के पक्ष में हैं. जब केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने से इनकार कर दिया है, तो बिहार सरकार अपने स्तर पर इसे क्यों नहीं करा सकती है. नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग भी कर रहे हैं. अगर वे वाकई चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, तो एनडीए से अलग क्यों नहीं हो जाते.

बिहार में मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी : रेल, जल और सड़क मार्ग जोड़ने को मास्टर प्लान बनाएगी राज्य सरकार

चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार के मन में पीएम बनने की लालसा है. 2013 में भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाए जाने के बाद नीतीश नाराज होकर बीजेपी से अलग हो गए थे.

उनके मन में है कि तीन बार गुजरात का सीएम बनकर कोई प्रधानमंत्री बन सकता है. वे भी बिहार के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं, तो पीएम क्यों नहीं बन सकते. नीतीश कुमार बीजेपी का विरोध कर अन्य पार्टियों का समर्थन चाहते हैं, ताकि कोई उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार बना दे. अगर महागठबंधन उन्हें पीएम का दावेदार बनाए, तो वे उसके साथ भी आ जाएंगे.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें