बिहार चुनाव: सासाराम विधानसभा सीट पर लोजपा को मिली हार
- बिहार विधानसभा चुनाव में सासाराम विधानसभा सीट से लोजपा के रामेश्वर चौरसिया को हार का समना करना पड़ा है. उन्हें राजद के राजेश कुमार गुप्ता ने भारी मतों से हरा दिया है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के परिणाम आने शुरू हो गए हैं, लेकिन कुछ सीटों पर उम्मीदवार अपनी लगातार बढ़त बनाकर जीत की तरफ कूच कर चुके हैं. बिहार विधानसभा चुनाव में सासाराम विधानसभा सीट से लोजपा के रामेश्वर चौरसिया को हार मिली है. उनका मुख्य मुकाबला जदयू के अशोक कुमार और राजद के राजेश कुमार गुप्ता के बीच था. सासाराम सीट से आरजेडी के राजेश कुमार गुप्ता ने जीत हासिल की है. राजेश को कुल 54353 वोट प्राप्त हुए हैं, जबकि दूसरे स्थान पर रहे अशोक को 34137 वोट मिले हैं. वहीं, लोजपा के रामेश्वर चौरसिया को 12 हजार से ज्यादा वोट मिले हैं. सासाराम में पहले चरण में 28 अक्टूबर को वोट पड़े थे. कुल 50.50% मतदान हुआ था.
गौरतलब है कि 3.42 लाख मतदाताओं वाले सासाराम विधान सभा क्षेत्र में इस बार 20 प्रत्याशी चुनाव मैदान में थे. प्रमुख रूप से राजद के टिकट पर दो बार चुनाव जीते निवर्तमान विधायक अशोक कुमार राजद छोड़ जदयू से चुनाव मैदान में थे. वहीं, भाजपा बागी रामेश्वर चौरसिया के लोजपा से मैदान में आ जाने के कारण इस सीट पर लड़ाई काफी दिलचस्प हो गई थी. फिलहाल उन्हें इस चुनाव में हार का सामना करना पड़ा है.
Bihar Ghosi result: CPI के राम बलि सिंह यादव जीत से एक कदम दूर, 22 हजार तक की बढ़त
बता दें कि पिछले चुनाव में सासाराम विधान सभा सीट से चुनाव लड़ रहे राजद के अशोक कुमार ने भाजपा के जवाहर प्रसाद को 19,612 वोटों के भारी अंतर से हरा दिया था. अशोक कुमार 2015 में इस विधानसभा से दोबारा विधायक चुने गए थे. लेकिन इस बार उन्हें भी हार मुंह देखना पड़ा है.
बिहार चुनाव : हसनपुर सीट से तेज प्रताप यादव से 14 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
अन्य खबरें
दिनारा विधानसभा सीट से हारे लोजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह
Bihar Ghosi result: CPI के राम बलि सिंह यादव जीत से एक कदम दूर, 22 हजार तक की बढ़त
बिहार चुनाव : हसनपुर सीट से तेज प्रताप यादव 14 हजार से ज्यादा वोटों से आगे
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्लूरल्स पार्टी को मिला सिर्फ अनुभव