पटना: कुत्ते की इस बात को लेकर झगड़ पड़े दो भाई, हाथापाई में एक घायल

Naveen Kumar, Last updated: Thu, 3rd Mar 2022, 1:51 PM IST
  • राजधानी पटना में कुत्ते के भौंकने को लेकर दो भाईयों के बीच झगड़ा हो गया. विवाद मारपीट तक पहुंच गया. एक भाई ने अपने दूसरे भाई पर हसुली से हमला कर दिया.
फाइल फोटो

पटना. बिहार की राजधानी पटना में कुत्ते को लेकर दो भाईयों के बीच झगड़ा हो गया. कहासुनी से शुरू हुआ विवाद हाथापाई तक पहुंच गया और एक भाई ने अपने दूसरे भाई पर हसुली से हमला कर दिया. जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया. उसे एनएमसीएच में भर्ती कराया गया है. वहीं, मामले को लेकर पुलिस में भी शिकायत दी गई है. बताया जा रहा है दोनों परिवार के बीच पुराना विवाद चल रहा है. मामला मेहंदीगंज थाना क्षेत्र के रानीपुर का है, जहां दो परिवारों के बीच विवाद हुआ.

एनएमसीएच में इलाजरत घायल श्रवण कुमार ने बताया कि उसके छोटे बेटे की तबीयत खराब थी. उसके चचेरे भाई के बच्चे उसके घर के पास दौड़ लगा रहे थे. बच्चों की धमाचौकड़ी के कारण उनका पालतू कुत्ता भौंकने लगा. इससे बीमार बेटा परेशान हो रहा था तो मां धर्मशीला देवी ने चचेरे भाई के बच्चों को धीरे चलने को कहा. इसी बात पर भाई की पत्नी सविता देवी गुस्सा हो गई और गाली गलौज करने लगी. श्रवण ने बताया कि जब वह बीच बचाव करने गया तो उसका चचेरा भाई वकील और सुरेंद्र ने उस पर हमला कर दिया. वकील और सुरेंद्र ने हसुली और छवनिया से उस पर वार किए. किसी तरह बचकर जान बचाई.

इंदौर में टैबू सेक्स की खौफनाक कहानी, जानें कैसे हवस की आग में पति बन गया जानवर

घायल ने चचेरे भाई वकील, सुरेंद्र और सविता देवी के खिलाफ पुलिस में मामला दर्ज कराया है. थानाध्यक्ष ने बताया कि घायल श्रवण वर्ष 2018 के कांड संख्या 69/18 में वकील के भाई अजय यादव की हत्या में आरोपित है. वहीं, उसे में आर्म्स एक्ट में पकड़ा गया था. श्रवण पिछले वर्ष जेल से छूटा है. दोनों परिवारों के बीच पुराना विवाद चल रहा है. मामले की जांच जारी है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें