BJP के नवीन किशोर सिन्हा के बेटे नितिन नवीन ने बांकीपुर में चौथी बार दर्ज की जीत
- बिहार विधानसभा चुनावों में बांकीपुर सीट पर एक बार फिर बीजेपी के नितिन नवीन ने जीत हासिल की है.

पटना: बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आज देर रात तक जारी हो जाएंगे. कुछ सीटों पर वोटों की गनती पूरी हो चुकी है जिसमें से बांकीपुर विधानसभा सीट भी शामिल है. इस सीट पर बीजेपी ने लगातार तीसरी बार जीत दर्ज की है.
आज सुबह 8 बजे से शुरू मतगणना के बाद से आज दिन भर लोगों की नजरें इस पर टिकी रही कि कौन आगे चल रहा है और किसे जनता का साथ नहीं मिला. दरअसल कांग्रेस नेता शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा सूबे की बांकीपुर सीट से चुनाव हार गए हैं. यहां तीन बार बीजेपी से विधायक रहे नितिन नवीन ने लव सिन्हा को करारी मात दी है. भारतीय जनता पार्टी के नितिन को कुल 27340 वोट हासिल किए जबकि कांग्रेस के लव सिन्हा को केवल 12702 वोट ही मिल पाए. जानकारी के मुताबिक इस सीट से कुल 23 उम्मीदवार चुनाव मैदान में थे.
कांति सिंह के बेटे ऋषि कुमार न हासिल की बढ़त, ओबरा सीट से है RJD उम्मीदवार
बांकीपुर सीट के बारे में राजनीति के विश्लेषकों का मानना है कि ये विधानसभा सीट कायस्थ बाहुल मानी जाती है, लेकिन यादव, मुस्लिम और दलित मतदाता काफी अहम भूमिका में रहते हैं. बता दें कि पिछले तीन दशक से कायस्थ समुदाय से आने वाले नितिन नवीन विधायक चुने जा रहे हैं, जबकि इससे पहले उनके पिता नवीन किशोर सिन्हा यहां का प्रतिनिधित्व करते थे.
शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को BJP प्रत्याशी नितिन नवीन ने दी मात
गौरतलब है कि मतगणना शुरू होने के बाद से महागठबंधन रुझानों में आगे चल रहा था लेकिन अब एनडीए ने रुझानों में बहुमत का आंकड़ा पार कर लिया है. बिहार का अगला सीएम कौन होगा इसकी तस्वीर आज देर रात तक साफ हो जाएगी. बिहार चुनाव की मतगणना की प्रक्रिया जारी है. इस बीच दिग्गजों को लेकर आ रहे रुझान में उतार-चढ़ाव देखने को मिल रहा हैं.
अन्य खबरें
बिहार चुनाव: सासाराम विधानसभा सीट पर लोजपा को मिली हार
दिनारा विधानसभा सीट से हारे लोजपा प्रत्याशी राजेंद्र सिंह
Bihar Ghosi result: CPI के राम बलि सिंह यादव जीत से एक कदम दूर, 22 हजार तक की बढ़त
बिहार चुनाव : हसनपुर सीट से तेज प्रताप यादव 14 हजार से ज्यादा वोटों से आगे