बिहार में खतरे के निशान से ऊपर 8 नदियां, भारी बारिश से बढ़ा बाढ़ का खतरा
- बिहार में बीते 24 घंटे से लगातार हो रही बारिश के चलते राज्य की प्रमुख 8 नदियां एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गई है. नदियों के जलस्तर में हो रही तेजी से बढ़ोतरी के चलते आसपास के इलाकों में बाढ़ का खतरा उत्पन्न हो गया है.

बिहार की प्रमुख और सहायक नदियों का जलस्तर बढ़ने और उतरने का सिलसिला लगातार जारी है. बीते कुछ दिनों से रुक-रुक कर हो रही बरसात इसका प्रमुख कारण है. बीते 24 घंटे से राज्य के अधिक्तर इलाकों में हो रही लगातार बारिश के चलते जो नदियां खतरे के निशान से नीचे उतर चुकी थीं वह एक बार फिर खतरे के निशान को पार कर गई हैं. ताजा जानकारी के मुताबिक राज्य की 8 नदियां खतरे के निशान के ऊपर बह रही हैं. पटना में गंगा नदी के जलस्तर में 15 सेमी की बढ़ोतरी हुई है, लेकिन लाल निशान को अभी पार नहीं किया है. नेपाल में बारिश कम होने के चलते राज्य की प्रमुख नदियों में से एक कोसी और गंडक की जलस्तर में बहुत ज्यादा अंतर अभी तक नहीं देखा गया है.
बता दें कि बिहार के आधा दर्जन इलाकों में 50 एमएम से अधिक बारिश रिकार्ड की गई है. अजमाबाद में सबसे अधिक 111 एमएम, सीतामढ़ी और चनपटिया में 75-75 एमएम बारिश हुई है. कहलगांव में 53 तो कुरसेला में 66 एमएम वर्षा रिकॉर्ड की गई है. लगातार हो रही बारिश का नतीजा है कि बागमती नदी मुजफ्फरपुर में और ऊपर चली गई है. 7 सेमी ऊपर चढ़कर यह नदी 50 सेमी के लाल निशान को पार कर गई है. हालांकि दरभंगा में बागमती नदी खतरे के निशान से नीचे होने के बावजूद 66 सेमी के ऊपर बह रही है. बिहार का शोक कही जाने वाली कोसी नदी खगड़िया में 102 सेमी तो गंडक नदी गोपालगंज में लाल निशान से 72 सेमी ऊपर है.
Patna Weather Forecast: पटना में कैसा होगा कल मौसम, बारिश या धुप?
राज्य की दूसरी नदियों का बात करें बूढ़ी गंडक का तेवर अभी भी बरकरार है. नदी मुजफ्फरपुर में लाल निशान से 44, समस्तीपुर में 206 और रोसड़ा में 298 सेमी ऊपर बह रही है. हालांकि खगड़िया में नदी का जलस्तर 21 सेमी ही ऊपर है. कमला नदी जयनगर में नीचे उतरने के बाद फिर 5 सेमी लाल निशान के ऊपर चली गई है. झंझारपुर में नदरी खतरे के निशान से डेढ़ मीटर ऊपर बह रही है. दरभंगा में खिरोई 68 सेमी और अधवारा 70 सेमी ऊपर चली गई है. अररिरया में उतरने के बाद परमान नदी फिर से 15 सेमी ऊपर चली गई है.
Photos: बारिश के बाद जलजमाव से डूबा पटना, गली से लेकर सड़कों तक पानी-पानी
अन्य खबरें
तीन दर्जन से ज्यादा पुलिस ऑफिसर करेंगे अवैध खनन में दागी अफसरों की जांच
बिहार: CM नीतीश को झटका, LJP चिराग पासवान गुट में शामिल हुए कई JDU नेता
पटना में कोरोना के बढ़ते आंकड़ों ने बढ़ाई चिंता, एक दिन में ढाई फीसदी का इजाफा