बिहार: कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 1 दिन में 13000 पॉजिटिव, पटना की हालत खराब

Smart News Team, Last updated: Thu, 29th Apr 2021, 7:04 PM IST
  • बिहार राज्य में गुरुवार को 13,089 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. इनमें पटना में सर्वाधिक 1128 नए संक्रमित मिले.
बिहार: कोरोना ने तोड़ा रिकॉर्ड, 1 दिन में 13000 पॉजिटिव, पटना की हालत खराब (फाइल फ़ोटो)

पटना: बिहार में कोरोना संक्रमण का फैलाव रुकने का नाम नहीं ले रहा है. गुरुवार को आए मेडिकल रिपोर्ट के मुताबिक एक दिन में 13 हजार से अधिक संक्रमित मिलें हैं. बिहार राज्य में गुरुवार को 13,089 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई. इनमें पटना में सर्वाधिक 1128 नए संक्रमित मिले. जबकि बेगूसराय में 666, गया में 1128, मुजफ्फरपुर में 478, नालन्दा में 509, पूर्णिया में 483 पश्चिमी चंपारण में 590 नए संक्रमितों की पहचान हुई. पिछले 24 घंटे में कुल 97,972 सैम्पल की जांच हुई. प्रदेश में अभी कुल 100861 संक्रमित हैं.

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक श्री मनोज कुमार ने बताया ऑनलाइन मीडिया से बातचीत में बताया कि 18 वर्ष से अधिक के व्यक्तियों का रजिस्ट्रेशन जारी रहेगा, लेकिन टीकाकरण के स्थल का चयन नही होने की वजह से एक मई से टीकाकरण शुरू नही हो सकेगा. उन्होंने बताया कि IGIMS पटना को डेडिकेटेड कोविड अस्पताल बनाया गया है और सभी बेड का उपयोग कोरोना मरीजों के ईलाज के लिए शुरू करने का निर्देश दिया गया है.

रेलवे ने निरस्त की 1 मई से बहाल होने जा रही महानंदा एक्सप्रेस, इस तारीख तक बंद

राज्य स्वास्थ्य समिति के कार्यपालक निदेशक श्री मनोज कुमार ने बताया कि ऑक्सीजन की मांग का पुनः आकलन करने और संशोधित मांग पत्र तैयार करने का निर्देश सभी मेडिकल कॉलेज अस्पतालों को दिया गया है. जैसे ही मांग पत्र शासन को मिलेगा हम बिना देर किए सभी अस्पतालों को ऑक्सीजन की सप्लाई सुनिश्चित करेंगे.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें