एक्शन मोड में नीतीश कुमार, शराबबंदी को सफल बनाने को 15 दिसंबर से करेंगे बिहार यात्रा
- बिहार सीएम नीतीश कुमार 15 दिसंबर के बाद बिहार यात्रा पर निकल सकते हैं. शराबबंदी को सफल बनाने के लिए नीतीश कुमार हर जिले का दौरा करेंगे. इस दौरान वे महिलाओं से शराबबंदी पर उनकी राय मांगेंगे साथ ही उन्हें जागरूक करेंगे. हाल ही में विधानसभा सत्र के बीच विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिली थी. वहीं पिछले कुछ दिनों में राज्य में जहरीली शराब पीने से 70 लोगों की मौत हो चुकी है. इन मामलों के कारण विपक्ष नीतीश सरकार पर हमलावर हैं.

पटना: मुख्यमंत्री नीतीश कुमार बिहार पंचायत चुनाव के बाद शराबबंदी को सफल बनाने के लिए बिहार का दौरा करेंगे. सीएम नीतीश कुमार 15 दिसंबर के बाद राज्य के सभी जिलों की यात्रा करेंगे. इस दौरान वे महिलाओं से शराबबंदी पर उनकी राय मांगेंगे साथ ही उन्हें जागरूक करेंगे. बताया जा रहा है कि इस दौरान सरकार की योजनाओं और शराबबंदी की समीक्षा भी करेंगे. सीएम ने यात्रा की जानकारी मंगलवार को बिहार विधानसभा के कक्ष में एक अनोपचारिक बातचीत के दौरान दी. वहीं इस यात्रा की विस्तृत जानकारी अभी सामने नहीं आई है.
विधायक अपने क्षेत्र का भ्रमण करें
वहीं बैठक के दौरान सीएम नीतीश कुमार ने सभी विधायकों को अपने क्षेत्र में नियमित भ्रमण करने को कहा. सीएम ने कहा कि सभी विधायक अपने क्षेत्र का भ्रमण करें और राज्य सरकार की योजनाओं व विकास कार्यों पर लोगों से बात करें और उनका फीडबैक लें. उन्होंने कहा कि राज्य का विकास और लोगों की सेवा हमारी सरकार का संकल्प है. जब से काम करने का मौका मिला, हमलोगों की सेवा कर रहे हैं.
सरकार की नाक के नीचे दारू पार्टी! बिहार विधानसभा परिसर में मिली शराब की बोतलें, पहुंचे तेजस्वी
शराबबंदी का उल्लंघन करने पर हर हाल में होगी कार्रवाई करेगी
सीएम नीतीश कुमार ने कहा कि शराबबंदी एक सामाजिक सरोकार का विषय है. इसका समाज में काफी सकारात्मक प्रभाव है. राज्य सरकार पूरे तौर पर इसे सफल बनाने को लेकर काम कर रही है. आप सब भी इसको लेकर सचेत और सतर्क रहें. शराबबंदी का उल्लंघन करने वालों पर सरकार हर हाल में कानूनी कार्रवाई करेगी.
जहरीला शराब से 70 मौत, विधानसभा परिसर में मिली शराब की बोतल
मालूम हो कि मंगलवार को विधानसभा सत्र के बीच विधानसभा परिसर में शराब की बोतलें मिली थी. चालू सत्र के बीच पार्किंग में शराब की बोतलें मिलने से विपक्ष हमलावर हैं. वहीं बिहार में जहरीली शराब से 70 से ज्यादा मौत हो चुकी है. जिसके कारण नीतीश सरकार को अपने सहयोगी दल बीजेपी की भी आलोचना का सामना करना पड़ा रहा है. बता दें कि पिछले दिनों राज्य सरकार ने पुलिसवालों और सरकारी नौकरी वालों को शराब ना पीने की शपथ दिलाई थी. इसके बावजूद भी सरकार के नाक के नीचे शराब बिक रही है और लोग सेवन कर रहे हैं. यही कारण है कि हाल में कई मामलों ने शराबबंदी को विपल कर दिया. हालांकि अब नीतीश कुमार एक्शन मोड में आ गए हैं. 15 दिसम्बर के बाद शराबबंदी को सफल बनाने के लिए नीतीश कुमार बिहार का दौरा करेंगे.
अन्य खबरें
नीतीश सरकार बिहार में जल्द करेगी सवा लाख शिक्षकों की बहाली, जानें फुल डिटेल्स
बिहार: डीएम, SSP की चेतावनी, एक हफ्ते में करें जब्त शराब नष्ट नहीं तो होगी कार्रवाई
यूपी, बिहार समेत इन रूटों पर चलने वाली 20 ट्रेनें कैंसल, जानिए वजह