बिहार रिजल्ट: फिर से नीतीश कुमार, तेजस्वी महागठबंधन को विपक्ष की सीट

बिहार विधानसभा चुनाव 2020 के नतीजों में सस्पेंस बरकरार है. रुझानों में महागठबंधन एनडीए को पीछे छोड़ता हुआ नजर आ रहा है. दिन की शुरुआत में एनडीए और महागठबंधन में टक्कर देखने को मिल रही थी. हालांकि, महागठबंधन की राजद और बीजेपी में सबसे बड़ी पार्टी बनने की रेस जारी है. शाम 6 बजे तक के आंकड़ों के अनुसार तेजस्वी यादव की राजद 74 सीटों के साथ राज्य की सबसे बड़ी पार्टी बनकर ऊभर रही है वहीं भाजपा 72 सीटों के रूझानों के साथ दूसरे नंबर पर बनी है. चुनाव आयोग का कहना है कि कोरोना काल की वजह से वोटों की गिनती में देरी हो रही है और फाइनल रिजल्ट की तस्वीर देर रात तक साफ होगी.
बची हुई 20 सीटों पर जल्द ही होगी पूरी मतगणना : चुनाव आयोग
बिहार चुनाव परिमाण पर चुनाव आयोग ने कहा 20 सीटों पर गिनती बची. उसे जल्द ही पूरा किया जाएगा.
चिराग पासवान बोले- बिहार चुनाव में प्रधानमंत्री की जीत हुई
लोजपा के राष्ट्रीय अध्यक्ष चिराग पासवान ने कहा है कि बिहार के चुनाव परिणाम में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी हुई है . भाजपा के प्रति लोगों में उत्साह है. साथ ही उन्होंने कहा है कि मुझे गर्व है कि पार्टी सत्ता के लिए झुकी नहीं. हम लड़े और अपनी बातों को जनता तक पहुंचाया है.
बिहार चुनाव में 220 सीटों पर नतीजे घोषित, RJD 70, BJP 60 और JDU 39 सीटों पर जीत
बिहार चुनाव में 220 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 70 सीटों पर राजद की जीत हुई, 60 पर बीजेपी को, 39 सीटों पर जदयू की जीत मिली.
बिहार में 213 सीटों पर आए परिणाम
बिहार चुनाव में 213 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 66 सीटों पर राजद की जीत हुई, 64 पर बीजेपी को, 37 सीटों पर जदयू की जीत मिली.
202 सीटों पर आए नतीजे
बिहार चुनाव में 202 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 64 सीटों पर राजद की जीत हुई, 60 पर बीजेपी को, 34 सीटों पर जदयू की जीत मिली.
जनता दल ने जीत के लिए जताया आभार
जनादेश शिरोधार्य
— Janata Dal (United) (@Jduonline) November 10, 2020
आभार बिहार
🙏🏻 🙏🏻 pic.twitter.com/M1Fel4iQSE
बिहार के हर नागरिक के विकास के लिए समर्पण से करेंगे काम- पीएम नरेंद्र मोदी
बिहार के गांव-गरीब, किसान-श्रमिक, व्यापारी-दुकानदार, हर वर्ग ने NDA के ‘सबका साथ, सबका विकास, सबका विश्वास’ के मूल मंत्र पर भरोसा जताया है। मैं बिहार के हर नागरिक को फिर आश्वस्त करता हूं कि हर व्यक्ति, हर क्षेत्र के संतुलित विकास के लिए हम पूरे समर्पण से निरंतर काम करते रहेंगे।
— Narendra Modi (@narendramodi) November 10, 2020
जनादेश के लिए बिहार की जनता का अभार- जेपी नड्डा
मैं बिहार की जनता को आज के जनादेश के लिए हार्दिक बधाई देता हूँ और आभार व्यक्त करता हूँ।
— Jagat Prakash Nadda (@JPNadda) November 10, 2020
बिहार की जनता ने प्रधानमंत्री श्री @narendramodi जी की लोक-कल्याणकारी नीतियों, विकास कार्यों के परफॉरमेंस और श्री नितीश कुमार के नेतृत्व में एनडीए सरकार के कार्यों पर अपनी मुहर लगाई है। pic.twitter.com/jdj2ItgEZU
बिहार ने जातिवादियों को नकारा- गृहमंत्री अमित शाह
बिहार के हर वर्ग ने फिर एक बार खोखलेवादे, जातिवाद और तुष्टिकरण की राजनीति को सिरे से नकार कर NDA के विकासवाद का परचम लहराया है।
— Amit Shah (@AmitShah) November 10, 2020
यह हर बिहारवासी की आशाओं और आकांक्षाओं की जीत है...@narendramodi जी और @nitishkumar जी के डबल इंजन विकास की जीत है।@BJP4Bihar के कार्यकर्ताओं को बधाई।
RJD ने जीती 62 सीटें, 76 पर आगे
बिहार चुनाव में आरजेडी अब सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है. आरजेडी ने 62 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और कुल 76 सीटों पर आगे चल रही है.
बीजेपी से आगे निकली आरजेडी
बिहार चुनाव में 185 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 76 सीटों पर राजद की आगे, 73 पर बीजेपी ने बनाई बढत.
ओवैसी की पार्टी AIMIM ने 4 सीटें जीती
असद्दुदीन की पार्टी AIMIM की पार्टी को 5 सीटों पर बढ़त मिली है. 4 सीटों पर की जीत हासिल, 1 पर बढ़त जारी.
RJD 60 और BJP 49 सीटों पर जीत
बिहार चुनाव में 179 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 60 सीटों पर राजद की जीत हुई, 49 पर बीजेपी को जीत मिली.
एलजेपी को बिहार विधानसभा चुनाव 1 सीट मिली
एलजेपी का बिहार विधानसभा चुनाव में खाता खुला है. चिराग पासवान की पार्टी को एक सीट पर जीत मिली है.
RJD 54, BJP 48 और JDU 29 सीटों पर जीत
बिहार चुनाव में 176 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 58 सीटों पर राजद की जीत हुई, 49 पर बीजेपी को, 30 सीटों पर जदयू की जीत मिली.
बिहार चुनाव में 169 सीटों पर नतीजे घोषित, RJD 54, BJP 48 और JDU 29 सीटों पर जीत
बिहार चुनाव में 169 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 54 सीटों पर राजद की जीत हुई, 48 पर बीजेपी को, 29 सीटों पर जदयू की जीत मिली.
बिहार चुनाव में 156 सीटों पर फैसला, RJD 50, BJP 46 और JDU 28 सीटों पर जीत
बिहार चुनाव में 156 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 50 सीटों पर राजद की जीत हुई, 46 पर बीजेपी को, 28 सीटों पर जदयू की जीत मिली.
बिहार चुनाव में 131 सीटों पर फैसला, RJD को 41 सीटों पर जीत
बिहार चुनाव में 131 सीटों पर रिजल्ट घोषित हुआ. 41 सीटों पर राजद की जीत हुई, 38 पर बीजेपी को, 25 सीटों पर जदयू की जीत मिली.
बिहार चुनाव रिजल्ट में 110 सीटों पर स्थिति हुई साफ, RJD को 32, BJP को 33 सीटों जीत मिली
110 विधानसभा सीटों पर फैसला आया. राजद को 32 सीटों पर जीत मिली. वहीं बीजेपी को 33 सीटों पर जीत हासिल हो गई है. जेडीयू का आंकड़ा भी बड़ता हुआ नजर आ रहा है अबतक उन्हें 22 सीटों पर जीत मिली है.
बिहार चुनाव रिजल्ट-92 विधानसभा सीटों पर आया फैसला, BJP 28 जीती
बिहार चुनाव में 92 विधानसभा सीटों पर फैसला आया. बीजेपी 28 सीटों पर जीती. राजद के हिस्से 25 आईं. ओवैसी की पार्टी ने विधानसभा चुनाव 2020 में 2 सीटों पर जीत हासिल कर ली है और 3 पर अभी बढ़त बनाए हुए है.
BJP ने 23 सीटें जीती, RJD के हिस्से अबतक 21 आईं, 77 सीटों पर आया फैसला
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट में चुनाव आयोग द्वारा जारी आंकड़ों के अनुसार 77 सीटों पर फैसला आ गया है. जिसमें बीजेपी ने बढ़त बनाते हुए 23 सीटें जीत ली हैं. वहीं आरजेडी के हिस्से में अबतक 21 सीटें आई हैं.
बिहार विधानसभा चुनाव में 63 सीटों पर स्थिति हुई साफ, BJP को 17, RJD को 18 सीटें मिली
बिहार चुनाव रिजल्ट में 63 सीटों पर फैसला आ गया है. भाजपा के हिस्से में 17 सीटें आईं. वहीं राजद ने 18 सीटों पर जीत हासिल की है.
बिहार चुनाव रिजल्ट- शाम 7.30 बजे तक 80 परसेंट वोट गिने गए
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट में शाम 7.30 बजे तक 3.23 करोड़ वोट गिनती हो गई. 85 लाख वोटों की गिनती बाकी है. 80 परसेंट वोट गिन लिए गए हैं.
बिहार विधानसभा की 34 सीटों पर आया फैसला, BJP को 12, RJD के खाते में 8 सीटें
बिहार चुनाव रिजल्ट में 34 सीटों पर फैसला आया. आरजेडी को 8, बीजेपी को 12, जेडीयू को 6, कांग्रेस को 2, ओवैसी की पार्टी को 1, लेफ्ट को 3, विप को 2 सीटों पर जीत हासिल हुई.
जहानाबाद से RJD की जीत, JDU के कृष्ण नंदन 33 हजार वोट से हारे
जहानाबाद में जेडीयू के कृष्ण नंदन वर्मा 33 हजार वोट से हारे. आरजेडी के कृष्ण मोहन उर्फ सुदय की जीत.
पूर्व मंत्री और BJP के राघवेंद्र प्रताप सातवीं बार जीते
बड़हरा विधानसभा सीट से भाजपा के प्रत्याशी राघवेंद्र प्रताप भोजपुर ने सातवीं बार रिकॉर्ड जीत हासिल की.
गया से जीतन राम मांझी जीते
गया की इमामगंज विधानसभा सीट से बिहार के पूर्व सीएम और हम के अध्यक्ष जीतन राम मांझी 15 हजार से ज्यादा वोटों से जीते.
छपरा के मढ़ौरा सीट से RJD के जितेंद्र राय की जीत
छपरा के मढ़ौरा सीट से आरजेडी के जितेंद्र राय 10 हजार से अधिक मतों से जीते.
औरंगाबाद विधानसभा से कांग्रेस के आनंद शंकर सिंह की जीत
औरंगाबाद विधानसभा क्षेत्र से कांग्रेस के आंनद शंकर सिंह जीते. बीजेपी के रामाधार सिंह को हराया. दूसरी बार औरंगाबाद से विधायक बनेंगे आनंद शंकर.
सुपौल विधानसभा सीट से JDU के बिजेंद्र प्रसाद की जीत
सुपौल विधानसभा से जदयू के बिजेंद्र प्रसाद यादव जीते. जेडीयू को 86177 वोट मिले. कांग्रेस को 57603 वोट और वहीं लोजपा को 8524 मत मिले.
हाजीपुर से BJP प्रत्याशी अवधेश सिंह जीते

हाजीपुर सीट से भाजपा प्रत्याशी अवधेश सिंह 4547 वोट से जीते.
दरभंगा की केवटी सीट से BJP को मिली जीत
दरभंगा की केवटी सीट से BJP के मुरारी झा ने राजद के दिग्गज नेता और पूर्व प्रदेश अध्यक्ष अब्दुल बारी सिद्दकी को हराया.
बांकीपुर से पुष्पम प्रिया को 4 राउंड में 502 वोट
बांकीपुर से पुष्पम प्रिया चौधरी को 4 राउंड में 502 वोट मिला है.
मतगणना देर रात तक चलेगी, रिजल्ट में होगी देरी : चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने दोपहर 1.30 बजे पीसी करके बताया कि देर रात तक मतगणना चलेगी. फाइनल नतीजों आने में देरी होगी. उन्होंने बताया कि मतगणना धीमी नहीं है, बूथ बढ़ाने की वजह से ईवीएम बढ़े इसलिए मतगणना के राउंड बढ़ गए हैं. कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए बूथ की संख्या 63 परसेंट बढ़ाई गई थी. अभी तक लगभग 25 परसेंट वोट गिने गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, अभी तक करीब 1 करोड़ वोट की गिनती हुई है.
इमामगंज से जीतनराम मांझी आगे
इमामगंज विधानसभा सीट से 13 में राउंड तक जीतनराम मांझी 6575 वोट से आगे चल रहे हैं. इस सीट से उदय नारायण चौधरी पीछे चल रहे हैं.
पटना साहिब से नंद किशोर यादव आगे
बिहार सरकार के पथ निमार्णविभाग मंत्री और भाजपा नेता नंदकिशोर यादव 11 राउंड के बाद पटना साहिब 4906 वोट से आगे चल रहे हैं.
मधेपुरा से पप्पू यादव पीछे
मधेपुरा में 5 राउंड वोटों की गिनती के बाद जाप सुप्रीमो पप्पू यादव 5046 के वोट के साथ पीछे चल रहे हैं. यहां से जदयू के प्रत्याशी निखिल मंडल 10434 वोटों से आगे चल रहे हैं.
पटना साहिब से नंद किशोर यादव आगे
बिहार सरकार के पथ निमार्णविभाग मंत्री और भाजपा नेता नंदकिशोर यादव 9 राउंड के बाद 322 वोट से आगे हो गए हैं. 8 राउंड तक कांग्रेस के प्रवीण कुशवाहा आगे थे.
बायसी से एआईएमआईएम प्रत्याशी आगे
पूर्णिया के बायसी विधानसभा क्षेत्र में भाजपा प्रत्याशी ए आई एम आई एम प्रत्याशी से आगे चल रहे हैं.
इमामगंज से जीतनराम मांझी आगे
इमामगंज विधानसभा सीट से जीतनराम मांझी आगे चल रहे हैं.
20 परसेंट वोट की गिनती हुई
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि अभी तक सिर्फ 20 परसेंट वोट की गिनती हुई है. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि इस बार 45 परसेंट बूथ ज्यादा है, हर बूथ पर एक ईवीएम होता है, इसलिए 23 से 51 राउंड तक हो वोटों की गिनती हो सकती है. देर शाम तक पूरे नतीजे आ जाएंगे.
एनडीए 127 और महागठबंधन 100 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के मुताबिक 243 सीटों पर अब तक के रुझानों के आधार पर NDA 127 सीटों पर आगे - BJP 73, JDU 47, विकासशील इंसान पार्टी 7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2020
महागठबंधन 100 सीटों पर आगे - RJD 61, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 19
एक पर BSP, 3 पर AIMIM, 5 पर LJP और 7 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे। pic.twitter.com/OEJXkx0J4D
चुनाव आयोग के मुताबिक, एनडीए 127 सीटों पर आगे - BJP 73, JDU 47, विकासशील इंसान पार्टी 7 और महागठबंधन 100 सीटों पर आगे - RJD 61, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 19. वहीं एक पर BSP, 3 पर AIMIM, 5 पर LJP और 7 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे चल रहे हैं.
मोकामा से अनंत कुमार सिंह आगे
मोकामा विधानसभा से अनंत कुमार सिंह 6 हजार वोटों से आगे चल रहे हैं.
गोपालगंज से राजद आगे
10 राउंड की गिनती के बाद बैकुण्ठपुर से 2007 वोट से बीजेपी आगे, बरौली मे 159 वोट से राजद आगे, गोपालगंज में 4700 वोट से बीजेपी आगे, कुचायकोट से 4000 वोट से जदयू आगे, हथुआ से 3200 वोट से राजद आगे, भोरे से 4000 वोट से जदयू आगे.
बख्तियारपुर में बीजेपी आगे
बख्तियारपुर में बीजेपी के रणविजय सिंह 1000 वोट से आगे चल रहे हैं.
जदयू ऑफिस में तैनात जवान

रिजल्ट से आने पहले जदयू ऑफिस में जवानों की तैनाती गई है.
जदयू नेता व कार्यकर्ता पार्टा ऑफिस पर खुशी मनाते हुए
#BiharElectionResults: JDU supporters and workers celebrate at party office in Patna as trends show NDA leading. pic.twitter.com/AF3YZHTmvj
— ANI (@ANI) November 10, 2020
रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलने के जदयू नेता व कार्यकर्ता पार्टा ऑफिस पर खुशी मनाते हुए.
बीजेपी ऑफिस पर कार्यकर्ता खुशी मनाते हुए
#BiharElectionResults: Supporters and workers of BJP celebrate, gather at party office in Patna as trends show NDA leading over RJD-led Mahagathbandhan. pic.twitter.com/xHUwVQCboe
— ANI (@ANI) November 10, 2020
रुझानों में एनडीए को बढ़त मिलने के बाद बीजेपी ऑफिस पर कार्यकर्ता पहुंच कर खुशी मनाते हुए.
लखीसराय से कांग्रेस आगे
लखीसराय विधानसभा से चौथे राउंड के बाद कांग्रेस के प्रत्याशी आगे चल रहे हैं. इस सीट पर अभी तक बीजेपी 5209, कांग्रेस 6442, जाप 1772 वोट प्रत्याशी को मिले हैं.
मधेपुरा सीट से पप्पू यादव पीछे
मधेपुरा सीट से जाप सुप्रीम पप्पू यादव लगातार पीछे चल रहे हैं. जेडीयू के निखिल मंडल आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग की वेबसाइट- एनडीए 119 और महागठबंधन 100 सीटों पर आगे
बिहार विधानसभा चुनाव की 243 सीटों में से 230 सीटों पर शुरुआती रुझानों के मुताबिक एनडीए 119 सीटों पर आगे चल रही है। महागठबंधन 100 सीटों पर आगे चल रहा है। pic.twitter.com/Xm7yzVeQMc
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2020
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, एनडीए 119 सीटों पर आगे चल रही है. महागठबंधन 100 सीटों पर आगे चल रहा है.
इमामगंज से जीतन राम मांझी अभी पीछे

गया के इमामगंज विधानसभा के चौथे राउंड में राजद के उदय नारायण चौधरी 1721 वोट से आगे चल रहे हैं. यहां से जीतन राम मांझी पीछे चल रहे हैं.
महिषी विधानसभा सीट से आरजेडी प्रत्याशी आगे
महिषी विधानसभा सीट से आरजेडी से गौतम कृष्ण आगे चल रहे हैं. वह 1430 मतों से आगे चल रहे हैं.
बांकीपुर से लव सिन्हा पीछे
Congress candidate Luv Sinha - son of party leader Shatrughan Sinha- trailing behind BJP's Nitin Nabin from Bankipur seat, as per Election Commission trends. #BiharElection2020
— ANI (@ANI) November 10, 2020
शत्रुघन सिन्हा के बेटे लव सिन्हा बांकीपुर से पीछे चल रहे हैं. बीजेपी के नीतीन नबीन आगे चल रहे हैं.
बांका से भाजपा के रामनारायण मंडल आगे
बांका विधानसभा से तीसरी राउंड में भाजपा के रामनारायण मंडल को 8076 वोट और राजद के जावेद इकबाल अंसारी को 4936 वोट मिले हैं.
अशोक राजपथ में युवा रिजल्ट देखते हुए

अशोक राजपथ में युवा रिजल्ट देखते हुए.
चुनाव आयोग के मुताबिक- एनडीए 102 और महागठबंधन 88 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के मुताबिक, एनडीए 102 सीटों पर आगे चल रही है. जिसमें बीजेपी 54 सीटों पर, जेडीयू 42 सीटों पर, विकासशील इंसान पार्टी 5 सीटों पर और हम पार्टी एक सीट पर आगे चल रही हैं. महागठबंधन 88 सीटों पर आगे चल रहा है- 57 सीटों पर आरजेडी, 17 सीटों पर कांग्रेस और 14 सीटों पर लेफ्ट आगे चल रही है.
रुझान में NDA को बहुमत
रुझान में एनडीए को बहुमत मिला हैं. महागठबंधन पिछड़ गया हैं.
ब्रह्मपुर विधानसभा से आरजेडी के शंभूनाथ यादव आगे
ब्रह्मपुर विधानसभा के चौथे राउंड की काउंटिंग पूरी. वीआईपी के 2560, राजद के 10940, एलजेपी के 4145. यहां से आरजेडी के शंभूनाथ यादव आगे चल रहे हैं.
सहरसा से लवली आनंद पीछे
सहरसा विधानसभा सीट से लवली आनंद पीछे हो गई हैं.
तेजस्वी, मुकेश सहनी आगे और नंद किशोर, तेज प्रताप यादव पीछे
पहले राउंड के बाद राघोपुर से तेजस्वी आगे चल रहे हैं. केवटी से राजद के अब्दुल बारी सिद्दीकी पीछे चल रहे हैं. सिमरी बख्तियारपुर से मुकेश सहनी आगे चल रहे हैं. पटना साहिब से नंद किशोर यादव पीछे चल रहे हैं. हसनपुर से तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं. राजद की लवली आनंद सहरसा से पीछे चल रही हैं. दिनारा से एलजेपी के राजेंद्र सिंह आगे चल रहे हैं. सासाराम से रामेश्वर चौरसिया पीछे चल रहे हैं.
हसनपुर से तेज प्रताप यादव पीछे
RJD's Tej Pratap Yadav (in file photo) trailing behind JDU's Raj Kumar Ray from Hasanpur seat#BiharElectionResults pic.twitter.com/voELEOFUq6
— ANI (@ANI) November 10, 2020
हसनपुर से आरजेडी के तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं. जदयू के राज कुमार रे आगे चल रहे हैं.
इमामगंज से दूसरे राउंड में भी जीतन राम मांझी पीछे
इमामगंज से दूसरे राउंड में उदय नारायण चौधरी 2141 वोट से आगे चल रहे हैं. जीतन राम मांझी पीछे चल रहे हैं.
टीवी पर चुनाव परिणाम देखते हुए लोजपा नेता व कार्यकर्ता

लोजपा ऑफिस में टीवी पर चुनाव परिणाम देखते हुए नेता और कार्यकर्ता.
तेज प्रताप यादव आगे
हसनपुर से आरजेडी के तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं.
मधेपुरा से पप्पू यादव पीछे
मधेपुरा विधानसभा सीट से पप्पू यादव पीछे चल रहे हैं.
बीजेपी ऑफिस के बाहर पसरा सन्नाटा

इमामगंज से जीतन राम मांझी पीछे
गया के इमामगंज से उदय नारायण चौधरी आगे चल रहे हैं, वहीं जीतन राम मांझी से 2,000 से अधिक वोट से पीछे चल रहे हैं.
लालू आवास पर कार्यकर्ता उतसाहित

लालू यादव के आवास पर कार्यकर्ता उतसाहित मुद्रा में दिखे. गौरतलब है कि महागठबंधन एनडीए से रुझानों में आगे चल रहा है.
छातापुर से बीजेपी आगे
छातापुर से बीजेपी के नीरज बबलू पहले राउंड में 1800 वोट से आगे चल रहे हैं.
राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे
राघोपुर से तेजस्वी यादव, पटना साहिब से नंदकिशोर यादव, सरायरंजन से जेडीयू के विजाय कुमार चौधरी, हसनपुर से आरजेडी के तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार बिहार विधानसभा की 9 सीटों पर भाजपा, 5 सीटों पर आरजेडी, 5 सीटों पर जेडीयू, 3 सीटों पर कांग्रेस पार्टी आगे चल रही हैं.
रोहतास से पहले चरण की रुझान
रोहतास में चेनारी से काग्रेस 1406 मत से आगे, करगहर में कांग्रेस 400 मत से आगे, सासाराम में राजद 1458 से आगे चल रही है.
लालू के समधी चंद्रिका राय पीछे
परसा से लालू के समधी चंद्रिका राय से राजद के छोटे लाल राय आगे चल रहै हैं.
बरौली से राजद के रियाजुल हक राजू आगे
बरौली विधानसभा से राजद के रियाजुल हक राजू आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग की वेबसाइ़ट- राजद और जदयू 2 पर
चुनाव आयोग की वेबसाइ़ट के मुताबिक, बीजेपी 6 सीटों पर आगे चल रही है. कांग्रेस 1, राजद 2, विकासशील 1, जदयू 2 और बसपा 1 सीट पर आगे चल रही है.
औरंगाबाद में तीसरे राउंड में कांग्रेस के आनंद शंकर आगे
औरंगाबाद से तीसरे राउंड में कांग्रेस के आनंद शंकर 600 वोट से आगे चल रहे हैं.
रुझानों में राजद को बहुमत
रुझानों में राजद को बहुमत मिलता दिख रहा है. राजद 124 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जदयू 92 सीटों पर आगे चल रही है.
झाझा विधानसभा क्षेत्र से जदयू आगे
जमुई के झाझा विधानसभा क्षेत्र से जदयू प्रत्याशी और पूर्व मंत्री दामोदर रावत 831 वोट से अपने निकटतम प्रतिद्वंदी राजेंद्र यादव से आगे चल रहे हैं.
चुनाव आयोग की वेबसाइट- बीजेपी 1 सीट पर आगे
चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार बीजेपी 1 सीट पर आगे चल रही है.
सुपौल: पोस्टल बैलेट की गिनती में महागठबंधन आगे
सुपौल के निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज और छातापुर विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गिनती में फिलहाल महागठबंधन आगे चल रही है.
पहले राउंड की गिनती जारी
औरंगाबाद में पहले राउंड की गिनती जारी है. भाजपा के रामाधार सिंह को 2243 मत मिले हैं और कांग्रेस के आनंद शंकर को 1302 मत मिले हैं.
मत पत्रों की गिनती शुरू
सभी विधानसभा क्षेत्रों की मत पत्रों की गिनती शुरू हो गई है.
कॉउंटिंग के लिए पहुंचे हिसुआ से भाजपा उम्मीदवार अनिल सिंह

नवादा के डायट में कॉउंटिंग के लिए पहुंचे हिसुआ से भाजपा उम्मीदवार अनिल सिंह.
कॉउंटिंग के लिए पहुंची हिसुआ से कांग्रेस उम्मीदवार

नवादा के डायट में कॉउंटिंग के लिए हिसुआ से कांग्रेस उम्मीदवार नीतू सिंह मतगणना केंद्र पर पहुंच गई है.
बांका, सहरसा और अररिया में पोस्टल बैलट की गिनती शुरू
बांका, सहरसा और अररिया के मतगणना केंद्र पर पोस्टल बैलट की गिनती शुरू हो गई है.
पोस्टल बैलट की गिनती हुई शुरू

गोपालगंज में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू हो गई है. यहां पर अलग-अलग 6 काउंटरों पर पोस्टल बैलेट की गिनती हो रही है.
सुपौल में पोस्टल बैलेट की गिनती शुरू
सुपौल के मतगणना केंद्र पर पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू
सभी 55 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
पटना में वोटों की गिनती के लिए स्ट्रॉन्ग रूम के ताले खोले गए
Patna: Strong room established at Anugrah Narayan College being opened, as counting of votes for Bihar Assembly elections to begin at 8 am pic.twitter.com/ezv9fOtHyF
— ANI (@ANI) November 10, 2020
पटना में मतों की गिनती के लिए एएन कॉलेज में स्ट्रॉन्ग रूम के ताले खोले गए हैं. थोड़ी देर बाद वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
ईवीएम से पहले पोस्टल बैलट की होगी गिनती

बक्सर जिले की 4 विधानसभा सीटों के लिए मतगणना की तैयारी पूरी कर ली गई है. ईवीएम से पहले पोस्टल बैलट की गिनती होगी. मतगणना केंद्र पर तैनात पुलिस बल.
मतगणना केंद्र में राजनीतिक दल के एजेंट का प्रवेश

मधुबनी जिले केआरके कॉलेज में बने मतगणना केंद्र पर प्रवेश के लिए कतार में लगे राजनीतिक दल के एजेंट.
मतगणना केंद्र पर मतगणना एजेंटों का प्रवेश

बाजार समिति स्थित मतगणना केंद्र पर मतगणना एजेंटों को चेकिंग के बाद प्रवेश दिया जा रहा हैं.
मतगणना केंद्र पर मतगणना एजेंट पहुंचे

बक्सर जिले की 4 विधानसभा सीटों पर वोटों की गिनती के लिए मतगणना केंद्र पर मतगणना एजेंट पहुंचने लगे हैं. वोटों की गिनती सुबह 8 बजे से शुरू होगी.
38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र
बिहार चुनाव के परिणाम आज आने वाले हैं. चुनाव आयोग की तरफ से सभी 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्र बनाए गए हैं. सुबह 8 बजे से वोटों की गिनती शुरू हो जाएगी.
अन्य खबरें
10 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
9 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
8 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल
Bihar Exit Polls 2020 LIVE: बिहार एग्जिट पोल में महागठबंधन की सरकार के आसार