बिहार: शराबबंदी के बीच नशे में नग्न होकर जदयू नेता ने किया तमाशा, गिरफ्तार
- बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में नशे में धुत जदयू नेता ने नग्न होकर जमकर बवाल काटा. इस शर्मनाक हरकत के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए जदयू नेता को गिरफ्तार कर लिया है.

पटना. राज्य में पूर्ण शराबबंदी के बीच मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के गृह जिले नालंदा में नशे में धुत जदयू नेता ने नग्न होकर जमकर बवाल काटा. इस शर्मनाक हरकत के बाद पुलिस ने एक्शन लेते हुए जदयू नेता को गिरफ्तार कर लिया है. वहीं, नशे में नग्न जदयू नेता का वीडियो भी सोशल मीडिया पर वायरल हुआ है.
जानकारी के अनुसार, यह घटना नालंदा के इस्लामपुर थाना क्षेत्र के जगदीशपुर गांव की है, जहां विधानसभा क्षेत्र में जनता दल-यूनाइटेड की युवा शाखा के प्रभारी जयप्रकाश प्रसाद को नशे और नग्न अवस्था में होने पर गिरफ्तार किया गया है. बता दें कि बिहार में मुख्यमंत्री नीतीश कुमार द्वारा पूर्ण शराबबंदी लागू की हुई है. इसी बीच सीएम की ही पार्टी के एक नेता की इस हरकत के बाद नीतीश कुमार सरकार की जमकर आलोचना शुरू हो गई है. वीडियो मंगलवार की रात का बताया जा रहा है, जिसमें जेडीयू नेता नग्न अवस्था में घर के बाहर खड़े होकर अपने तमाशा कर रहा है.
बच्चों ने मिलकर सो रहे पिता का कर दिया ये हाल, Video देखकर लोगों ने बरसाया प्यार
मामले में इस्लामपुर थाना अध्यक्ष चंद्रशेखर सिंह का कहना है कि जगदीशपुर गांव में शराब के नशे में धुत होकर हंगामा करने की सूचना मिली थी. जिस पर पुलिस मौके पर पहुंची और युवक को गिरफ्तार किया. पूछताछ में युवक ने अपना नाम जयप्रकाश बताया. जदयू इस्लामापुर प्रखंड अध्यक्ष तनवीर आलम ने बताया कि प्रसाद लंबे समय से राजनीतिक संगठन से जुड़े हुए थे. सोशल मीडिया पर एक वीडियो वायरल होने के बाद स्थानीय पुलिस को सूचित किया. वीडियो में जय प्रकाश को सड़क पर बिना कपड़ों में देखा गया और भाई के साथ दुर्व्यवहार करते हुए नजर आया. पुलिस ने बताया कि सूचना पर जब वह मौके पर पहुंचे तो युवक नशे में और नग्न अवस्था में था. पुलिस ने गिरफ्तार जदयू नेता को मेडिकल जांच करवाने के बाद उत्पाद अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया.
अन्य खबरें
NCS Portal Record: बिहार में बढ़े बेरोजगार, एनसीएस पोर्टल पर 2 लाख रजिस्ट्रेशन
पटना के वीआईपी जगहों पर लगे नगर निगम के डस्टबिन उड़ा ले गए चोर, नहीं हुई कार्रवाई
Gold Silver rate: 24 फरवरी को पटना, मुजफ्फरपुर, पूर्णिया, गया में सोना-चांदी के दाम घटे
चौकिये मत! ये मकान नहीं, थाना है..., जानें किन हालातों में काम रही बिहार पुलिस