बिहार कांग्रेस अध्यक्ष मदन मोहन झा बोले- कन्हैया कुमार के पार्टी में आने से...

Haimendra Singh, Last updated: Wed, 29th Sep 2021, 3:38 PM IST
  • भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी को छोड़कर कांग्रेस में शामिल हुए कन्हैया कुमार का बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने स्वागत किया है. उन्होंने कहा है कि कन्हैया के आने से पार्टी को फायदा होगा.
बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा.( फाइल फोटो )

पटना. बिहार कांग्रेस के अध्यक्ष मदन मोहन झा ने CPI के पूर्व नेता कन्हैया कुमार(Kanhaiya Kumar) के कांग्रेस में शामिल होने पर बधाई दी है. मोहन झा ने कहा, कि कन्हैया के कांग्रेस पार्टी में आने से पार्टी को फायदा होगा. उन्होंने कहा, कि पार्टी के वरिष्ठ सदस्य तय करेंगे कि पार्टी में कन्हैया कुमार की क्या भूमिका होगी. कल दिल्ली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कन्हैया कुमार और जिनेश मेवाणी को कांग्रेस पार्टी की सदस्यता ग्रहण कराई थी.

कन्हैया कुमार और नवजोत सिंह सिद्धू के सवालों पर पत्रकारों को जवाब देते हुए मोहन झा ने कहा, कन्हैया के कांग्रेस में आगमन से उम्मीद की जा रही है कि पार्टी उन्हें जो कार्य देगी वह उसपर खरा उतरने की कोशिश करेंगे. वहीं सिद्धू के सवाल पर झा ने कहा, कि दोनों ही नेताओं कल्चर और कार्य करने का तरीका अलग-अलग है.  दोनों के कार्य में काफी विभिन्नताएं हैं.

कम्युनिस्ट पार्टी छोड़कर कांग्रेस में क्यों शामिल हुए कन्हैया, उनका पूरा भाषण पढ़िए, वीडियो देखिए

कन्हैया कुमार को नहीं जानने के सवाल पर मदन मोहन झा ने कहा जरूरी नहीं कि सब लोग सब को जानतो हो. वहीं पार्टी में भूमिका पर झा ने कहा कि पार्टी के आलाकमान ही तय करेगा कि उनकी भूमिका क्या होगी. 28 सितंबर को कन्हैया कुमार ने सीपीआई का दामन छोड़कर कांग्रेस का हाथ थाम मिला था. कन्हैया कुमार जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय के छात्र अध्यक्ष भी रह चुके हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें