बिहार: DMCH की 73 एकड़ जमीन गायब, BJP सांसद गोपाल जी ठाकुर ने दिया ये बयान

Ankul Kaushik, Last updated: Sat, 5th Feb 2022, 9:12 PM IST
  • दरभंगा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) की 73 एकड़ जमीन गायब है. इस मामले को लेकर बीजेपी सांसद गोपाल जी ठाकुर का अब बयान सामने आया है. बीजेपी सांसद ने कहा है कि अब दरभंगा के कमिश्नर व जिलाधिकारी से बात की और कुल 300 एकड़ जमीन की खोज कराने को कहा है.
BJP सांसद गोपाल जी ठाकुर

पटना. दरभंगा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) की जमीन को लेकर काफी दिनों से चर्चा हो रही है. बताया जा रहा है कि डीएमसीएच की 73 एकड़ जमीन गायब हो गई है. अब डीएमसीएच की जमीन से जुड़े मामले को लेकर दरभंगा सांसद डा. गोपालजी ठाकुर के पास लोकसभा सचिवालय से मांगी गई जानकारी का जवाब आया है. इस मामले को लेकर लोकसभा सचिवालय से आए जवाब में बीजेपी सांसद ने कहा है कि दरभंगा महाराज की तरफ से अस्पताल की स्थापना के लिए 300 एकड़ जमीन दी गई थी. 

हालांकि अब मौके पर 227 एकड़ जमीन है. अब दरभंगा मेडिकल कालेज एवं अस्पताल (डीएमसीएच) की 73 एकड़ जमीन को तलाशने के लिए बीजेपी सांसद ने दरभंगा के कमिश्नर व जिलाधिकारी से बात की और उन्हें इस जीमन को खोजने के लिए कहा है. बता दें कि केंद्र की मोदी सरकार ने दरभंगा में अखिल भारतीय आयुर्विज्ञान संस्थान (एम्स) की स्थापना के लिए 15 सितंबर, 2020 को स्वीकृति दी थी. वहीं इसके बाद बिहार सरकार ने डीएमसीएच की 200 एकड़ जमीन एम्स के लिए देने की बात कही तब पता चला कि इसके बाद डीएमसीएच के पास मात्र 27 एकड़ जमीन बची है और बाकी 73 एकड़ जमीन कहां है.

राजस्थान के स्वास्थ्य मंत्री का बेतुका बयान, कहा- बीड़ी-तंबाकू से नहीं होता कैंसर, दिया ये तर्क

दरअसल साल 1946 में महाराजा रामेश्वर सिंह ने टेंपल आफ मेडिकल लर्निंग नाम से डीएमसीएच की स्थापना की थी. इस अस्पताल के लिए दरभंगा राज परिवार ने 300 एकड़ जमीन और छह लाख रुपये भी दिए थे. इसके साथ ही दरभंगा राज के अंतिम महाराजा डा. कामेश्वर सिंह ने इसे आगे बढ़ाया और फिर यह डीएमसीएच के रूप में बनकर आया था.

 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें