CM नीतीश, डिप्टी सीएम तारकिशोर, रेणु समेत 14 मंत्रियों ने शपथ ली

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों के बाद सीएम नीतीश कुमार ने 7वीं बार बिहार के मुख्यमंत्री पद की शपथ ली. राज्यपाल फागू चौहान ने नीतीश कुमार को सीएम, तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी को डिप्टी सीएम पद की शपथ दिलाई. नीतीश के अलावा कुल 14 मंत्रियों ने सोमवार को शपथ ली है. राज्य में कुल 36 मंत्री बन सकते हैं. अब सबकी नजर नीतीश कैबिनेट के अगले विस्तार पर टिकी होगी जिसमें मंत्रियों के बाकी पद भरे जाएंगे.
नीतीश के शपथ ग्रहण में गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा समेत अन्य नेता शामिल हुए. विपक्षी आरजेडी ने शपथ ग्रहण का बहिष्कार कर रखा था. नीतीश के साथ आज शपथ लिए नेताओं में बीजेपी और जेडीयू के अलावा हम के नेता जीतनराम मांझी के बेटे संतोष सुमन और वीआईपी पार्टी के नेता मुकेश सहनी भी शामिल हैं.
नीतीश सरकार के पुराने मंत्रियों में नंद किशोर यादव, प्रेम कुमार, नीरज कुमार, संजय झा जैसे नेता इस बार मंत्री नहीं बनाए गए हैं. नंद किशोर यादव के बारे में चर्चा है कि उन्हें विधानसभा का स्पीकर बनाया जा रहा है. पिछली विधानसभा के अध्यक्ष विजय चौधरी इस बार नीतीश कैबिनेट में मंत्री बनाए गए हैं.
रामसूरत राय ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है
रामसूरत राय ने मंत्री पद की शपथ ग्रहण की है. औराई से BJP की टिकट पर जीत हासिल की है.
जिवेश मिश्र ने मंत्री पद की शपथ ली
दरभंगा के जाले सीट से जीते जिवेश मिश्र ने मंत्री पद की शपथ ली. काफी चर्चित नेता हैं, मंत्री पद पर पहली बार शपथ ले रहे हैं. जिवेश मिश्र ने मैथिली में शपथ ली.
रामप्रीत पासवान ने मैथली में शपथ ग्रहण की है
रामप्रीत पासवान ने मैथिली में मंत्री पद की शपथ ली. मधुबनी जिले से जीतकर आए रामप्रीत पहली बार मंत्री बने हैं.
अमरेंदर प्रताप सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली
अमरेंदर प्रताप सिंह ने मंत्री पद की शपथ ली. आरा की सीट पर माले को हराकर BJP को जीत दिलाई है. पहले डिप्टी स्पीकर भी रह चुके हैं.
मंगल पांडे ने मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ ली
मंगल पांडे ने मंत्री पद की गोपनीयता की शपथ ली. पांडे बीजेपी के बड़े नेता हैं और पहले स्वास्थ्य मंत्री रहे हैं.
VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी ने मंत्री पद की शपथ ली
VIP सुप्रीमो मुकेश साहनी ने मंत्री पद की शपथ ली. चुनाव से पहले ही महागठबंधन से एनडीए में आए हैं. चुनाव में हार गए थे लेकिन MLC बनाए जाएंगे.
मांझी के बेटे संतोष सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली
जीतनराम मांझी के बेटे संतोष कुमार सुमन ने मंत्री पद की शपथ ली. वो MLC हैं.
शीला मंडल मंत्री पद की शपथ ली
शीला मंडल ने मंत्री पद की शपथ ली है. पहली बार चुनाव लड़ा और जीत गई. अब सरकार में मंत्री हैं.
मेवालाल चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ
मेवालाल चौधरी ने ली मंत्री पद की शपथ ली. JDU के नेता हैं.
अशोक चौधरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली
अशोक चौधरी ने भी मंत्री पद की शपथ ली है. JDU में दलित चेहरा हैं.
विजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली
JDU के वरिष्ठ नेता विजेंद्र यादव ने मंत्री पद की शपथ ली. सरकार में पहले भी मंत्री थे.
विजय चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली
विजय चौधरी ने मंत्री पद की शपथ ली. विधानसभा स्पीकर थे. इस बार फिर नीतीश सरकार में मंत्री बन गए हैं. जेडीयू के बड़े नेता हैं.
रेणु देवी ने ली डिप्टी सीएम पद की शपथ
बीजेपी की नेता रेणु देवी ने डिप्टी सीए पद की शपथ ली. बेतिया से चौथी बार जीती हैं. सरकार में नंबर तीन का दर्जा मिला है.
तारकिशोर प्रसाद बने डिप्टी सीएम, नीतीश सरकार में नंबर 2 का रुतबा
तारकिशोर प्रसाद मंच ने डिप्टी पद की शपथ ली. सीएम नीतीश कुमार के बाद दूसरे नंबर पर तारकिशोर प्रसाद ने शपथ लिया है जिससे साफ हो गया है कि सरकार में नंबर 2 का रुतबा तारकिशोर प्रसाद का होगा. पहले ये दर्जा सुशील मोदी का था जिन्हें इस बार बाहर रखा गया है.
नीतीश कुमार ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली
नीतीश कुमार ने सातवीं बार मुख्यमंत्री पद की शपथ ली.
नीतीश कुमार मंच पर पहुंच चुके हैं
नीतीश कुमार शपथ ग्रहण के लेने के लिए मंच पर पहुंच चुके हैं.
राज्यपाल राजभवन में पहुंचे
राज्यपाल राजभवन में पहुंचे चुके हैं. इस समय वो मंच पर है और कुछ ही समय में शपथ ग्रहण शुरु हो जाएगा.
शपथ ग्रहण समारोह में पंहुचे गृहमंत्री अमित शाह, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा
गृहमंत्री अमित शाह, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा शपथ ग्रहण समारोह में पंहुचे और नीतीश कुमार से मिेले.
गृहमंत्री अमित शाह, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी ऑफिस से निकले
गृहमंत्री अमित शाह, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा पार्टी ऑफिस से निकले गए हैं अब वो राजभवन के लिए रवाना हो गए हैं
जीतनराम मांझी के बेटे बोले - पिता से बड़ी लकीर खींचने का होगा प्रयास…
शपथ ग्रहण समारोह से पहले बोले जीतनराम मांझी के बेटे संतोष मांझी ने कहा है कि मेरा कोशिश होगी कि अपने पिता से बड़ी लकीर खींच सकूं.
सुशील कुमार मोदी नहीं पहुंचे गृहमंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी से मिलने
सुशील कुमार मोदी गृहमंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा से मिलने नहीं पहुंचे हैं. बताया जा रहा है कि सुशील कुमार डिप्टी सीएम नहीं बनाए जाने से नाराज हैं.
गृहमंत्री अमित शाह, BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा पहुंचे
गृहमंत्री अमित शाह और BJP अध्यक्ष जेपी नड्डा बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के शपथ ग्रहण समारोह के लिए पटना पहुंचे चुके हैं. अभी थोड़ी देर में राजभवन पहुंचेंगे.
40 सीटों के बावजूद नीतीश सीएम पद की कैसे शपथ ले रहे हैं: मनोज झा
नीतीश कुमार जी आज 7वीं बार शपथ लेंगे। लेकिन बिहार ने नीतीश जी को बिल्कुल खारिज कर दिया है उन्हें सिर्फ 40 सीट मिला है। इसके बावजूद उनका ज़मीर कैसे गवारा कर रहा कि वो फिर से शपथ ले रहे हैं। वो आज शपथ ले रहे हैं लेकिन कल से सवाल उठेंगे नौकरी, समान काम समान वेतन: मनोज झा, RJD pic.twitter.com/6OpVKkhTeW
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 16, 2020
RJD नेता मनोज झा ने कहा कि नीतीश कुमार जी आज 7वीं बार शपथ लेंगे. लेकिन बिहार ने नीतीश जी को बिल्कुल खारिज कर दिया है उन्हें सिर्फ 40 सीट मिला है. इसके बावजूद उनका जमीर कैसे गवारा कर रहा कि वो फिर से शपथ ले रहे हैं. वो आज शपथ ले रहे हैं लेकिन कल से सवाल उठेंगे नौकरी, समान काम समान वेतन.
राजद ने शपथ ग्रहण समारोह का बायकॉट किया
राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है। बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है। जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया। बिहार के बेरोजगारों,किसानो,संविदाकर्मियों, नियोजित शिक्षकों से पूछे कि उनपर क्या गुजर रही है।NDA के फर्ज़ीवाड़े से जनता आक्रोशित है। हम जनप्रतिनिधि है और जनता के साथ खड़े है
— Rashtriya Janata Dal (@RJDforIndia) November 16, 2020
राजद ने शपथ ग्रहण समारोह का बायकॉट किया. आरजेडी ने ट्वीट कर कहा कि राजद शपथ ग्रहण का बायकॉट करती है. बदलाव का जनादेश NDA के विरुद्ध है. जनादेश को 'शासनादेश' से बदल दिया गया.
जीतन राम मांझी डॉ. संतोष सुमन मंत्री पद की शपथ लेंगे
हम पार्टी के प्रमुख जीतन राम मांझी के बेटे एमएलसी डॉ. संतोष सुमन मंत्री पद की शपथ लेंगे.
VIP से मुकेश सहनी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं
वीआईपी पार्टी से मुकेश सहनी मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं.
तेजस्वी नीतीश की शपथ ग्रहण समारोह में नहीं होंगे शामिल
Rashtriya Janata Dal leader Tejashwi Yadav will not attend the oath-taking ceremony of Bihar CM designate Nitish Kumar to be held in Patna today.
— ANI (@ANI) November 16, 2020
(file pic) pic.twitter.com/R66n7qa3kb
राजद नेता तेजस्वी यादव आज नीतीश कुमार की सीएम पद की शपथ ग्रहण समारोह में नहीं शामिल होंगे.
रेणु देवी ने कहा- कार्यकर्ता के लिए बड़ी जिम्मेदारी
It is a big responsibility. If people have elected us and trusted the NDA, we will work to meet their expectations: BJP leader Renu Devi on being asked if she will take oath as Deputy CM of #Bihar later today https://t.co/ieesCGyLMI pic.twitter.com/CSVFa6p7XV
— ANI (@ANI) November 16, 2020
बीजेपी नेता रेणु देवी ने डिप्टी सीएम बनाए जाने को लेकर अटकलों के बीच में कहा कि यह एक कार्यकर्ता के लिए बहुत बड़ी जिम्मेदारी है. जनता ने हम पर जो विश्वास किया है हमारी कोशिश है कि उस पर खरा उतरें.
भविष्य में होगा मंत्रिमंडल का विस्तार
आज सीएम समेत 14 मंत्रियों को शपथ दिलाने के बाद निकट भविष्य में मंत्रिमंडल का किए जाने की संभावना जताई जा रही है. बीजेपी को 20-21 मंत्री पद मिल सकते हैं और जदयू को सीएम समेत 13-14 मंत्री मिलेंगे.
तारकिशोर प्रसाद और रेणु देवी डिप्टी सीएम के पद की शपथ ले सकते हैं
There are indications that Renu ji (BJP leader Renu Devi) and I will take oath as Deputy Chief Ministers of #Bihar: Bharatiya Janata Party leader Tarkishore Prasad pic.twitter.com/f8VWuqxzuC
— ANI (@ANI) November 16, 2020
बीजेपी नेता तारकिशोर प्रसाद ने न्यूज एजेंसी ANI से कहा कि ऐसे संकेत हैं कि रेणु जी और मैं बिहार के डिप्टी सीएम के रूप में शपथ लेंगे.
जेपी नड्डा नीतीश कुमार की शपथ समारोह में शामिल होंगे
बीजेपी के राष्ट्रीय अध्यक्ष जेपी नड्डा आज शाम साढ़े चार बजे नीतीश कुमार की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
अमित शाह शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे
Union Home Minister and BJP leader Amit Shah will also attend the oath-taking ceremony of Bihar Chief Minister-designate Nitish Kumar in Patna today.
— ANI (@ANI) November 16, 2020
(file pic) https://t.co/yUbs8KKW8S pic.twitter.com/FjsRmL3ErB
केंद्रीय गृहमंत्री व बीजेपी नेता अमित शाह आज शाम साढ़े चार नीतीश कुमार की शपथ ग्रहण समारोह में शामिल होंगे.
नीतीश के साथ 15 विधायक ले सकते हैं मंत्री पद की शपथ
नीतीश कुमार सीएम पद की शपथ लेंगे और 15 विधायक मंत्री पद की शपथ ले सकते हैं. आज शाम साढ़े चार बजे राज्यपाल फागू चौहान द्वारा इन्हें सीएम पद की शपथ दिलाए जाने की संभावना है. 6 जदयू, 6 बीजेपी और एक-एक हम और वीआईपी से मंत्री बन सकते हैं.
नीतीश कुमार आज साढ़े चार बजे सीएम पद की शपथ लेंगे
नीतीश कुमार आज साढ़े चार बजे राजभवन के राजेन्द्र मंडप में सीएम पद की शपथ लेंगे.
अन्य खबरें
16 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
नीतीश कैबिनेट का शपथ कल, सरकार बनाने का दावा करने राजभवन गए
14 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
13 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल