सिमरी बख्तियारपुर में RJD के यूसुफ सलाउद्दीन ने कड़े मुकाबले में जीत दर्ज की

Smart News Team, Last updated: Wed, 11th Nov 2020, 12:38 AM IST
विधानसभा चुनावों में सिमरी बख्तियारपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी के युसुफ सलाउद्दीन ने महज 1767 वोटों से जीत हासिल की हैं. उन्होनें वीआईपी के मुकेश सहनी को हराया.
बिहार चुनाव में विकासशील इंसान पार्टी बढ़त बनाए हुए हैं

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव में सिमरी बखित्यारपुर सीट पर राजेडी के यूसुफ सलाउद्दीन ने जीत दर्ज की हैं. उन्होनें सिमरी बखित्यारपुर सीट से विकासशील इंसान पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष  मुकेश सहनी को कड़े मुकाबले में हरा दिया हैं. हालाकिं इस मुकाबले में दोनों ही प्रत्याशियों में जीत-हार का फासला मात्र 1767 वोटों का रह गया. वीआईपी के 11 में से 4 सीटों पर जीत हासिल की हैं. 

आपको बता दें कि इस चुनाव में मुकेश सहनी की विकासशील इंसान पार्टी एनडीए का हिस्सा है. भाजपा ने उन्हें चुनाव लड़ने के लिए अपने कोटे से 11 सीट दी हैं. इन सीटों पर ब्रह्मपुर, बोचहा, गौराबौड़म, सिमरी बख्तियारपुर, सुगौली,मधुबनी, केवटी, साहेबगंज, बलरामपुर, अली नगर, बनियापुर में वीआईपी चुनाव लड़ रही है. हालांकि इन सभी सीटों पर मुकेश सहनी के प्रत्याशी भाजपा के सिंबल पर ही चुनाव लड़ रहे हैं.

Bihar Results LIVE: तेजस्वी सरकार बनाएंगे या विपक्ष में रहेंगे, तेज प्रताप आगे

ब्रह्मपुर सीट से शुरुआती रुझानों में आरजेडी आगे चल रही है जबकि जबकि वीआईपी तीसरे नंबर पर चल रही है.बोहचा विधानसभा सीट से विकासशील इंसान पार्टी आगे चल रही है जबकि राष्ट्रीय जनता दल पीछे चल रही है.गौराबौड़म सीट से वीआईपी की स्वर्णा सिंह से आगे चल रही है जबकि आरजेडी के अफजल अली खान पिछड़ रहे हैं

इसके अलावा आपको बता दें कि सिगौली विधानसभा सीट से आरजेडी आगे चल रही है. जबकि वीआईपी 109 वोटों से पीछे चल रही है. मधुबनी सीट से आरजेडी आगे चल रही है जबकि विकासशील इंसान पार्टी पिछड़ रही है. केवटी सीट में वीआईपी आगे चल रही है जबकि आरजेडी पीछे चल रही है. साहिबगंज से विकास शील इंसान पार्टी आगे चल रही है जबकि आरजेडी पीछे चल रही है.

बिहार में फिर एग्जिट पोल फेल, नीतीश या तेजस्वी सरकार, क्या चिराग किंगमेकर बनेंगे

बलरामपुर सीट से भाकपा माले बढ़त बनाए हुए हैं जबकि यहां वीआईपी पिछड़ रही है. अलीनगर सीट से बीजेपी आगे चल रही है जबकि राष्ट्रीय जनता दल पीछे चल रहा है. बनियापुर विधानसभा सीट से एलजेपी आगे चल रही है जबकि विकासशील इंसान पार्टी दूसरे नंबर पर है.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें