एक साथ मिलेगा सवा लाख चयनित शिक्षकों को नियुक्ति पत्र: विजय कुमार चौधरी
- विधानसभा में राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने की घोषणा राज्य के पंचायत चुनाव के बाद सभी सवा लाख चयनित शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. कहा अलग-अलग नियुक्ति पत्र देने से वरीयता में आ जाएगा अंतर.

पटना. राज्य के शिक्षा मंत्री विजय कुमार चौधरी ने गुरूवार को बताया कि राज्य के पंचायत चुनाव के बाद सभी सवा लाख चयनित शिक्षकों को एक साथ नियुक्ति पत्र दिया जाएगा. बताया कि चुनाव के बाद उनको इसलिए नियुक्ति पत्र दिया जाएगा ताकि वरीयता में अंतर न आए. दिसंबर के मध्य में पंचायत चुनाव समाप्त होने के बाद बिहार में कक्षा 1 से 12 के लिए 1.25 लाख शिक्षकों की भर्ती शुरू की जाएगी.
वित्तीय वर्ष 2021-22 के व्दितीय अनुपूरक व्यय-विवरणी में सम्मिलित अनुदान की मांग के तहत शिक्षा विभाग पर हुए वाद-विवाद के बाद सरकार की ओर से उत्तर देते हुए शिक्षा मंत्री ने कहा कि कुछ अभ्यर्थी अभी नियुक्ति पत्र को लेकर धरना प्रदर्शन कर रहे हैं. राज्य में सवा लाख शिक्षकों की बहाली की जानी हैं. अब तक चालीस हजार शिक्षक बहाल हो चुके हैं. लेकिन पंचायत चुनाव के कारण प्रक्रिया अभी बाधित है. स्थिति यह है कि कुछ पंचायतों में शिक्षकों का नियोजन हो चुका है तो कहीं जांच की प्रक्रिया चल रही है. कुछ में आवेदन की ही प्रक्रिया चल रही है. ऐसे में अगर किसी पंचायत के शिक्षक को नियुक्ति पत्र दे दिया जाए तो फिर वरीयता का मामला आएगा. इसलिए अभ्यर्थी किसी के बहकावे या उकसावे में नहीं आए.
बिहार में भी जवाद चक्रवात का असर, मौसम ने बदला मिजाज, राजधानी एक्सप्रेस समेत 7 ट्रेनें रद्द
पंचायत चुनाव के कारण नहीं मिली अनुमति:
इसके पहले राजद नेता भाई वीरेंद्र के द्वारा उठाए गए सवाल का जवाब देते हुए, मंत्री ने कहा था कि भर्ती प्रक्रिया को निलंबित करना पड़ा क्योंकि मौजूदा पंचायत चुनावों के कारण इसकी अनुमति नहीं दी गई थी. हमने भर्ती करने के लिए राज्य चुनाव आयोग (एसईसी) से मंजूरी मांगी थी, लेकिन इसे अस्वीकार कर दिया गया. पंचायत चुनाव खत्म होने के बाद हम ऐसा करेंगे. जवाब देते हुए मंत्री ने कहा कि शारीरिक शिक्षा और स्वास्थ्य के लिए करीब 8,000 शिक्षकों की भर्ती की प्रक्रिया भी एक महीने के भीतर पूरी कर ली जाएगी.
अन्य खबरें
गरीबों को ठंड से बचाएगा कपड़ा बैंक, आप भी कर सकते हैं ऐसे नए पुराने कपड़े दान
सरकारी फाइल लेकर भागने वाली बकरी का वीडियो वायरल होने के बाद BDO ने दी ये सफाई
पटना: मगध एक्सप्रेस से 129 शराब की बोतलें हुई बरामद, शौचालय में रखा था शराब
पेट्रोल डीजल 3 दिसंबर का रेट: पटना, पूर्णिया, गया, मुजफ्फरपुर, भागलपुर में तेल के दाम स्थिर