Bihar Corona Virus:पटना में पिछले 24 घंटे में 2116 नए केस, राज्य में 34084 सक्रिय मामले

Shubham Bajpai, Last updated: Sat, 15th Jan 2022, 8:00 AM IST
बिहार की राजधानी पटना में लगातार कोरोना वायरस के मरीजों की संख्या बढ़ती जा रही है. राजधानी पटना में पिछले 24 घंटे में 2116 मरीज मिले हैं. वहीं, राज्य में 6451 नए संक्रमित सामने आए हैं. राज्य में पिछले 24 घंटे में 1 लाख 82 हजार 538 लोगों की जांच की गई है.
पटना में पिछले 24 घंटे में मिले 2116 नए कोरोना केस, राज्य में 34084 सक्रिय मामले

पटना (वार्ता). बिहार में कोरोना के लगातार केस सामने आ रहे हैं. सबसे अधिक केस राजधानी पटना में मिल रहे हैं. जो शासन के लिए चिंता बढ़ा रहा है. पिछले 24 घंटे में राजधानी पटना में 2116 नए कोरोना संक्रमित मरीज मिले हैं. वहीं, राज्य में मरीजों की संख्या 6451 रही. इस आंकड़े के बाद बिहार में सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 34084 हो गई है.

खुशखबरी! 13000 पदों पर नियुक्ति के लिए 17 से 28 जनवरी के बीच शिक्षक भर्ती की काउंसिलिंग

स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि राज्य में पिछले चौबीस घंटे के दौरान एक लाख 82 हजार 538 सैंपल की जांच की गई, जिसमें 6451 लोगों के संक्रमित होने की पुष्टि हुई है. पटना जिले में सबसे अधिक 2116 संक्रमित मिले हैं . इसके बाद मुजफ्फरपुर में 427, मुंगेर में 298 बेगूसराय में 258, भागलपुर में 229, समस्तीपुर में 228 पूर्णिया में 199 और दरभंगा में 197 नए संक्रमित की पहचान हुई है .

वहीं, इस दौरान 3829 संक्रमित स्वस्थ हुए हैं. इस तरह राज्य में संक्रमितों के स्वस्थ होने की दर 94.04 प्रतिशत है . राज्य में कोरोना के सक्रिय मामलों की संख्या अब बढ़कर 34084 हो गई है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें