चिराग पासवान की पार्टी LJP की अहम बैठक जारी, उम्मीदवारों का हो सकता है ऐलान

बिहार विधानसभा चुनाव की तैयारियों के बीच एनडीए में सीटों के बंटवारे को लेकर घमासान जारी है. इस बीच लोजपा अध्यक्ष चिराग पासवान की अध्यक्षता में आज संसदीय दल की बैठक शुरू हो चुकी है. यह पार्टी इसलिए भी अहम है क्योंकि बिहार चुनाव को लेकर चिराग पासवान की पार्टी लोजपा अपने उम्मीदवारों का ऐलान कर सकती है. साथ ही लोजपा एनडीए से अलग होकर लड़ने की घोषणा कर सकती है.
यह बैठक बीते शनिवार को होनी थी लेकिन लोजपा संस्थापक रामविलास पासवान की तबीयत बिगड़ जाने की वजह से टाल दी गई थी.
बिहार चुनाव : BJP- JDU में 50-50 सीटों पर बनी बात, LJP पर संदेह बरकरार
Delhi: Lok Janshakti Party (LJP)'s Central Parliamentary Board meeting begins under the leadership of party chief Chirag Paswan. #BiharElections2020 pic.twitter.com/RIXyaZKLpz
— ANI (@ANI) October 4, 2020
लोजपा पार्टी के सूत्रों ने बताया कि पार्टी बिहार की 243 सदस्यीय विधानसभा में 143 सीटों पर चुनाव लड़ सकती है. लोजपा बीजेपी उम्मीदवारों के खिलाफ वह अपना उम्मीदवार नहीं उतारेगी. वहीं चिराग पासवान ने बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा से मुलाकात की और केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह से भी बात की है क्योंकि बीजेपी नेतृत्व गठबंधन को बनाए रखना चाहता है.
लोजपा सीटों के बंटवारे की व्यवस्था में उसे दी की गई सीटों को लेकर भी नाखुश है. लोजापा जदयू की चुनावी संभावनाओं को नुकसान पहुंचाने की उम्मीद कर रही है. बिहार में तीन चरणों में 28 अक्टूबर, तीन नंवबर और सात नवंबर को मतदान होना है. वहीं 10 नवंबर को मतगणना होगी.
महागठबंधन छोड़कर बोले VIP चीफ सहनी- अपनी शर्तों में लड़ेंगे चुनाव, कल पहली लिस्ट
अन्य खबरें
महागठबंधन छोड़कर बोले VIP चीफ सहनी- अपनी शर्तों में लड़ेंगे चुनाव, कल पहली लिस्ट
बिहार चुनाव : BJP- JDU में 50-50 सीटों पर बनी बात, LJP पर संदेह बरकरार
VIP अध्यक्ष मुकेश साहनी ने कहा NDA के अति पिछड़ों के खिलाफ नहीं देंगे प्रत्याशी
पटना सर्राफा बाजार में सोना उछला चांदी थमी, क्या है आज का मंडी भाव