बहू को ठेका पर बोले Dy CM तारकिशोर- साला, सरहज, रिश्तेदारों का ठेकेदारी से मतलब नहीं

Prachi Tandon, Last updated: Thu, 23rd Sep 2021, 5:52 PM IST
  • डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने नल-जल योजना मामले में बहू को ठेका पर जवाब दिया है. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि साला, सरहज और अन्य रिश्तेदारों का ठेकेदारी से कोई मतलब नहीं है.
डिप्टी सीएम तारकिशोर प्रसाद ने तेजस्वी यादव के बहू को ठेका आरोपों पर दिया जवाब(फाइल फोटो)

पटना. बिहार के उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव के आरोपों का जवाब देते हुए कहा कि नल-जल योजना को फ्लॉप करने की कोशिश हो रही है. डिप्टी सीएम ने जवाब देते हुए कहा कि 2019 में कटिहार में कुल 2008 यूनिट में से मात्र 4 यूनिट का काम मेरे बेटा-बहू ने किया था. सितंबर 2020 में वह काम पूरा भी हो गया था. आज भी सभी नल चल रहे हैं. तारकिशोर प्रसाद ने इसी के साथ कहा कि मेरे साला, सरहज या अन्य किसी रिश्तेदार का ठेकेदारी से कोई लेना-देना नहीं है.

नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव ने बिहार की जेडीयू-भाजपा सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि डिप्टी सीएम के साले, दामा और उनकी बहू की कंपनी को 53 करोड़ का ठेका दिया गया है. इसी के साथ तेजस्वी ने कहा था कि राजद नेता राम प्रकाश महतो ने इस घोटाले को पिछले साल पहली बार सामने लाया था लेकिन इसपर कोई कार्रवाई नहीं हुई. तेजस्वी ने नीतीश सरकार पर निशाना साधते हुए कहा था कि साफ जाहिर होता है या तो सीएम डरे हैं या भ्रष्टाचार को संरक्षण दे रहे हैं. 

Dy CM तारकिशोर पर बोले तेजस्वी- हर जिले में BJP, JDU नेता को नल धन योजना का ठेका

तेजस्वी ने इसी के साथ उप मुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद को लेकर कहा था कि वह सुशील मोदी के कैंडिडेट हैं और उनके ही इशारे पर यह सब हो रहा है. तेजस्वी ने इसी के साथ निशाना साधते हुए कहा कि नीतीश कुमार की नल-जल योजना नहीं नल धन योजना है. तेजस्वी ने आरोप लगाते हुए कहा था कि योजना में अभी तक सभी जिलों में जदयू और भाजपा के नेताओं को ही ठेके दिए गए हैं. राजद नेता तेजस्वी यादव ने इसी के साथ कहा था कि भाजपा और जदयू के लोग चुनावों की तैयारी में लगे हैं और यह योजना वोट खरीदने को पैसा इकठ्ठा करने का हथियार बन रही है. 

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें