चिराग पासवान बोले- नरेंद्र मोदी की तरह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं नीतीश कुमार
- लोजपा (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री बनने की लालसा रखते हैं. वे नरेंद्र मोदी की तरह पीएम बनना चाहते हैं. इसलिए जातीय जनगणना के मुद्दे पर राजनीति कर रहे हैं.

पटना: लोक जनशक्ति पार्टी (रामविलास) के अध्यक्ष चिराग पासवान ने मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर हमला बोला है. चिराग ने कहा कि बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के मन में प्रधानमंत्री बनने की लालसा है. वे नरेंद्र मोदी की तरह प्रधानमंत्री बनना चाहते हैं. इसलिए वे जातीय जनगणना को सिर्फ राजनीतिक मुद्दा बना रहे हैं. नीतीश कुमार बीजेपी से अलग होने का मौका ढूंढ़ रहे हैं. वे अपने सहयोगी दल को डराने की राजनीति कर रहे हैं.
चिराग पासवान ने शनिवार को कहा कि नीतीश कुमार जातीय जनगणना के पक्ष में हैं. जब केंद्र सरकार ने जातीय जनगणना कराने से इनकार कर दिया है, तो बिहार सरकार अपने स्तर पर इसे क्यों नहीं करा सकती है. नीतीश कुमार बिहार को विशेष राज्य का दर्जा दिलाने की मांग भी कर रहे हैं. अगर वे वाकई चाहते हैं कि जातीय जनगणना हो और बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिले, तो एनडीए से अलग क्यों नहीं हो जाते.
बिहार में मल्टी मॉडल कनेक्टिविटी : रेल, जल और सड़क मार्ग जोड़ने को मास्टर प्लान बनाएगी राज्य सरकार
चिराग ने कहा कि नीतीश कुमार के मन में पीएम बनने की लालसा है. 2013 में भी नरेंद्र मोदी को प्रधानमंत्री पद का दावेदार बनाए जाने के बाद नीतीश नाराज होकर बीजेपी से अलग हो गए थे.
उनके मन में है कि तीन बार गुजरात का सीएम बनकर कोई प्रधानमंत्री बन सकता है. वे भी बिहार के पांच बार मुख्यमंत्री रह चुके हैं, तो पीएम क्यों नहीं बन सकते. नीतीश कुमार बीजेपी का विरोध कर अन्य पार्टियों का समर्थन चाहते हैं, ताकि कोई उन्हें प्रधानमंत्री पद का दावेदार बना दे. अगर महागठबंधन उन्हें पीएम का दावेदार बनाए, तो वे उसके साथ भी आ जाएंगे.
अन्य खबरें
बिहार ये कैसी शराबबंदी: एक साल में 45 लाख लीटर से ज्यादा शराब जब्त ही हो गई
Bihar News: GRP ने बक्सर में ट्रेन से 111 बोतल शराब के साथ 2 तस्कर को किया गिरफ्तार
बिहार सरकार पुलिस की सुरक्षा को तैयार, दुर्घटना से बचाने को देंगे फ्लोरेंस जैकेट
Gold Silver rate: 8 जनवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी के दाम घटे