7 फरवरी को बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम, CM नीतीश करेंगे उद्घाटन
- बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष के समारोह का उदघाटन 7 फरवरी को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. इस कार्यक्रम में विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव और उप मुख्समंत्री भी संबोधित करेंगे.बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष का कार्यक्रम पूरे साल चलेगा. अप्रैल, मई में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री भी शामिल होंगे.

पटना. बिहार विधानसभा 7 फरवरी को अपने सौ साल पूरे कर लेगा. 7 फरवरी को बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समारोह का उद्घाटन मुख्यमंत्री नीतीश कुमार करेंगे. समारोह में नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव और दोनों डिप्टी सीएम भी संबोधित करेंगे. बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समारोह पूरे साल चलेगा. अप्रैल, मई में इस समारोह में प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी और राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद शामिल होंगे.
7 फरवरी को होने वाले बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष समारोह बिहार विधानसभा के सेंटल हाॅल में होगा. कार्यक्रम के दूसरे सत्र में कई लोगों को संबोधन होगा. विजय चौधरी, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और केन्द्रीय मंत्री रविशंकर विशेषज्ञ वक्ता के तौर पर कार्यक्रम को संबोधित करेंगे. विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा ने बताया कि अप्रैल, मई में इस समारोह में राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री आएंगे. स्पीकर इस कार्यक्रम की देख रेख खुद कर रहे हैं. उन्होंने कार्यक्रम को लेकर अधिकारियों के साथ मीटिंग की है.
रूपेश हत्याकांड की CBI जांच मांग को लेकर गवर्नर से मिले ब्रह्मर्षि समाज के नेता
बिहार विधानसभा शताब्दी वर्ष के समारोह का आमंत्रण भी जारी हुआ है. जिसमें 7 फरवरी को होने वाले कार्यक्रम की पूरी जानकारी दी गई है. इसके अनुसार, 7 फरवरी को सुबह 11 बजे सीएम नीतीश कुमार दीप प्रज्जवलित कर कार्यक्रम का शुभारंभ करेंगे. इसके बाद बिहार विधानसभा अध्यक्ष विजय कुमार सिन्हा का स्वागत भाषण होगा. 11 बजकर 30 मिनट पर विपक्ष के नेता तेजस्वी यादव का संबोधन होगा. इसके बाद 11 बजकर 45 मिनट पर डिप्टी सीएम रेणु देवी और 12 बजे तारकिशोर प्रसाद संबोधित करेंगे.
गांव की सुनसान गलियां देख लेखक-निर्देशक नीरज मिश्रा को हॉरर फिल्म का आया आईडिया
12 बजे 30 मिनट पर मुख्यमंत्री नीतीश कुमार का संबोधन होगा. 1 बजकर 30 मिनट पर बिहार विधानसभा परिसर में भोज होगा. इस कार्यक्रम के दूसरे सत्र में बिहार सरकार में मंत्री विजय कुमार चौधरी, राज्यसभा सांसद सुशील मोदी और केन्द्रीय मंत्री रविंशकर प्रसाद कुछ विषयों पर चर्चा करेंगे.
अन्य खबरें
RJD का बड़ा दावा- जिस दिन नीतीश कैबिनेट का विस्तार होगा, उस दिन गिरेगी सरकार
तजस्वी ने नीतीश सरकार पर साधा निशाना, कहा- सरकार इतनी डर क्यों रही है?
CM नीतीश के करीबी PACS अध्यक्ष व JDU नेता रामलखन प्रसाद को मारी गोली, पटना रेफर
बिहार में प्रदर्शन किया तो नहीं मिलेगी सरकारी नौकरी, तेजस्वी ने CM नीतीश को घेरा