बिहार चुनाव नतीजों में जीत से पहले BJP SC मोर्चा अध्यक्ष ने कहा CM भाजपा से हो
- बिहार चुनाव के रिजल्ट आने से पहले ही भाजपा के एससी मोर्चा के अध्यक्ष अजित चौधरी ने कहा कि नतीजों में बीजेपी को ज्यादा सीट है इसलिए मुख्यमंत्री भी बीजेपी से होना चाहिए.

पटना. बिहार बीजेपी के एससी मोर्चा के अध्यक्ष अजित चौधरी ने बड़ा बयान देते हुए कहा कि विधानसभा चुनाव नतीजों में भाजपा को ज्यादा सीट है इसलिए सीएम भी बीजेपी से ही होना चाहिए. इससे पहले बीजेपी के कई नेता चुनाव प्रचार के दौरान कह चुके हैं कि चुनाव नतीजों के बाद मुख्यमंत्री का चेहरा नीतीश कुमार ही होंगे. चिराग पासवान ने भी चुनाव से पहले नीतीश कुमार को सीएम बनाने पर एनडीए से अलग चुनाव लड़े थे.
बिहार नतीजों पर बोलते हुए बीजेपी के एससी मोर्चा के प्रमुख अजित चौधरी ने कहा है कि मतगणना को देखते हुए लग रहा है कि भारतीय जनता पार्टी के पास ज्यादा नंबर है इसलिए उनको लगता है कि अब बिहार में मुख्यमंत्री का चेहरा बीजेपी का होना चाहिए. नतीजों को देख कर लग रहा है कि बिहार के लोग चाहते हैं कि मुख्यमंत्री बीजेपी से ही हो. बिहार में बीजेपी राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर सामने आई है.
बता दें कि बिहार चुनाव से पहले कई बार पीएम नरेंद्र मोदी, गृहमंत्री अमित शाह, बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा, बीजेपी के प्रभारी महासचिव भूपेंद्र यादव और प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल कई बार कह चुके हैं कि एनडीए गठबंधन सरकार के सीएम नीतीश ही होंगे.
अन्य खबरें
RJD दिग्गज नेता जगदानंद सिहं के बेटे सुधाकर सिंह BSP की अंबिका सिंह से पीछे
Bihar result: जमुई विधानसभा सीट पर BJP आगे, RJD के विजय प्रकाश कोसों दूर
बिहार चुनाव 2020: राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव को बढ़त, 7 हजार वोटों से आगे
चिराग की LJP ने बिहार NDA के 'बड़े भाई' नीतीश की JDU को BJP से छोटा बना दिया