तेज प्रताप यादव को हसनपुर सीट से RJD का टिकट, इस तारीख को नामांकन

Smart News Team, Last updated: Sun, 11th Oct 2020, 11:54 PM IST
  • तेजस्वी यादव के भाई और बिहार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव समस्तीपुर की हसनपुर सीट से विधानसभा चुनाव लड़ने जा रहे हैं.
तेज प्रताप यादव को हसनपुर सीट से RJD का टिकट, इस तारीख को नामांकन

पटना. लालू प्रसाद यादव के बड़े बेटे और बिहार सरकार के पूर्व स्वास्थ्य मंत्री तेज प्रताप यादव समस्तीपुर की हसनपुर सीट से चुनावी मैदान में उतरने जा रहे हैं. लंबे समय से तेज प्रताप यादव की सीट को लेकर संशय चल रहा था जिसपर विराम लगते हुए तेजस्वी यादव की आरजेडी ने अपने गढ़ में से एक सीट पर उन्हें उम्मीदवार घोषित कर दिया है.

 रविवार शाम पूर्व सीएम राबड़ी देवी ने तेज प्रताप से मुलाकात के दौरान पार्टी सिंबल दिया. कहा जा रहा है कि 13 अक्टूबर को तेज प्रताप इस सीट के लिए नामांकन दाखिल करेंगे.

महंगा साबित हो गया लड़की को कैब बुक कराना, ड्राइवर फोन पर देता है रेप की धमकी

मालूम हो कि साल 2015 के विधानसभा चुनाव में राजद के गढ़ कही जाने वाली इस सीट पर जेडीयू के राज कुमार ने बाजी मारी थी लेकिन उस समय जेडीयू और राजद का गठबंधन था तो दोनों पार्टियों के वोटरों से वोट मिला था. लेकिन इस बार समीकरण बदले हुए हैं ऐसे में इस सीट पर मुकाबला बेहद दिलचस्प रहेगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें