JDU के सतीश कुमार ने मखदुमपुर से पूर्व CM मांझी के दामाद देवेंद्र को दी शिकस्त
- बिहार के पूर्व मुख्यमंत्री जीतन राम मांझी के दामाद देवेंद्र मांझी को हरा कर जेदयू के सतीश कुमार ने मखदुमपुर सीट पर जीत दर्ज की.

पटना. बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए वोटों की गिनती जारी है. बिहार के जहानाबाद जिले की मखदुमपुर विधानसभा सीट पर आरजेडी के सतीश कुमार पहले स्थान पर चल रहे और आखिर में उन्होंने जीत दर्ज की. वहीं बिहार के पूर्व सीएम और हिन्दुस्तान आवाम मोर्चा (सेकुलर) के अध्यक्ष जीतनराम मांझी के दामाद देवेंद्र मांझी दूसरे स्थान पर रहे. सतीश कुमार को कुल 71571 और देवेंद्र को कुल 49006 वोट मिले हैं. वहीं बीएसपी के ब्यास मुनी दास 5025 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहें. बता दें कि इस सीट पर एलजेपी के नेता का पर्चा रद्द हो गया था.
बिहार विधानसभा चुनाव के लिए अभी तक हुई मतगणना के अनुसार बीजेपी 73, आरजेडी 66, जेडीयू 49 और कांग्रेस 21 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं लेफ्ट पार्टियां 13 सीटों पर आगे हैं. अभी तक के मतगणना के रूझानों के अनुसार बिहार में एनडीए की बहुमत की सरकार बनाती दिख रही है. रूझानों के अनुसार एनडीए को 130 और महागठबंधन को 101 सीटों मिलती दिख रही हैं.
बिहार चुनाव 2020: राघोपुर सीट से तेजस्वी यादव को बढ़त, 7 हजार वोटों से आगे
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के लिए वोटों की गिनती लगातार जारी है. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास के अनुसार इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव के मुकाबले में 45 फीसदी बूथ ज्यादा हैं, जिसकी वजह से मतगणना का काम देर रात तक जारी रह सकता है. 3 बजे तक 30 फीसदी वोटों की गिनती ही की जा सकी है.
अन्य खबरें
बिहार में RJD महागठबंधन के कंधे पर लहलहाया लेफ्ट: माले, CPI, CPM 17 सीट पर आगे
बिहार चुनाव नतीजों में जीत से पहले BJP SC मोर्चा अध्यक्ष ने कहा CM भाजपा से हो
दिग्गज नेता जगदानंद सिंह के बेटे सुधाकर सिंह ने RJD से फतह किया रामगढ़ का किला
दिग्विजय सिंह की बेटी श्रेयसी 40 हजार वोटों से जीती, RJD के विजय प्रकाश को हराया