बिहार शिक्षक भर्ती : छठे चरण में जहां नहीं हुआ काउंसिलिंग, वहां के अभ्यार्थियों को फिर से मिलेगा मौका
- बिहार के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि छठे चरण के दौरान जिन नियोजन इकाइयों में किसी कारणवश काउंसिलिंग नहीं हो पाया, उन सभी नियोजन इकाइयों में फिर से नई तिथि जारी की जाएगी. इसलिए सभी योग्य अभ्यर्थी धैर्य रखें. किसी भी हाल में उनके साथ नाइंसाफी नहीं होगी.

पटना: प्रारंभिक विद्यालयों में छठे चरण के तहत तृतीय चक्र के नियोजन कार्यक्रम का आयोजन जिन नियोजन इकाइयों में नहीं हुआ है वहाँ के अभ्यर्थियों के लिए खुशखबरी है. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने कहा कि मेधासूची नहीं बनने, अनुमोदन व काउंसिलिंग नहीं होने में उम्मीदवारों की कोई गलती नहीं है. इसमें नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों ने अपेक्षित सहयोग नहीं किया अथवा पंचायत राज़ पदाधिकारियों ने गड़बड़ी की. इसलिए सभी योग्य अभ्यर्थी धैर्य रखें. किसी भी हाल में उनके साथ नाइंसाफी नहीं होगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि 17 से 28 जनवरी तक तृतीय चक्र की काउंसिलिंग होनी थी. शुक्रवार को 1200 पंचायत नियोजन इकाइयों की काउंसलिंग पूरी होने के बाद शिक्षा विभाग जिलों से रिपोर्ट मांगेगा. फिर हम इसकी समीक्षा करेंगे. और काउंसलिंग जहां नहीं हुई है, वहां के लिए नई तारीख जारी की जाएगी.
बिहार शिक्षक भर्ती : नगर निकायों में हो रही काउंसिलिंग पूरी, 207 टीचरों का हुआ सेलेक्शन
उन्होंने कहा कि जिन नियोजन इकाइयों में मेधा सूची नहीं बनने, सक्षम प्राधिकार से उसका अनुमोदन नहीं होने, जन प्रतिनिधियों या अधिकारियों के असहयोग से अथवा अन्य तकनीकी कारणों से जहां भी काउंसिलिंग नहीं हो सकी है, वह मौजूदा चक्र के तहत ही काउंसिलिंग कराई जाएगी. फरवरी में ही छुट्टी हुई नियोजन इकाइयों में चयन की प्रक्रिया पूरी की जाएगी. इसके लिए जल्द ही नई तिथि घोषित होगी.
शिक्षा मंत्री ने कहा कि जिन जिलों में नव निर्वाचित जन प्रतिनिधियों द्वारा नियोजन प्रक्रिया में सहयोग नहीं करने का मामला सामने आया है, उन जिलों के डीएम को ऐसे लोगों को चिह्नित करने को कहा गया है. अगर वो लोग असहयोग करेंगे तो उनके विरुद्ध आरटीई कानून और नियोजन नियमावली के तहत कानूनी कार्रवाई की जाएगी. मंत्री ने जन प्रतिनिधियों से अपील किया है कि जिन नियोजन इकाइयों में मेधा सूची में गड़बड़ी सामने आई है, वहां त्रुटि रहित मेधा सूची जारी करने में शिक्षा विभाग का सहयोग करें.
अन्य खबरें
बिहार: कोर्ट ने 6 साल की बच्ची से रेप के आरोपी को दी फांसी, केवल 15 दिन में सुनाई सजा
IAS/IPS देने वाला बिहार आज ATM साइबर फर्जीवाड़े में नंबर वन: पटना HC
RRB-NTPC: छात्रों का 28 जनवरी को बिहार बंद का आह्वान, मिला महागठबंधन का समर्थन
बिहार: नीतीश सरकार के दो मंत्रियों को मांझी की HAM ने बताया गंवार और चवन्नी छाप