लाइव ब्लॉग

बिहार रिजल्ट: फिर से नीतीश कुमार, तेजस्वी महागठबंधन को विपक्ष की सीट

Smart News Team, Last updated: 11/11/2020 01:32 AM IST
एनडीए की जीत हुई, क्या महागठबंधन की रणनीति हो गई फेल
एनडीए की जीत हुई, क्या महागठबंधन की रणनीति हो गई फेल

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों में सस्पेंस बरकरार है. रुझानों में महागठबंधन एनडीए को पीछे छोड़ता हुआ नजर आ रहा है. दिन की शुरुआत में एनडीए और महागठबंधन में टक्कर देखने को मिल रही थी.  हालांकि, महागठबंधन की राजद और बीजेपी में सबसे बड़ी पार्टी बनने की रेस जारी है. शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार तेजस्वी यादव की राजद 74 सीटों के साथ राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर ऊभर रही है वहीं भाजपा 72 सीटों के रूझानों के साथ दूसरे नंबर पर बनी है. चुनाव आयोग का कहना है कि कोरोना काल की वजह से वोटों की गिनती में देरी हो रही है और फाइनल रिजल्ट की तस्वीर देर रात तक साफ होगी.

11/11/2020 01:15 AM IST

बची हुई 20 सीटों पर जल्द ही होगी पूरी मतगणना : चुनाव आयोग

 बिहार चुनाव परिमाण पर  चुनाव आयोग ने कहा 20 सीटों पर गिनती बची. उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.

11/11/2020 01:12 AM IST

चिराग पासवान बोले- बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री की जीत हुई 

लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार के चुनाव परिणाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी  हुई है .  भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मुझे गर्व है कि पार्टी सत्ता के लिए झुकी नहीं.  हम लड़े और अपनी बातों को जनता तक पहुंचाया है.

11/11/2020 12:59 AM IST

बिहार चुनाव में 220 सीटों पर नतीजे घोषित, RJD 70, BJP 60 और JDU 39 सीटों पर जीत

बिहार चुनाव में 220 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 70 सीटों पर राजद की जीत हुई, 60 पर बीजेपी को, 39 सीटों पर जदयू की जीत मिली.

11/11/2020 12:44 AM IST

बिहार में 213 सीटों पर आए परिणाम

बिहार चुनाव में 213 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 66 सीटों पर राजद की जीत हुई, 64 पर बीजेपी को, 37 सीटों पर जदयू की जीत मिली.

11/11/2020 12:11 AM IST

202 सीटों पर आए नतीजे

बिहार चुनाव में 202 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 64 सीटों पर राजद की जीत हुई, 60 पर बीजेपी को, 34 सीटों पर जदयू की जीत मिली.

10/11/2020 11:57 PM IST

जनता दल ने जीत के लिए जताया आभार

10/11/2020 11:48 PM IST

बिहार के हर नागरिक के विकास के लिए समर्पण से करेंगे काम- पीएम नरेंद्र मोदी

10/11/2020 11:45 PM IST

जनादेश के लिए बिहार की जनता का अभार- जेपी नड्डा

10/11/2020 11:43 PM IST

बिहार ने जातिवादियों को नकारा- गृहमंत्री अमित शाह

10/11/2020 11:34 PM IST

RJD ने जीती 62 सीटें, 76 पर आगे

बिहार चुनाव में आरजेडी अब सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. आरजेडी ने 62 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और कुल 76 सीटों पर आगे चल रही है.

10/11/2020 11:18 PM IST

 बीजेपी से आगे निकली आरजेडी

बिहार चुनाव में 185 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 76 सीटों पर राजद की आगे, 73 पर बीजेपी ने बनाई बढत.

10/11/2020 11:16 PM IST

ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 4 सीटें जीती

असद्दुदीन की पार्टी AIMIM की पार्टी को 5 सीटों पर बढ़त मिली है. 4 सीटों पर की जीत हासिल, 1 पर बढ़त जारी. 

10/11/2020 11:04 PM IST

RJD 60 और BJP 49 सीटों पर जीत

बिहार चुनाव में 179 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 60 सीटों पर राजद की जीत हुई, 49 पर बीजेपी को जीत मिली.

10/11/2020 10:51 PM IST

एलजेपी  को बिहार विधानसभा चुनाव 1 सीट मिली

एलजेपी का बिहार विधानसभा चुनाव  में खाता खुला है. चिराग पासवान की पार्टी को एक सीट पर जीत मिली है.

10/11/2020 10:45 PM IST

RJD 54, BJP 48 और JDU 29 सीटों पर जीत

बिहार चुनाव में 176 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 58 सीटों पर राजद की जीत हुई, 49 पर बीजेपी को, 30 सीटों पर जदयू की जीत मिली.

10/11/2020 10:36 PM IST

बिहार चुनाव में 169 सीटों पर नतीजे घोषित, RJD 54, BJP 48 और JDU 29 सीटों पर जीत

बिहार चुनाव में 169 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 54 सीटों पर राजद की जीत हुई, 48 पर बीजेपी को, 29 सीटों पर जदयू की जीत मिली.

10/11/2020 10:21 PM IST

बिहार चुनाव में 156 सीटों पर फैसला, RJD 50, BJP 46 और JDU 28 सीटों पर जीत

बिहार चुनाव में 156 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 50 सीटों पर राजद की जीत हुई, 46 पर बीजेपी को, 28 सीटों पर जदयू की जीत मिली.

10/11/2020 09:52 PM IST

बिहार चुनाव में 131 सीटों पर फैसला, RJD को 41 सीटों पर जीत 

बिहार चुनाव में 131 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 41 सीटों पर राजद की जीत हुई, 38 पर बीजेपी को, 25 सीटों पर जदयू की जीत मिली.

10/11/2020 09:38 PM IST

बिहार चुनाव रिजल्ट में 110 सीटों पर स्थिति हुई साफ, RJD को 32, BJP को 33 सीटों जीत मिली

110 विधानसभा सीटों पर फैसला आया. राजद को 32 सीटों पर जीत मिली. वहीं बीजेपी को 33 सीटों पर जीत हासिल हो गई है. जेडीयू का आंकड़ा भी बड़ता हुआ नजर आ रहा है अबतक उन्हें 22 सीटों पर जीत मिली है.

10/11/2020 09:06 PM IST

बिहार चुनाव रिजल्ट-92 विधानसभा सीटों पर आया फैसला, BJP 28 जीती

बिहार चुनाव में 92 विधानसभा सीटों पर फैसला आया. बीजेपी 28 सीटों पर जीती. राजद के हिस्से 25 आईं. ओवैसी की पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2020 में 2 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 3 पर अभी बढ़त बनाए हुए है.

10/11/2020 08:37 PM IST

BJP ने 23 सीटें जीती, RJD के हिस्से अबतक 21 आईं, 77 सीटों पर आया फैसला

बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट में चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 77 सीटों पर फैसला आ गया है. जिसमें बीजेपी ने बढ़त बनाते हुए 23 सीटें जीत ली हैं. वहीं आरजेडी के हिस्से में अबतक 21 सीटें आई हैं.

10/11/2020 08:16 PM IST

बिहार विधानसभा चुनाव में 63 सीटों पर स्थिति हुई साफ, BJP को 17, RJD को 18 सीटें मिली

बिहार चुनाव रिजल्ट में 63 सीटों पर फैसला आ गया है. भाजपा के हिस्से में 17 सीटें आईं. वहीं राजद ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है.

10/11/2020 07:48 PM IST

बिहार चुनाव रिजल्ट- शाम 7.30 बजे तक 80 परसेंट वोट गिने गए

बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट में शाम 7.30 बजे तक 3.23 करोड़ वोट गिनती हो गई. 85 लाख वोटों की गिनती बाकी है. 80 परसेंट वोट गिन लिए गए हैं.

10/11/2020 07:37 PM IST

बिहार विधानसभा की 34 सीटों पर आया फैसला, BJP को 12, RJD के खाते में 8 सीटें

बिहार चुनाव रिजल्ट में 34 सीटों पर फैसला आया. आरजेडी को 8, बीजेपी को 12, जेडीयू को 6, कांग्रेस को 2, ओवैसी की पार्टी को 1, लेफ्ट को 3, विप को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई.

10/11/2020 06:45 PM IST

जहानाबाद से RJD की जीत, JDU के कृष्ण नंदन 33 हजार वोट से हारे

जहानाबाद में जेडीयू के कृष्ण नंदन वर्मा 33 हजार वोट से हारे. आरजेडी के कृष्ण मोहन उर्फ सुदय की जीत.

10/11/2020 05:55 PM IST

पूर्व मंत्री और BJP के राघवेंद्र प्रताप सातवीं बार जीते

बड़हरा विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप भोजपुर ने सातवीं बार रिकॉर्ड जीत हासिल की.

10/11/2020 04:49 PM IST

गया से जीतन राम मांझी जीते

गया की इमामगंज विधानसभा सीट से बिहार के पूर्व सीएम और हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी 15 हजार से ज्यादा वोटों से जीते.

10/11/2020 04:09 PM IST

छपरा के मढ़ौरा सीट से RJD के जितेंद्र राय की जीत

छपरा के मढ़ौरा सीट से आरजेडी के जितेंद्र राय 10 हजार से अधिक मतों से जीते. 

10/11/2020 03:22 PM IST

औरंगाबाद विधानसभा से कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह की जीत

औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के आंनद शंकर सिंह जीते. बीजेपी के रामाधार सिंह को हराया. दूसरी बार औरंगाबाद से विधायक बनेंगे आनंद शंकर.

10/11/2020 03:08 PM IST

सुपौल विधानसभा सीट से JDU के बिजेंद्र प्रसाद की जीत

सुपौल विधानसभा से जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव जीते. जेडीयू को 86177 वोट मिले. कांग्रेस को 57603 वोट और वहीं लोजपा को 8524 मत मिले.

10/11/2020 02:57 PM IST

हाजीपुर से BJP प्रत्याशी अवधेश सिंह जीते

हाजीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह 4547 वोट से जीते.

10/11/2020 02:41 PM IST

दरभंगा की केवटी सीट से BJP को मिली जीत

दरभंगा की केवटी सीट से BJP के मुरारी झा ने राजद के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दकी को हराया.

10/11/2020 02:14 PM IST

बांकीपुर से पुष्पम प्रिया को 4 राउंड में 502 वोट

बांकीपुर से पुष्पम प्रिया चौधरी को 4 राउंड में 502 वोट मिला है.

10/11/2020 01:54 PM IST

मतगणना देर रात तक चलेगी, रिजल्ट में होगी देरी : चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने दोपहर 1.30 बजे पीसी करके बताया कि देर रात तक मतगणना चलेगी. फाइनल नतीजों आने में देरी होगी. उन्होंने बताया कि मतगणना धीमी नहीं है, बूथ बढ़ाने की वजह से ईवीएम बढ़े इसलिए मतगणना के राउंड बढ़ गए हैं. कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए बूथ की संख्या 63 परसेंट बढ़ाई गई थी. अभी तक लगभग 25 परसेंट वोट गिने गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, अभी तक करीब 1 करोड़ वोट की गिनती हुई है. 

10/11/2020 01:26 PM IST

इमामगंज से जीतनराम मांझी आगे

इमामगंज विधानसभा सीट से 13 में राउंड तक जीतनराम मांझी 6575 वोट से आगे चल रहे हैं. इस सीट से उदय नारायण चौधरी पीछे चल रहे हैं. 

10/11/2020 01:17 PM IST

पटना साहिब से नंद किशोर यादव आगे

बिहार सरकार के पथ निमार्णविभाग मंत्री और भाजपा नेता नंदकिशोर यादव 11 राउंड के बाद पटना साहिब  4906 वोट से आगे चल रहे हैं. 

10/11/2020 01:08 PM IST

मधेपुरा से पप्पू यादव पीछे

मधेपुरा में 5 राउंड वोटों की गिनती के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव 5046 के वोट के साथ पीछे चल रहे हैं. यहां से जदयू के प्रत्याशी निखिल मंडल 10434 वोटों से आगे चल रहे हैं. 

 

10/11/2020 01:03 PM IST

पटना साहिब से नंद किशोर यादव आगे

बिहार सरकार के पथ निमार्णविभाग मंत्री और भाजपा नेता नंदकिशोर यादव 9 राउंड के बाद 322 वोट से आगे हो गए हैं. 8 राउंड तक कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा आगे थे. 

10/11/2020 12:58 PM IST

बायसी से एआईएमआईएम प्रत्याशी आगे

पूर्णिया के बायसी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ए आई एम आई एम प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं. 

10/11/2020 12:52 PM IST

इमामगंज से जीतनराम मांझी आगे 

इमामगंज विधानसभा सीट से जीतनराम मांझी आगे चल रहे हैं. 

10/11/2020 12:49 PM IST

20 परसेंट वोट की गिनती हुई

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि अभी तक सिर्फ 20 परसेंट वोट की गिनती हुई है. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि इस बार 45 परसेंट बूथ ज्यादा है, हर बूथ पर एक ईवीएम होता है, इसलिए 23 से 51 राउंड तक हो वोटों की गिनती हो सकती है. देर शाम तक पूरे नतीजे आ जाएंगे.

10/11/2020 12:28 PM IST

एनडीए 127 और महागठबंधन 100 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक, एनडीए 127 सीटों पर आगे - BJP 73, JDU 47, विकासशील इंसान पार्टी 7 और महागठबंधन 100 सीटों पर आगे - RJD 61, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 19. वहीं एक पर BSP, 3 पर AIMIM, 5 पर LJP और 7 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं. 

 

10/11/2020 12:23 PM IST

मोकामा से अनंत कुमार सिंह आगे

मोकामा विधानसभा से अनंत कुमार सिंह 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं. 

10/11/2020 12:19 PM IST

गोपालगंज से राजद आगे

10 राउंड की गिनती के बाद बैकुण्ठपुर से 2007 वोट से बीजेपी आगे, बरौली मे 159 वोट से राजद आगे, गोपालगंज में 4700 वोट से बीजेपी आगे, कुचायकोट से 4000 वोट से जदयू आगे, हथुआ से 3200 वोट से राजद आगे, भोरे से 4000 वोट से जदयू आगे. 

10/11/2020 12:10 PM IST

बख्तियारपुर में बीजेपी आगे

बख्तियारपुर में बीजेपी के रणविजय सिंह 1000 वोट से आगे चल रहे हैं. 

10/11/2020 12:08 PM IST

जदयू ऑफिस में तैनात जवान

रिजल्ट से आने पहले जदयू ऑफिस में जवानों की तैनाती गई है. 

10/11/2020 12:04 PM IST

जदयू नेता व कार्यकर्ता पार्टा ऑफिस पर खुशी मनाते हुए

रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलने के जदयू नेता व कार्यकर्ता पार्टा ऑफिस पर खुशी मनाते हुए. 

10/11/2020 12:02 PM IST

बीजेपी ऑफिस पर कार्यकर्ता खुशी मनाते हुए

रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलने के बाद बीजेपी ऑफिस पर कार्यकर्ता पहुंच कर खुशी मनाते हुए. 

10/11/2020 11:57 AM IST

लखीसराय से कांग्रेस आगे

लखीसराय विधानसभा से चौथे राउंड के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. इस सीट पर अभी तक बीजेपी 5209, कांग्रेस 6442, जाप 1772 वोट प्रत्याशी को मिले हैं. 

10/11/2020 11:53 AM IST

मधेपुरा सीट से पप्पू यादव पीछे

मधेपुरा सीट से जाप सुप्रीम पप्पू यादव लगातार पीछे चल रहे हैं.  जेडीयू के निखिल मंडल आगे चल रहे हैं. 

10/11/2020 11:39 AM IST

चुनाव आयोग की वेबसाइट- एनडीए 119 और महागठबंधन 100 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, एनडीए 119 सीटों पर आगे चल रही है. महागठबंधन 100 सीटों पर आगे चल रहा है. 

10/11/2020 11:33 AM IST

इमामगंज से जीतन राम मांझी अभी पीछे

गया के इमामगंज विधानसभा के  चौथे राउंड में राजद के उदय नारायण चौधरी 1721 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां से जीतन राम मांझी पीछे चल रहे हैं. 

10/11/2020 11:28 AM IST

महिषी विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी आगे 

महिषी विधानसभा सीट से आरजेडी से गौतम कृष्ण आगे चल रहे हैं. वह 1430 मतों से आगे चल रहे हैं.

10/11/2020 11:19 AM IST

बांकीपुर से लव सिन्हा पीछे

शत्रुघन सिन्हा के बेटे लव सिन्हा बांकीपुर से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के नीतीन नबीन आगे चल रहे हैं.

10/11/2020 11:09 AM IST

बांका से भाजपा के रामनारायण मंडल आगे

बांका विधानसभा से तीसरी राउंड में  भाजपा के रामनारायण मंडल को 8076 वोट और राजद के जावेद इकबाल अंसारी को 4936 वोट मिले हैं. 

10/11/2020 11:04 AM IST

अशोक राजपथ में युवा रिजल्ट देखते हुए 

अशोक राजपथ में युवा रिजल्ट देखते हुए. 

10/11/2020 11:01 AM IST

चुनाव आयोग के मुताबिक- एनडीए 102 और महागठबंधन 88 सीटों पर आगे 

चुनाव आयोग के मुताबिक, एनडीए 102 सीटों पर आगे चल रही है. जिसमें बीजेपी 54 सीटों पर, जेडीयू 42 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी 5 सीटों पर और हम पार्टी एक सीट पर आगे चल रही हैं. महागठबंधन 88 सीटों पर आगे चल रहा है- 57 सीटों पर आरजेडी, 17 सीटों पर कांग्रेस और 14 सीटों पर लेफ्ट आगे चल रही है. 

10/11/2020 10:51 AM IST

रुझान में NDA को बहुमत

रुझान में एनडीए को बहुमत मिला हैं. महागठबंधन पिछड़ गया हैं. 

10/11/2020 10:44 AM IST

ब्रह्मपुर विधानसभा से आरजेडी के शंभूनाथ यादव आगे 

ब्रह्मपुर विधानसभा के चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी. वीआईपी के 2560, राजद के 10940, एलजेपी के 4145. यहां से आरजेडी के शंभूनाथ यादव आगे चल रहे हैं. 

10/11/2020 10:41 AM IST

सहरसा से लवली आनंद पीछे

सहरसा विधानसभा सीट से लवली आनंद पीछे हो गई हैं. 

10/11/2020 10:34 AM IST

तेजस्वी, मुकेश सहनी आगे और नंद किशोर, तेज प्रताप यादव पीछे

पहले राउंड के बाद राघोपुर से तेजस्वी आगे चल रहे हैं. केवटी से राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी पीछे चल रहे हैं. सिमरी बख्तियारपुर से मुकेश सहनी आगे चल रहे हैं.  पटना साहिब से नंद किशोर यादव पीछे चल रहे हैं.  हसनपुर से तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं. राजद की लवली आनंद सहरसा से पीछे चल रही हैं. दिनारा से एलजेपी के राजेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं. सासाराम से रामेश्वर चौरसिया पीछे चल रहे हैं. 

10/11/2020 10:29 AM IST

हसनपुर से तेज प्रताप यादव पीछे 

हसनपुर से आरजेडी के तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं. जदयू के राज कुमार रे आगे चल रहे हैं. 

 

10/11/2020 10:25 AM IST

इमामगंज से दूसरे राउंड  में भी जीतन राम मांझी पीछे

इमामगंज से दूसरे राउंड में उदय नारायण चौधरी 2141 वोट से आगे चल रहे हैं. जीतन राम मांझी पीछे चल रहे हैं. 

10/11/2020 10:20 AM IST

टीवी पर चुनाव परिणाम देखते हुए लोजपा नेता व कार्यकर्ता

लोजपा ऑफिस में टीवी पर चुनाव परिणाम देखते हुए नेता और कार्यकर्ता. 

10/11/2020 10:12 AM IST

तेज प्रताप यादव आगे

हसनपुर से आरजेडी के तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. 

10/11/2020 10:11 AM IST

मधेपुरा से पप्पू यादव पीछे 

मधेपुरा विधानसभा सीट से पप्पू यादव पीछे चल रहे हैं.

10/11/2020 10:06 AM IST

बीजेपी ऑफिस के बाहर पसरा सन्नाटा 

10/11/2020 09:51 AM IST

इमामगंज से जीतन राम मांझी पीछे

गया के इमामगंज से उदय नारायण चौधरी आगे चल रहे हैं, वहीं जीतन राम मांझी से 2,000 से अधिक वोट से पीछे चल रहे हैं. 

10/11/2020 09:48 AM IST

लालू आवास पर कार्यकर्ता उतसाहित

लालू यादव के आवास पर कार्यकर्ता उतसाहित मुद्रा में दिखे. गौरतलब है कि महागठबंधन एनडीए से रुझानों में आगे चल रहा है. 

10/11/2020 09:45 AM IST

छातापुर से बीजेपी आगे 

छातापुर से बीजेपी के नीरज बबलू पहले राउंड में 1800 वोट से आगे चल रहे हैं. 

10/11/2020 09:42 AM IST

राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे 

राघोपुर से तेजस्वी यादव, पटना साहिब से नंदकिशोर यादव, सरायरंजन से जेडीयू के विजाय कुमार चौधरी, हसनपुर से आरजेडी के तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं.

10/11/2020 09:40 AM IST

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार 

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार बिहार विधानसभा की 9 सीटों पर भाजपा, 5 सीटों पर आरजेडी, 5 सीटों पर जेडीयू, 3 सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही हैं. 

10/11/2020 09:35 AM IST

रोहतास से पहले चरण की रुझान

रोहतास में चेनारी से काग्रेस 1406 मत से आगे, करगहर में कांग्रेस 400 मत से आगे, सासाराम में राजद 1458 से आगे चल रही है.

10/11/2020 09:27 AM IST

लालू के समधी चंद्रिका राय पीछे

परसा से लालू के समधी चंद्रिका राय से राजद के छोटे लाल राय आगे चल रहै हैं.

10/11/2020 09:26 AM IST

बरौली से राजद के रियाजुल हक राजू आगे

बरौली विधानसभा से राजद के रियाजुल हक राजू आगे चल रहे हैं.

10/11/2020 09:15 AM IST

चुनाव आयोग की वेबसाइ़ट- राजद और जदयू 2 पर

चुनाव आयोग की वेबसाइ़ट के मुताबिक, बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 1, राजद 2, विकासशील 1, जदयू 2 और बसपा 1 सीट पर आगे चल रही है. 

10/11/2020 09:09 AM IST

औरंगाबाद में तीसरे राउंड में कांग्रेस के आनंद शंकर आगे

औरंगाबाद से तीसरे राउंड में कांग्रेस के आनंद शंकर 600 वोट से आगे चल रहे हैं.

10/11/2020 09:07 AM IST

रुझानों में राजद को बहुमत 

रुझानों में राजद को बहुमत मिलता दिख रहा है. राजद 124 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जदयू 92 सीटों पर आगे चल रही है. 

10/11/2020 09:00 AM IST

झाझा विधानसभा क्षेत्र से जदयू आगे

जमुई के झाझा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी और पूर्व मंत्री दामोदर रावत 831 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र यादव से आगे चल रहे हैं. 

10/11/2020 08:56 AM IST

चुनाव आयोग की वेबसाइट- बीजेपी 1 सीट पर आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार बीजेपी 1 सीट पर आगे चल रही है. 

10/11/2020 08:47 AM IST

सुपौल: पोस्टल बैलेट की गिनती में महागठबंधन आगे

सुपौल के निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज और छातापुर विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गिनती में फिलहाल महागठबंधन आगे चल रही है.

10/11/2020 08:47 AM IST

पहले राउंड की गिनती जारी

औरंगाबाद में पहले राउंड की गिनती जारी है. भाजपा के रामाधार सिंह को 2243 मत मिले हैं और कांग्रेस के आनंद शंकर को 1302 मत मिले हैं. 

10/11/2020 08:34 AM IST

मत पत्रों की गिनती शुरू

सभी विधानसभा क्षेत्रों की मत पत्रों की गिनती शुरू हो गई है.

10/11/2020 08:33 AM IST

कॉउंटिंग के लिए पहुंचे हिसुआ से भाजपा उम्मीदवार अनिल सिंह

नवादा के डायट में कॉउंटिंग के लिए पहुंचे हिसुआ से भाजपा उम्मीदवार अनिल सिंह.

10/11/2020 08:31 AM IST

कॉउंटिंग के लिए पहुंची हिसुआ से कांग्रेस उम्मीदवार

नवादा के डायट में कॉउंटिंग के लिए हिसुआ से कांग्रेस उम्मीदवार नीतू सिंह मतगणना केंद्र पर पहुंच गई है. 

10/11/2020 08:25 AM IST

बांका, सहरसा और अररिया में पोस्टल बैलट की गिनती शुरू

बांका, सहरसा और अररिया के मतगणना केंद्र पर पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो गई है. 

10/11/2020 08:23 AM IST

पोस्टल बैलट की गिनती हुई शुरू

गोपालगंज में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है. यहां पर अलग-अलग 6 काउंटरों पर पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है.

10/11/2020 08:17 AM IST

सुपौल में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू

 सुपौल के मतगणना केंद्र पर पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

10/11/2020 08:09 AM IST

मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू

सभी 55 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 

10/11/2020 07:54 AM IST

पटना में वोटों की गिनती के लिए स्ट्रॉन्ग रूम के ताले खोले गए

पटना में मतों की गिनती के लिए एएन कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम के ताले खोले गए हैं. थोड़ी देर बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी. 

10/11/2020 07:28 AM IST

ईवीएम से पहले पोस्टल बैलट की होगी गिनती 

बक्सर जिले की 4 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. ईवीएम से पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी.  मतगणना केंद्र पर तैनात पुलिस बल. 

10/11/2020 07:24 AM IST

मतगणना केंद्र में राजनीतिक दल के एजेंट का प्रवेश

मधुबनी जिले केआरके कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर प्रवेश के लिए कतार में लगे राजनीतिक दल के एजेंट.

10/11/2020 07:19 AM IST

मतगणना केंद्र पर मतगणना एजेंटों का प्रवेश

बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर मतगणना एजेंटों को चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा हैं.

10/11/2020 07:13 AM IST

मतगणना केंद्र पर मतगणना एजेंट पहुंचे

बक्सर जिले की 4 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती के लिए मतगणना केंद्र पर मतगणना एजेंट पहुंचने लगे हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.

10/11/2020 07:06 AM IST

38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र

बिहार चुनाव के परिणाम आज आने वाले हैं. चुनाव आयोग की तरफ से सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.

अन्य खबरें