बिहार में कोरोना का हाहाकार, हालात का जायजा लेने पटना पहुंची केंद्र की टीम
- बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार की एक स्पेशल टीम राज्य के हालात का जायजा लेने पटना पहुंच चुकी है।

पटना. बिहार में कोरोना वायरस के बढ़ते संक्रमण को देखते हुए केंद्र सरकार की एक टीम हालात का जायजा लेने दिल्ली से पटना पहुंच चुकी है। केंद्र सरकार की टीम हालात का जायजा लेकर रविवार शाम को ही दिल्ली वापस लौट जाएगा।
तीन अधिकारियों की इस टीम का नेतत्व केंद्रीय स्वास्थ्य मंत्रालय के संयुक्त सचिव लव अग्रवाल कर रहे हैं जिनके साथ एम्स मेडिसन विभाग के एसोसिएट प्रोफेसर डॉ. नीरज निश्छल और नेशनल सेंटर फॉर डिजीज कंट्रोल के निदेशक डॉ. एसके सिंह भी शामिल है।
हाय री बेदर्द किस्मत: बेटी-दामाद और नाती को रिसीव करने गए थे, मगर लेकर लौटे शव
मालूम हो कि बिहार में कोरोना संक्रमण की रफ्तार तेजी के साथ बढ़ती जा रही है। शुरूआत में जहां प्रदेश में कोविड-19 की हालात संभली नजर आ रही थी अब 25 हजार मामलों के बाद चिंताजनक हो चुकी है।
कोरोना संकट में अच्छी खबर: पटना के 30 निजी अस्पतालों में भी होगा कोविड का इलाज
बिहार में बढ़ते मामलों को देखते हुए सीएम नीतीश कुमार ने पूरे राज्य में 16 जुलाई से 31 जुलाई तक लॉकडाउन जारी कर दिया है। इसी को देखते हुए केंद्रीय टीम राजधानी पटना पहुंची है। यहां टीम स्थिति का जायजा लेगी और वापस दिल्ली लौट जाएगी।
अन्य खबरें
पटना में हुई झमाझम बारिश, मौसम हुआ सुहाना, गर्मी से मिली राहत
कोरोना संकट में अच्छी खबर: पटना के 30 निजी अस्पतालों में भी होगा कोविड का इलाज
पटना में मास्क के बगैर निकले तो पुलिस छोड़ेगी नहीं, जुर्माना, वाहन जब्त और अरेस्ट
हाय री बेदर्द किस्मत: बेटी-दामाद और नाती को रिसीव करने गए थे, मगर लेकर लौटे शव