जातीय जनगणना के मसले पर पीएम मोदी से 23 अगस्त को होगी सीएम नीतीश की मुलाकात
- बिहार की राजनीति में चल रहे जातिगत जनगणना के मसले पर अब विराम लग सकता है. क्योंकि प्रदेश के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी से 23 अगस्त को नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित विभिन्न दलों के साथ मुलाकात करेंगे.
पटना. जातिगत जनगणना को लेकर बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को पत्र लिखकर मुलाकात का समय मांगा था. इस पत्र का अब जवाब आ गया है, जिसमें पीएम मोदी ने नीतीश को 23 अगस्त का मुलाकात का समय दिया है. सीएम नीतीश ने पीएम मोदी से होने वाली मुलाकात को लेकर एक ट्वीट भी किया है. इस ट्वीट में सीएम नीतीश ने लिखा-जाति आधारित जनगणना करने के लिए बिहार के प्रतिनिधि मंडल के साथ आदरणीय प्रधानमंत्री से मिलने का समय मांगा था. आदरणीय प्रधानमंत्री का बहुत बहुत धन्यवाद कि 23 अगस्त को मिलने का उन्होंने समय दिया है.
पीएम मोदी से होने वाली इस मुलाकात से पहले सीएम नीतीश ने राज्यपाल फागू चौहान से मुलाकात भी की. इस मुलाकात के खत्म होने के बाद सीएम नीतीश ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा- जातीय जनगणना के मुद्दे पर पीएम मोदी से 23 अगस्त को मुलाकात होगी. सीएम नीतीश ने बताया कि पीएम मोदी से मिलने वाले इस प्रतिनिधिमंडल में बीजेपी भी शामिल होगी. जातिगत जनगणना के मुद्दे को लेकर 23 अगस्त को बिहार के सीएम नीतीश कुमार पीएम मोदी से मुलाकात करेंगे. इसके साथ ही पीएम से होने वाली इस मुलाकात के दौरान मुख्यमंत्री के साथ नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव सहित विभिन्न दलों के प्रतिनिधि भी रहेंगे.
जाति जनगणना पर PM मोदी से मिलने से पहले कोई नई बात नहीं करेंगे नीतीश
बता दें 30 जुलाई को बिहार में विपक्ष के नेताओं ने तेजस्वी प्रसाद यादव के नेतृत्व में सीएम नीतीश से मुलाकात की थी. इस मुलाकात में विपक्ष ने सीएम नीतीश ने जातीय जनगणना को लेकर केंद्र सरकार को पत्र लिखने का आग्रह किया था. हालांकि इस मुलाकात के बाद सीएम नीतीश ने विपक्ष के ये आश्वासन भी दिया था कि अगर केंद्र सरकार जातिगत जनगणना नहीं कराती है बिहार में जातिगत जनगणना के दरवाजे हमेशा खुले रहेंगे.
अन्य खबरें
भूमि विवादों का होगा स्पीड ट्रायल, राजस्व विभाग तैयार कर रहा मामलों की सूची
बिहार पंचायत चुनाव लड़ने वालों की मिली राहत, 2 से अधिक बच्चे वाले भी लड़ सकेंगे इलेक्शन
फर्जी कागजात पर जमानत केस में CBI कोर्ट ने 2 वकील समेत 4 को सुनाई 3 साल की सजा