बिहार में लोग अब घर बैठे बनाएंगे अपना बिजली बिल, ये है पूरी प्रक्रिया
- बिहार की बिजली कंपनियों ने अब सेल्फ मीटर रीडिंग के लिए ऐसा मोबाईल एप्लीकेशन तैयार किया है. जिससे उपभोक्ता खुद से अपना बिल तैयार कर सकते हैं. देश के अलग-अलग राज्यों की तरह अब बिहार में भी स्वत: बिल जेनरेट करने की सुविधा उपलब्ध होगी

पटना: बिहार में अगर बिजली सप्लाई कंपनी आपको मीटर रीडिंग देने में देरी करती है और आप दो या दिन महीने के मोटे बिल से परेशान हैं तो अब आपको चिंता करने की जरूरत नहीं है. बिजली कंपनी ने अब सेल्फ मीटर रीडिंग के लिए ऐसा मोबाईल एप्लीकेशन तैयार किया है. जिससे उपभोक्ता खुद से अपना बिल तैयार कर सकते हैं. देश के अलग-अलग राज्यों की तरह अब बिहार में भी स्वत: बिल जेनरेट करने की सुविधा उपलब्ध होगी. फिलहाल पटना के शहरी क्षेत्र पेसू में इस सुविधा का ट्रायल चल रहा है. अगले महीने से इसे पूरे बिहार में लागू करने की योजना है. इस मोबाइल एप का नाम सुविधा एप है.
कंपनी अधिकारियों के मुताबिक मोबाइल एप से उपभोक्ताओं को अभी कई तरह की सुविधाएं मिल रही हैं. इस मोबाइल एप से नए कनेक्शन से लेकर लोड बढ़ाने सहित अन्य सेवाओं का लाभ मिल रहा है. इसी कड़ी में सुविधा मोबाइल एप में और फीचर जोड़े जा रहे हैं. इस मोबाइल एप से उपभोगता खुद से अपने मीटर की रीडिंग लेकर बिल तैयार कर उसका भुगतान कर सकते हैं. इस एप के माध्यम से वही उपभोक्ता बिजली बिल तैयार कर सकते हैं जिन्हें पिछले 45 दिनों से बिजली बिल नहीं मिला हो. इससे कम अवधि में उपभोकता अपना बिल नहीं बना सकते हैं.
बिहार में बंपर नौकरियां, विश्वविद्यालयों और कॉलेजों में रिक्त पदों पर जल्द भर्ती
कैसे बनाए अपना मीटर रीडिंग लेकर बिल
उपभोकता को पहले अपने मोबाईल में सुविधा एप डाउनलोड करना होगा. इस एप में स्वत: बिल तैयार करने का ऑप्शन उपलब्ध होगा. उपभोकता को वहां अपना कनेक्शन नंबर, मोबाइल नंबर सहित अन्य जानकारी देनी होगी. इसके बाद बिजली मीटर की तस्वीर खींचकर मोबाइल के माध्यम से एप पर अपलोड करना होगा.
बिहार पंचायत चुनाव: मुखिया समेत कई को रिमाइंडर, 31 मार्च तक दें संपत्ति ब्यौरा
उसके बाद कंपनी अधिकतम दो दिनों के भीतर यह छानबीन कर लेगी कि उपभोक्ता को पिछले 45 दिनों से बिजली बिल मिला है या नहीं. इसकी पुष्टि होते ही कंपनी उपभोक्ता के रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर बिजली बिल भेज देगी.
अन्य खबरें
पटना को स्मार्ट बनाने के लिए निगम की नई कोशिश, घरों में लगाए जाएंगे QR कोड
बिहार में शनिवार को 104000 बूथों पर नए वोटरों ने डाउनलोड किया ई-ईपिक
धर्म गुरु ने की महिला कुक के साथ बलात्कार की कोशिश, पड़िता ने दर्ज कराया केस
मुकेश साहनी मामले पर तेजस्वी ने CM को घेरा, कहा सरकार को बने रहने का अधिकार नहीं