Bihar Corona Virus: पिछले 24 घंटे में मिले 4063 नए मामले, 11 की मौत

Shubham Bajpai, Last updated: Thu, 20th Jan 2022, 8:01 AM IST
बिहार में कोरोना वायरस के मामलों में लगातार तेजी बनी हुई है. राज्य में पिछले 24 घंटे में 4063 नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या 11 हो गई है. राज्य में सक्रिय मामलों की संख्या 30481 हो गई है.
Bihar Corona Virus: पिछले 24 घंटे में मिले 4063 नए मामले, 11 की मौत (फाइल फोटो) 

पटना (भाषा).बिहार में कोरोना की तीसरी लहर का प्रकोप बढ़ता जा रहा है. राज्य में हर दिन हजारों की संख्या में नए कोविड 19 केस सामने आ रहे हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या में भी रिकॉर्ड वृद्धि हो रही है. बिहार में पिछले 24 घंटेमें 4063 कोरोना वायरस के नए मामले सामने आए हैं. वहीं, मरने वालों की संख्या 11 रही. इन नए मामलों के साथ राज्य में सक्रिय मामले 30481 हो गए हैं. राज्य में सबसे अधिक मामले राजधानी पटना में सामने आए हैं.

पटना, मुजफ्फपुर समेत कई जिलों का तापमान 10 डिग्री से नीचे गिरा, जानें कल कैसा रहेगा मौसम

राज्य के स्वास्थ्य विभाग से बुधवार को प्राप्त जानकारी के मुताबिक, पिछले 24 घंटों के दौरान प्रदेश में जिन 11 और लोगों की कोरोना वायरस के कारण मौत हुई है, उनमें भागलपुर में तीन तथा कटिहार, किशनगंज, मुजफ्फरपुर, नवादा, पटना, पूर्णिया, सारण एवं सिवान का एक-एक व्यक्ति शामिल है.

प्रदेश में पिछले 24 घंटों के दौरान कोरोना वायरस के 4,063 नए मामले सामने आए, जिनमें से सबसे अधिक 999 मामले पटना में सामने आए हैं. बिहार में वर्तमान में उपचाराधीन मरीजों की संख्या 30,481 है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें