भैंस चराने के चलते विवाद, रिश्तेदारों ने अपने घर के लड़के की पीट-पीट कर दी हत्या

Smart News Team, Last updated: Fri, 2nd Jul 2021, 7:08 PM IST
बिहार की राजधानी पटना में भैंस चराने को लेकर विवाद हुआ जिसके चलते रिश्तेदारों ने ही घर के लड़के की पीट पीट कर हत्या कर दी. पुलिस ने बताया कि युवक का उनके भाई कालीचरण यादव से भी जमीन का विवाद था जिसके चलते यह सनसनीखेज वारदात हुई. गुरुवार को दिवाली के पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया।
भैंस चराने के चलते विवाद, रिश्तेदारों ने अपने घर के लड़के की पीट-पीट कर दी हत्या

पटना. पटना में भैंस चराने को लेकर हुए विवाद में एक युवक की पीट-पीट कर हत्या कर दी गई. 55 वर्षीय दीवाली राय की बुधवार को उसके ही रिश्तेदारों ने पश्चिमी पटना के मनेर थाना क्षेत्र के व्यापुर गांव के नदी क्षेत्र के पास इस सनसनीखेज वारदात को अंजाम दिया. पुलिस ने बताया कि दिवाली का उनके भाई कालीचरण यादव से भी जमीन का विवाद था जिसके चलते यह सनसनीखेज वारदात हुई. पुलिस ने गुरुवार को दिवाली के पोस्टमॉर्टम के बाद शव का अंतिम संस्कार कर दिया और पुलिस पीड़ित परिवार की लिखित शिकायत का इंतजार कर रही है जिसके बाद ही आगे की कारवाई की जाएगी.

मनेर थाने के थानेदार आलोक कुमार ने मामले की जानकारी दी और बताया कि हत्या के केस में तीन लोगों को हिरासत में लिया गया है. पुलिस का कहना है कि दीवाली के चचेरे भाई रुदल यादव ने खेत में पहले भी भैंस चराने पर आपत्ति जताई थी. रुदल और कुछ अन्य ग्रामीणों के भी नदी क्षेत्र में मवेशी हैं. पुराने विवाद के चलते ही दिवाली के रिश्तेदारों ने हत्या को अंजाम दिया.

Patna University में आज से भरे जा रहे हैं ग्रेजुएशन फाइनल ईयर एग्जाम फॉर्म

 

युवक की हत्या की जानकारी जब उसके घरवालों को मिली तो उनके मन में आक्रोश जाग गया जिसके बाद दिवाली के परिवार वाले व अन्य लोगों ने इस हत्या का विरोध जताया. इस बीच दिवाली के शव को वहीं रख कर मनेर को पटना से जोड़ने वाले एनएच-30 को कम से कम चार घंटे के लिए जाम कर दिया. यातायात पूरी तरह से बाधित हो गया जिसके कारण लोगों को काफी परेशानी झेलनी पड़ी. दोपहर करीब 12.30 बजे तक गाड़ियों की आवाजाही बंद रही।

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें