कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव और उनके समर्थकों पर मारपीट का आरोप, पटना में FIR
- पटना के नौबतपुर थाने के नगवां निवासी सुधीर कुमार ने बिक्रम कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव समेत उनके समर्थकों पर मारपीट करने का गंभीर आरोप लगाया है. युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

पटना. बिक्रम कांग्रेस विधायक सिद्धार्थ सौरव और उनके समर्थकों पर मारपीट का मामला दर्ज हुआ है. नौबतपुर थाने के नगवां निवासी सुधीर कुमार ने विधायक समेत उनके समर्थकों पर मारपीट करने और लोहे की रॉड से हमला करने का गंभीर आरोप लगाया है. युवक की शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. घटना पटना के बिहटा इलाके के नौबतपुर के नगवां स्थिति प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय की बताई जा रही है.
पुलिस शिकायत में युवक ने बताया कि वह सोमवार को प्रोजेक्ट कन्या उच्च विद्यालय में अपने भाई ओंकारनाथ से मिलने गया था. उसका भाई स्कूल में लिपिक के पद पर कार्यरत हैं. उसने बताया कि विद्यालय में कमेटी का चुनाव चल रहा था. ऐसे में कार्यालय में विधायक सिद्धार्थ सौरव अपने समर्थकों के साथ बैठे हुए थे. युवक ने बताया कि जैसे ही वह स्कूल में पहुंचा, तो नगवां निवासी अजय उसे गुंडा बताया. इतना सुनते ही विधायक के साथ मौजूद आधा दर्जन लोग उस पर टूट पड़े.
पटना में बैठी महिला ने असम के युवक के खाते से उड़ाए 18 लाख, मुंबई पुलिस ने दबोचा
आरोप है कि उसके साथ मारपीट की गई. उस पर लोहे की रॉड से हमला किया गया. पिस्टल के बट से हमला बोला गया. युवक के शोर-शराबा होने पर स्कूल में मौजूद उसका भाई दौड़कर आया. इस दौरान लोगों ने उसके साथ भी मारपीट की. सारे कागजात छीन लिए. इस हमले में सुधीर के सिर पर गंभीर चोटें आई हैं. घटना के बाद पीड़ित युवक ने थाने में मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष सम्राट दीपक ने बताया कि पीड़ित द्वारा विधायक समेत कई लोगों के खिलाफ शिकायत पेश की गई है. इस संबंध में विधायक सिद्धार्थ सौरव ने कहा कि इस घटना के बारे में उन्हें कोई जानकारी नहीं है. आरोप बेबुनियाद और मनगढ़ंत हैं.
अन्य खबरें
राष्ट्रीय विज्ञान दिवस के मौके पर होनहार छात्रों को किया गया सम्मानित, दिया गया लैपटॉप
पटना में बैठी महिला ने असम के युवक के खाते से उड़ाए 18 लाख, मुंबई पुलिस ने दबोचा
बिहार सरकार का बड़ा फैसला, शराब पीने वाले पकड़े जाने पर नहीं जाएंगे जेल, जानें क्यों