जाति जनगणना पर PM मोदी से मिलने से पहले कोई नई बात नहीं करेंगे नीतीश

Smart News Team, Last updated: Mon, 16th Aug 2021, 4:25 PM IST
  • जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने जनता दरबार में मीडिया से बात करते हुए बताया कि प्रधानमंत्री मोदी की तरफ से उन्हें जवाब आया है. सीएम नीतीश ने इसी के साथ कहा कि जबतक पीएम से मुलाकात नहीं होती वह इस संबंध में कोई नई बात नहीं करेंगे. 
सीएम नीतीश कुमार ने बताया प्रधानमंत्री को उनकी जातीय जनगणना कराने की मांग का पत्र मिल गया है.

पटना. बिहार मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने सोमवार को जनता दरबार में मीडिया से बात करते हुए बताया कि उनके द्वारा लिखा पत्र पीएओ पहुंच गया है. नीतीश कुमार ने इसी के साथ कहा कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने पत्र का जवाब भी दिया है. सीएम नीतीश ने कहा कि पीएम ने जवाब में लिखा है कि आपका पत्र मिला है. नीतीश कुमार ने मीडिया से बात करते हुए कहा कि उन्हें उम्मीद है कि पीएम मोदी उचित समय देखकर मिलने का समय देंगे. उसके बाद वह प्रधानमंत्री मोदी के सामने अपनी बात रखेंगे.

सीएम नीतीश कुमार ने सोमवार को कहा जब तक प्रधानमंत्री से मुलाकात नहीं होती तब तक वह इस संबंध में कोई नई बात नहीं करेंगे. नीतीश कुमार ने कहा कि पीएम ने उनके पत्र को अस्वीकार नहीं किया है. बता दें कि अगस्त के पहले हफ्ते में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने प्रधानमंत्री को पत्र लिखकर जातीय जनगणना कराने की मांग की थी. सीएम नीतीश ने ओबीसी बिल पर कहा कि राज्यों को लिस्ट तैयार करने का अधिकार देकर केंद्र सरकार ने अच्छा कदम उठाया है. ये अधिकार राज्यों के पास पहले से था लेकिन सुप्रीम कोर्ट के आदेश के बाद इसपर फिर से निर्णय लेना पड़ा है. 

बिहार में खुलेंगे 3 नए कृषि कॉलेज, कृषि संबंधी सुविधाओं पर खर्च होंगे दो हजार करोड़

नीतीश कुमार ने जनता दरबार में मीडिया से बात करते हुए जदयू में नेताओं के शक्ति प्रदर्शन के सवाल पर कहा कि ऐसा कुछ नहीं है. पार्टी में कोई मतभेद नहीं है. कोई राष्ट्रीय अध्यक्ष बनता है तो उनका स्वागत हुआ, वहीं कोई केंद्रीय मंत्री बने तो उनका भी स्वागत लोग कर रहे हैं. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें