बिहार कोविड-19 अपडेट: पटना में नहीं थम रहा कोरोना, मुजफ्फरपुर में ये हैं हालात
- बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या 1,87,951 हो गई है. जिसमें से 1,75,109 लोग ने रिकवरी करते हुए करोना से जंग जीत ली है. अभी भी प्रदेश में 11,926 मामले एक्टिव हैं और 915 लोगों की मौत हो चुकी है.

पटना. कोरोना का संक्रामण प्रदेश में बढ़ता जा रहा है. रविवार के दिन बिहार में 1261 नए कोरोना संक्रमित मरीजों की पहचान की गई. इन नए कोरोना मामलों के साथ ही राज्य में कोरोना संक्रमितों की संख्या बढ़कर 1,87,951 हो गयी. पूरे प्रदेश में 1312 लोगों ने आज कोरोना संक्रामण से रिकवरी की. स्वास्थ्य विभाग की जानकारी के अनुसार पटना में सर्वाधिक 267 संक्रमित मामले मिले. इसी के साथ पटना में कुल संक्रमितों की संख्या 28,857 हो गई है.
बिहार में कुल संक्रमितों की संख्या 1,87,951 हो गई है. जिसमें से 1,75,109 लोग ने रिकवरी करते हुए करोना से जंग जीत ली है. अभी भी प्रदेश में 11,926 मामले एक्टिव हैं और 915 लोगों की मौत हो चुकी है. पूरे प्रदेश में लगभग 77 लाख लोगों का कोरोना संक्रामण टेस्ट किया जा चुका है.
बिहार चुनाव में डेढ़ लाख वाहनों की जरूरत, जुटाने में लगे अधिकारी
स्वास्थ्य विभाग ने अन्य जिलों के बारे में भी सूचना दी है. इसमें अररिया में 67, अरवल में 7, औरंगाबाद में 17, बाँका में 38, बेगूसराय में 21, भागलपुर में 30, भोजपुर में 18, बक्सर में 5, दरभंगा में 17, पूर्वी चंपारण में 52, गया में 17, गोपालगंज में 38, जमूई में 18, कैमूर में 7, जहानाबाद में 32, कटिहार में 22, खगड़िया में 10, किशनगंज में 27, लखीसराय में 31, मधेपुरा में 30, मधुबनी में 32, मुंगेर में 27, मुजफ्फरपुर में 64, नालन्दा में 34, नवादा में 16, पूर्णिया में 35, रोहतास में 59, सहरसा में 9, समस्तीपुर में 19, सारण में 49, शेखपुरा में 19, शिवहर में 8, सीतामढ़ी में 27, सीवान में 13, सुपौल में 23, वैशाली में 18, पश्चिमी चंपारण में 38 नए कोरोना संक्रमितों की पहचान हुई.
अन्य खबरें
पटना: गंडक ब्रिज की मरम्मत के चलते तीन दिनों तक यातायात प्रभावित रहेगा
पटना आज का राशिफल 4 अक्टूबर: मीन राशि के लोगों को होगा अपार लाभ
पटना में जल्द ही होगी मेट्रो रेल परियोजना के निर्माण कार्य की शुरुआत
पटना आज का राशिफल 3 अक्टूबर: तुला राशि वाले रखें अपनी सेहत का ध्यान