बिहार में जिला पुलिस के जवानों को मिलेगी कमांडो ट्रेनिंग, बोधगया में बन रहा ट्रेनिंग सेंटर
- बिहार के बोधगया में स्पेशल टास्क फोर्स की ट्रेनिंग के लिए बन रहे ट्रेनिंग सेंटर में बिहार के जिला पुलिस के जवानों को कमांडो ट्रेनिंग दी जाएगी. ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण कार्य इस महीने पूरी होने के बाद ट्रेनिंग शुरू होगी. जिसमें ट्रेनर होस्टल, फायरिंग रेंज, परेड व खेल मैदान समेत कई भवनों का निर्माण किया जा रहा है.
पटना. बिहार में जिला पुलिस के जवानों को भी अब स्पेशल टास्क फोर्स के ट्रेनिंग सेंटर पर कमांडो ट्रेनिंग दी जाएगी. साल 2015 से बोधगया में बन रहे एसटीएफ ट्रेनिंग सेंटर निर्माण अपने अंतिम चरण में है. निर्माण कार्य पूर्ण होने के बाद इसी सेंटर में इंसरजेंसी एंड एंटी टेररिस्ट स्कूल का भी संचालन करने की तैयारी की जा रही है. बिहार विशेष सशस्त्र पुलिस के बटालियन मुख्यालय में ही ट्रेनिंग सेंटर का किया जा रहा है. अधिकारीयों का कहना है कि की इस सेंटर के जरिये एसटीएफ के जवानों को आत्मनिर्भर बनाने का मकसद है.
बिहार के बोधगया में एसटीएफ के निर्माणधीन ट्रेनिंग सेंटर पर ही अब जिला पुलिस के जवानों को कमांडो ट्रेनिंग दी जाएगी. बिहार के बोधगया में विशेष सशस्त्र पुलिस-3 का बटालियन है. इसी के परिसर में एसटीएफ के लिए ट्रेनिंग सेंटर का निर्माण किया जा रहा है. अधिकारियों का कहना है कि अक्टूबर महीने में ही सेंटर का काम पूरा कर ट्रेनिंग सेंटर सौंपा जाना है. इस ट्रेनिंग सेंटर में कई तरह की ट्रेनिंग सेंटर दी जाएगी. इसमें सीआईटी का संचालन भी होगा जहां पर जिला पुलिस के चुनिंदा जवानों को 60 दिनों का विशेष प्रशिक्षण मिलेगा.
अनंतनाग में दो बिहारी मजदूरों की हत्या, CM नीतीश ने जम्मू कश्मीर LG से की बात
इन ट्रेनिंग में जंगले वारफेयर और कमांडो की ट्रेनिंग दी जाएगी. इसके अलावा यहां पर रिफ्रेशर कोर्स और विशेष अभियान के लिए ग्रेहाउंड या अन्य जगहों पर भेजने से पहले प्री ट्रेनिंग कोर्स कराया जायेगा. इस ट्रेनिंग सेंटर में बैरक, ट्रेनर होस्टल, फायरिंग रेंज, परेड, खेल मैदान अधिकारी आवास के साथ के साथ कई भवनों का निर्माण किया जा रहा है.
अन्य खबरें
पेट्रोल डीजल 18 अक्टूबर रेट: पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में नहीं बढ़े दाम
कश्मीर में बिहारी हत्या: पटना पहुंचा अरविंद का शव, शाहनवाज बोले- आतंकियों को जवाब मिलेगा
पटना में खूनी बना खेल-खेल में हुआ झगड़ा, BSC छात्र की सिर में गोली मारकर हत्या
IIT पटना में 10 फीसदी सीटें बढ़ीं, इस बार 547 सीटों पर होगा एडमिशन