लालू के टिकट बेचने या पैसे पर काम करने के आरोप पर कांग्रेस बोली- सुशील मोदी की हैसियत नहीं

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Tue, 21st Sep 2021, 6:13 PM IST
  • आरजेडी अध्यक्ष लालू यादव पर पैसे लेकर टिकट देने, मंत्री बनाने या किसी तरह का काम करवाने के बीजेपी नेता सुशील मोदी के आरोप पर बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदनमोहन झा ने कहा कि आरोप लगाने वालों की उतनी हैसियत नहीं है. झा ने साथ ये भी कहा कि चुनाव में मैं कभी RJD ऑफिस नहीं गया हूं.
बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदनमोहन झा ने लालू यादव पर लगाए आरोप की दी सफाई

पटना. बिहार कांग्रेस प्रदेश अध्यक्ष मदनमोहन झा ने आरजेडी पर लगाए गए पैसे लेकर टिकट देना, मंत्री बनाना वाले आरोप की सफाई दी. प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष ने सफाई देते हुए कहा चुनाव में मैं कभी राजद ऑफिस नहीं गया हूं. इसके साथ ही उन्होंने आरोप लगाने वालों को निशाने पर लेते हुए कहा कि आरजेडी पर आरोप लगाने वालों की उतनी हैसियत नहीं है. 

आपको बता दें कि हाल ही में बिहार के पूर्व उपमुख्यमंत्री और बीजेपी के वरिष्ठ नेता सुशील मोदी ने लालू प्रासाद यादव पर हमला बोला था. उन्हीने लालू यादव पर तंज कसते हुए कहा कि उनके बिना तेज प्रताप और तेजस्वी की कोई औकात नहीं है. इसके साथ ही सुशील मोदी ने आरजेडी पर यह भी आरोप लगाया कि पैसे लेकर टिकट देना, मंत्री बनाना, किसी तरह का काम करवाना ये राजद की संस्कृति का हिस्सा है. 

लालू प्रसाद के बिना तेज प्रताप और तेजस्वी की कोई औकात नहीं है- सुशील मोदी

इतना ही नहीं सुशील मोदी ने यह भी आरोप लगाया कि बक्सर और भागलपुर में कुछ लोगों से पैसे लेकर भी उन्हें टिकट नहीं दिया गया. जिसकी शिकायत उन्होंने मुझसे किया है. इसके साथ ही उन्होंने आगे कहा था कि तेजस्वी भी लालू यादव की तरह पैसे लेकर काम करने का कार्य कर रहे है. पैसे लेकर कार्य करने का काम लालू यादव के परिवार काम है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें