दरभंगा पार्सल बम ब्लास्ट: NIA ने पटना हाईकोर्ट में 5 आरोपी के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

MRITYUNJAY CHAUDHARY, Last updated: Thu, 23rd Dec 2021, 10:44 PM IST
  • राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने दरभंगा पार्सल बम ब्लास्ट मामले में पटना हाईकोर्ट में चार्जशीट दाखिल किया. दरभंगा रेलवे स्टेशन बम ब्लास्ट के 5 आरोपियों में से 4 पटना बेऊर जेल में बंद है. वहीं एक आरोपी अभी भी फरार है.
दरभंगा पार्सल बम ब्लास्ट: NIA ने पटना हाईकोर्ट में 5 आरोपी के खिलाफ दाखिल की चार्जशीट

पटना. दरभंगा पार्सल बम ब्लास्ट मामले में राष्ट्रीय जांच एजेंसी NIA ने पांच आरोपियों के खिलाफ पटना हाईकोर्ट में गुरुवार को चार्टशीट दाखिल किया है. एनआईए ने यह चार्टशीट विशेष न्यायाधीश गुरुविंदर सिंह मल्होत्रा की अदालत में दाखिल किया है. इस चार्टशीट में जिन आरोपियों के खिलाफ चार्टशीट दायर की गई है उनमें इमरान मालिक, नासिर मलिक, कफील अहमद, हाजी सलीम, इकबाल मोहम्मद उरग हाजी शामिल है. इन पांचों आरोपियों में से चार को पटना के बेउर जेल में बंद है. वहीं इकबाल मोहम्मद उर्फ हाजी अभी भी फरार चल रहा है. जिसकी एनआईए तलाश कर रही है. 

गौरतलब है की दरभंगा रेलवे स्टेशन पर 27 जूं को पार्सल बम ब्लास्ट हुआ था. गनीमत यह रही कि इस हादसे में कोई घायल नहीं हुआ. इस बम को कपड़ों की खेप में छुपाकर ट्रेन के पार्सल में बुक किया गया था. जिसे मोहम्मद सुफियान के नाम पर बुक किया गया था. जिसे दरभंगा रेलवे स्टेशन पर ब्लास्ट किया गया. वहीं इसे सिकंदराबाद रेलवे स्टेशन पर बुक किया गया था.

कन्हैया ने पत्रकार से पूछा- BJP एजेंट हो क्या, फिर कुछ ऐसा हुआ कि रिपोर्टर ने माफी मांग ली

बम ब्लास्ट की जांच जब एनआईए ने की तो इसके टार हैदराबाद से जुड़े थे. जिसके बाद एनआईए, बिहार और तेलंगाना पुलिस ने सयुक्त कार्रवाई करते हुए दो सगे भाइयों नासिर और इमरान को गिरफ्तार किया. इसमें से एक भाई को पुलिस ने ऑफिस नगर गिरफ्तार किया. उससे पूछताछ के बाद पता चला कि एक भाई हैदराबाद से नई दिल्ली के लिए फ्लाइट से फरार होने की तैयारी में है. जिसे पुलिस ने पहले ही दबोच लिया. जिनसे पूछताछ के बाद उत्तर प्रदेश के कैराना से कफील अहमद और हाजी सलीम को अरेस्ट किया. एनआईए ने सभी के गिरफ्तारी के बाद रिमांड पर लेकर पूछताछ भी किया था.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें