डिप्टी सीएम तारकिशोर बोले- शराबबंदी पर एनडीए एकजुट, कानून में संशोधन की चर्चा नहीं

Mithilesh Kumar Patel, Last updated: Tue, 18th Jan 2022, 10:39 PM IST
  • बिहार के उपमुख्यमंत्री व भाजपा के वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि राज्य में शराबबंदी कानून पूरी तरह लागू है, वह लागू रहेगा. पूरा एनडीए इस कानून को लागू रखने के लिए एकजुट भी है.
बिहार के उपमुख्यमंत्री व भाजपा वरिष्ठ नेता तारकिशोर प्रसाद

पटना. बिहार में शराबबंदी कानून पूरी तरह लागू रहेगा. ये बातें मंगलवार को भाजपा प्रदेश कार्यालय पहुंचे राज्य के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा है. मीडिया से बातचीत के दौरान नीतीश सरकार में उपमुख्यमंत्री व भाजपा वरिष्ठ नेता तारकिशोर ने कहा कि शराबबंदी कानून राज्य में लागू है, वह लागू रहेगा. पूरा एनडीए इस कानून को लागू रखने के लिए एकजुट है. प्रदेश कार्यालय में आयोजित एक खास कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंचे उपमुख्यमंत्री ने इस मौके पर हाल के दिनों में बीजेपी नेताओं  व उसके घटक दल के प्रमुख नेताओं द्वारा शराबबंदी कानून में संशोधन, समीक्षा व अन्य सवालों और जेडीयू नेताओं की प्रतिक्रियाओं को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गए सवालों पर अपनी प्रतिक्रिया दी. 

मंगलवार को मीडिया के द्वारा, हाल के दिनों हिंदुस्तानी अवाम पार्टी (सेक्यूलर) अध्यक्ष जीतनराम मांझी के शराबबंदी कानून समाप्त किये जाने की मांग संबंधी पूछे गए सवाल पर उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद ने कहा कि वह बिहार में एनडीए के महत्वपूर्ण घटक दल के नेता हैं. उन्होंने अपनी कुछ बातों को रखा है, कुछ सलाह दी है, लेकिन अभी तक एनडीए और बिहार विधानमंडल ने जो पूर्ण नशाबंदी का प्रस्ताव पारित किया है, उस पर हम सभी अभी कायम हैं.

जेडीयू के पूर्व विधायक बिहार में कराएंगे पियक्कड़ सम्मेलन, कहा- सरकार- कानून तनी ढीला करी

भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल द्वारा शराबबंदी कानून की समीक्षा किये जाने की मांग को लेकर मीडिया द्वारा पूछे गये सवाल पर सूबे के उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद कुछ टिप्पणी करने से साफ-साफ बचते नजर आए.

बता दें कि बिहार सरकार द्वारा समूचे राज्य भर में पूरी तरह कड़ाई से लागू किए शराबबंदी कानून को लेकर पिछले दो दिनों से भाजपा और जदयू के नेताओं के बीच जोरो-शोर से बयानबाजी चल रही है. भाजपा प्रदेश अध्यक्ष डा. संजय जायसवाल समेत अन्य कई भाजपा नेताओं ने  शराबबंदी कानून पर सवाल खड़े किए थे, बिहार BJP अध्यक्ष ने कानून में समीक्षा को मांग की थी. जिस पर जनता दल यूनाइटेड के नेताओं अपनी ओर से प्रतिक्रिया भी दी थी. ऐसे में सरकार में उपमुख्यमंत्री तारकिशोर प्रसाद का सूबे में शराबबंदी कानून को पूरी तरह लागू रहने वाला बयान महत्वपूर्ण माना जा रहा है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें