लाइव ब्लॉग

बिहार में 10 लाख नौकरी पर 19 लाख रोजगार भारी, तेजस्वी सरकार नहीं भवः

Smart News Team, Last updated: 11/11/2020 01:24 AM IST
बिहार चुनाव का परिणाम आज.
बिहार चुनाव का परिणाम आज.

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आएंगे. इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुक्ता है. आज पता चल जाएगा कि बिहार का अगला सीएम कौन होगा? क्या जनता एक बार फिर नीतीश कुमार को मौका देगी या तेजस्वी को सत्ता की कमान मिलेगी. महागठबंधन की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को एग्जिट पोल में बढ़त दिखाया जा रहा है. हालांकि, आज रिजल्ट से स्पष्ट हो जाएगा कि कौन बिहार का अगला सीएम होगा. आज 9 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे और तीन बजे से वास्तविक परिणाम आएंगे. 

11/11/2020 01:24 AM IST

राजद 75, कांग्रेस 19 और लेफ्ट  को 16 सीटों पर बढ़त

बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट में राजद अबतक 75, कांग्रेस 19 और लेफ्ट को 16 सीटों पर बढ़त हासिल की है.

10/11/2020 11:51 PM IST

RJD को 62 सीटों पर जीत मिली, कुल 76 सीटों पर आगे

10/11/2020 10:41 PM IST

लेफ्ट पार्टी 17 सीटों पर आगे

बिहार चुनाव में लेफ्ट पार्टी 17 सीटों पर आगे चल रही है. सीपीआई माले को 12, सीपीआई 3, सीपीएम 2 पर बढ़त.

10/11/2020 10:24 PM IST

 RJD को 50 सीटों पर जीत मिली, कुल 77 सीटों पर आगे

बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट में राजद अबतक 77 सीटों पर आगे. वहीं 50 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है.

10/11/2020 09:43 PM IST

तेजस्वी यादव की RJD को 34 सीटों पर जीत मिली

बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट में राजद अबतक 77 सीटों पर आगे. वहीं 34 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है.

10/11/2020 08:34 PM IST

पटना की मोकामा विधानसभा सीट से RJD के अनंत कुमार सिंह जीते

पटना की मोकामा विधानसभा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी अनंत कुमार सिंह ने पांचवी बार जीत हासिल की है. 78 हजार वोटों के साथ बिहार चुनाव 2020 में जीत हासिल की है.

10/11/2020 08:00 PM IST

राघोपुर से तेजस्वी यादव की जीत पक्की, BJP के प्रत्याशी करीब 18 हजार वोट पीछे

राघोपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी यादव 73294 वोटों के साथ सबसे आगे हैं. उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी के प्रत्याशी सतीश कुमार 45455 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.

10/11/2020 01:55 PM IST

मतगणना देर रात तक चलेगी, रिजल्ट में होगी देरी : चुनाव आयोग

चुनाव आयोग ने दोपहर 1.30 बजे पीसी करके बताया कि देर रात तक मतगणना चलेगी. फाइनल नतीजों आने में देरी होगी. उन्होंने बताया कि मतगणना धीमी नहीं है, बूथ बढ़ाने की वजह से ईवीएम बढ़े इसलिए मतगणना के राउंड बढ़ गए हैं. कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए बूथ की संख्या 63 परसेंट बढ़ाई गई थी. अभी तक लगभग 25 परसेंट वोट गिने गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, अभी तक करीब 1 करोड़ वोट की गिनती हुई है.

10/11/2020 01:14 PM IST

राघोपुर से राजद के तेजस्वी यादव आगे 

राघोपुर सीट से राजद के तेजस्वी यादव बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार यादव से 3972 वोटों से आगे चल रहे हैं. राघोपुर सीट पर इस बार यहां 54 फीसदी मतदान हुए हैं. 

10/11/2020 12:49 PM IST

20 परसेंट वोट की गिनती हुई

चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि अभी तक सिर्फ 20 परसेंट वोट की गिनती हुई है. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि इस बार 45 परसेंट बूथ ज्यादा है, हर बूथ पर एक ईवीएम होता है, इसलिए 23 से 51 राउंड तक हो वोटों की गिनती हो सकती है. देर शाम तक पूरे नतीजे आ जाएंगे. 

10/11/2020 12:29 PM IST

महागठबंधन 100 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक, महागठबंधन 100 सीटों पर आगे-RJD 61, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 19.

10/11/2020 12:15 PM IST

रुझानों में महागठबंधन 100 सीटों पर आगे 

रुझानों में महागठबंधन 100 सीटों पर आगे चल रहा है. 

10/11/2020 11:37 AM IST

महागठबंधन 100 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, महागठबंधन 100 सीटों पर आगे चल रहा है. 

10/11/2020 11:35 AM IST

हसनपुर से तेज प्रताप यादव आगे

अब हसनपुर विधानसभा से तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं. 

10/11/2020 11:23 AM IST

रुझानों में राजद 103 सीट पर आगे

ताजा रुझानों में राजद 103 सीटों पर आगे चल रही हैं. 

10/11/2020 11:06 AM IST

महागठबंधन रुझानों में पीछे

महागठबंधन रुझानों में पीछे चल रही हैं. अभी एनडीए आगे चल रही हैं. 

10/11/2020 11:03 AM IST

चुनाव आयोग के मुताबिक- महागठबंधन 88 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग के मुताबिक, महागठबंधन 88 सीटों पर आगे चल रहा है- 57 सीटों पर आरजेडी, 17 सीटों पर कांग्रेस और 14 सीटों पर लेफ्ट आगे चल रही है. 

10/11/2020 10:35 AM IST

तेजस्वी आगे, तेज प्रताप यादव पीछे

पहले राउंड के बाद राघोपुर से तेजस्वी आगे चल रहे हैं. हसनपुर से तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं.

10/11/2020 10:15 AM IST

तेज प्रताप यादव पीछे 

हसनपुर से आरजेडी के तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं.

10/11/2020 09:49 AM IST

लालू आवास पर कार्यकर्ता उतसाहित

10/11/2020 09:44 AM IST

तेज प्रताप यादव ने कहा- तेजस्वी भव: बिहार

10/11/2020 09:43 AM IST

राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे 

राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं. 

10/11/2020 09:37 AM IST

प्रेम गुप्ता राज्य सभा संसाद लालू आवास पहुंचे 

प्रेम गुप्ता राज्य सभा संसाद लालू आवास पहुंचे हैं.

10/11/2020 09:36 AM IST

सासाराम में राजद आगे 

सासाराम में राजद आगे चल रही है.

10/11/2020 09:34 AM IST

रोहतास से पहले चरण की रुझान 

रोहतास में चेनारी से काग्रेस 1406 मत से आगे, करगहर में कांग्रेस 400 मत से आगे, सासाराम में राजद 1458 से आगे चल रही है. 

10/11/2020 09:25 AM IST

बरौली से राजद के रियाजुल हक राजू आगे

बरौली विधानसभा से राजद के रियाजुल हक राजू आगे चल रहे हैं.

10/11/2020 09:25 AM IST

लालू आवास पर कार्यकर्ता उतसाहित 

10/11/2020 09:16 AM IST

चुनाव आयोग की वेबसाइ़ट- राजद 3 सीटों पर आगे

चुनाव आयोग की वेबसाइ़ट के अनुसार राजद 3 सीटों पर आगे चल रही है. 

10/11/2020 09:03 AM IST

रुझानों में राजद को बहुमत 

राजद 119 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जदयू 88 सीटों पर आगे चल रही है.

10/11/2020 08:49 AM IST

92 सीटों पर राजद आगे

राजद 92 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जदयू 58 सीटों पर आगे चल रही है. 

10/11/2020 08:47 AM IST

सुपौल: पोस्टल बैलेट की गिनती में महागठबंधन आगे

सुपौल के निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज और छातापुर विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गिनती में फिलहाल महागठबंधन आगे चल रही है. 

10/11/2020 08:37 AM IST

राजद 50 सीटों पर आगे चल रही है

राजद जदयू से 50 सीटों पर आगे चल रही है

10/11/2020 08:28 AM IST

वोटों की गिनती जारी, रुझानों में NDA और महागठबंधन में कांटे की टक्कर

वोटों की गिनती शुरू हो गई है. रुझानों से स्पष्ट हो रहा है कि NDA और महागठबंधन में कांटे की टक्कर है. 

10/11/2020 08:18 AM IST

पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती शुरू

पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती शुरू हो गई है. 

10/11/2020 08:15 AM IST

वोटों की गिनती शुरू 

बिहार के 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है.

अन्य खबरें