दौड़ में सबसे आगे निकलने के चक्कर में औंधे मुंह गिरे बिहार के DGP, सोशल मीडिया पर Video Viral
- बिहार के डीजीपी एसके सिंघल का एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. जिसमें वह दौड़ में सबसे आगे निकलने के चक्कर में तेजी में दौड़ते है. जिसके चलते उनका संतुलन बिगड़ जाता है और वह मुंह के बल गिर जाते है.

पटना. बिहार पुलिस के महानिदेशक DGP का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रही है. बिहार पुलिस DGP के वायरल वीडियो के बारे में कहा जा रहा है कि वह अन्य इस्टाफ के सात दौड़ लगा रहे थे. इस दौड़ में वह काफी तेज दौड़ते हुए आगे निकल गए. तेज दौड़ने के कारण उनका संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते वह सीधे जमीन पर मुंह के बल आ गिरे. जिसके बाद उनके पीछे चलने वाले अन्य पुलिस वालों के कदम भी थम गए. डीजीपी का यही वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है.
बताया जा रहा है कि बिहार पुलिस सप्ताह के अंतरगर्त 26 फरवरी को रन फॉर एनवायरमेंट आयोजित की गई थी. पर्यावरण के लिए दौड़ का आयोजन मिथिलेश स्टेडियम से 9.8 किलोमीटर लंबी दौड़ की गई थी. जो पुरे शहर का चक्कर लगाकर वापस स्टेडियम पहुंची थी. इस दौड़ में शामिल होने डीजीपी इसके सिंघल भी पहुंचे थे. डीजीपी अपने मातहत अधिकारीयों के साथ मैदान में दौड़ लगा रहे थे. इसी दौरान तेज दौड़ने पर उनका संतुलन बिगड़ गया. जिसके चलते वह ट्रैक पर मुंह के बल गिर पड़े.
बिहार पुलिस सप्ताह के अंतर्गत 26 फरवरी को पटना में पुलिस ने दौड़ आयोजित की। इस दौरान बड़े पुलिस अधिकारी ट्रैक पर ही गिर पड़े। pic.twitter.com/iYuUGzf0L3
— Shubh Narayan Pathak (@PathakSNarayan) March 5, 2022
परिवहन विभाग की Dowry के खिलाफ पहल, चयनित अभ्यर्थियों देना होगा दहेज न लेने का घोषणापत्र
जानकारी के अनुसार पर्यावरण के लिए आयोजित हुए दौड़ में करीब 385 प्रतिभागियों ने आनलाइन पंजीकरण करवाया था. इस दौड़ में कई वरिष्ठ अफसर समेत एथलेटिक्स एसोसिएशन के धावक शामिल हुए थे. पर्यावरण के लिए हुए दौड़ में पुरुष वर्ग में पहला स्थान कृष्ण कुमार, दूसरा जसवंत कुमार और तीसरा स्थान पर वीरेंद्र यादव रहें. वहीं महिला वर्ग में पहले स्थान पर प्रतिमा, दूसरे स्थान पर ज्योति और तीसरे स्थान पर अनीता रही.
अन्य खबरें
पटना की तीन बहनें रहस्यमय तरीके से लापता, माता-पिता परेशान, तलाश में जुटी पुलिस
बिहार में आरामदायक होगा सफर, पटना समेत कई शहरों में चलेंगी 25 नई इलेक्ट्रिक बस
Holi 2022: होली पर पटना से दिल्ली के लिए चलेंगी फेस्टिवल स्पेशन ट्रेनें, देंखे लिस्ट
पटना: कुत्ते की इस बात को लेकर झगड़ पड़े दो भाई, हाथापाई में एक घायल