जातीय जनगणना को लेकर PM मोदी से बात करेंगे बिहार CM नीतीश कुमार, मांगा समय
- केंद्र सरकार की होने वाली जनगणना को लेकर बिहार में पक्ष और विपक्ष की एक राय है कि इस बार जातीय जनगणना हो. इसे लेकर बिहार की राजनीति से रोज कोई न कोई बयाने आते हैं. इसी बीच बिहार के सीएम नीतीश कुमार ने पीएम नरेंद्र मोदी को एक पत्र लिख कर उनसे मिलने के लिए समय मांगा है.
पटना. बिहार में राजनीतिक माहौल में एक अलग चर्चा चल रही है कि 2021 की जनगणना में जातियों की गिनती हो. इस जातीय जनगणना की मांग विपक्ष ने संसद में भी उठाई थी और फिर एनडीए सरकार का नेतृत्व कर रहे सीएम नीतीश भी यही चाहते हैं कि 2021 की जनगणना में जातियों की गिनती हो. अब नीतीश कुमार ने इस जातीय जनगणना को लेकर मीडिया से बात करते हुए कहा है कि हमने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को इस बारे में पत्र लिख दिया है.
इस पत्र में साल 2021 की जनगणना में जातियों की गिनती को लेकर मुद्दा उठाया है हमने उनसे मिलने का समय मांगा है. पीएम मोदी की तरफ से जब समय मिलेगा तो हम उनसे मिलेंगे. इस समय पर सीएम नीतीश प्रदेश में बाढ़ प्रभावित इलाकों का हवाई सर्वेक्षण कर रहे हैं. इस दौरान सीएम नीतीश ने पत्रकारों से बात करते हुए जातीय जनगणना के मुद्दों पर भी बात करते हुए यह बात कही.
कुछ दिन पहले कुछ दिन पहले आरजेडी नेता तेजस्वी यादव की अगुवाई में विपक्षी दलों के विधायकों ने नीतीश कुमार को जातीय जनगणना के मुद्दे को लेकर एक पत्र भी सौंपा था. आरजेडी नेताओं से मिलने के बाद सीएम नीतीश ने भरोसा दिया था कि वो पीएम मोदी से मुलाकात का समय मांगेंगे.
केंद्र ना माने तो बिहार सरकार के पैसे से जाति जनगणना कराएं नीतीश: तेजस्वी यादव
हाल ही में राजद नेता तेजस्वी यादव ने कहा था कि अगर केंद्र की सरकार नहीं मानती हैं तो नीतीश कुमार बिहार में राज्य सरकार के खर्च पर जातियों की जनगणना करा दे. इसके बाद सीएम नीतीश कुमार ने भी कहा था राज्य सरकार के खर्च से जातीय जनगणना कराने का ऑप्शन हमेशा खुला रहेगा.
अन्य खबरें
बिहार अनलॉक: अभी नहीं खुलेंगे सिनेमा हॉल, जानिए क्या खुला, क्या रहेगा बंद
Oil India Recruitment: ऑयल इंडिया ने 235 पर निकाली बंपर भर्ती, जानें फुल डिटेल्स
नीतीश का बिहार कर्मचारियों को तोहफा, इस दिन से मिलेगा बढ़ा हुआ डीए महंगाई भत्ता
Patna: मेजर खराबी के कारण ऑनलाइन बिजली बिलिंग ठप, काउंटर पर बिल होंगे जमा