बिहार में 10 लाख नौकरी पर 19 लाख रोजगार भारी, तेजस्वी सरकार नहीं भवः

बिहार विधानसभा चुनाव के परिणाम आज आएंगे. इसको लेकर लोगों में काफी उत्सुक्ता है. आज पता चल जाएगा कि बिहार का अगला सीएम कौन होगा? क्या जनता एक बार फिर नीतीश कुमार को मौका देगी या तेजस्वी को सत्ता की कमान मिलेगी. महागठबंधन की तरफ से सीएम पद के उम्मीदवार तेजस्वी यादव को एग्जिट पोल में बढ़त दिखाया जा रहा है. हालांकि, आज रिजल्ट से स्पष्ट हो जाएगा कि कौन बिहार का अगला सीएम होगा. आज 9 बजे से रुझान आने शुरू हो जाएंगे और तीन बजे से वास्तविक परिणाम आएंगे.
राजद 75, कांग्रेस 19 और लेफ्ट को 16 सीटों पर बढ़त
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट में राजद अबतक 75, कांग्रेस 19 और लेफ्ट को 16 सीटों पर बढ़त हासिल की है.
RJD को 62 सीटों पर जीत मिली, कुल 76 सीटों पर आगे
लेफ्ट पार्टी 17 सीटों पर आगे
बिहार चुनाव में लेफ्ट पार्टी 17 सीटों पर आगे चल रही है. सीपीआई माले को 12, सीपीआई 3, सीपीएम 2 पर बढ़त.
RJD को 50 सीटों पर जीत मिली, कुल 77 सीटों पर आगे
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट में राजद अबतक 77 सीटों पर आगे. वहीं 50 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है.
तेजस्वी यादव की RJD को 34 सीटों पर जीत मिली
बिहार विधानसभा चुनाव रिजल्ट में राजद अबतक 77 सीटों पर आगे. वहीं 34 सीटों पर जीत हासिल कर चुकी है.
पटना की मोकामा विधानसभा सीट से RJD के अनंत कुमार सिंह जीते
पटना की मोकामा विधानसभा सीट से आरजेडी के प्रत्याशी अनंत कुमार सिंह ने पांचवी बार जीत हासिल की है. 78 हजार वोटों के साथ बिहार चुनाव 2020 में जीत हासिल की है.
राघोपुर से तेजस्वी यादव की जीत पक्की, BJP के प्रत्याशी करीब 18 हजार वोट पीछे
राघोपुर विधानसभा सीट से तेजस्वी यादव 73294 वोटों के साथ सबसे आगे हैं. उनके प्रतिद्वंदी बीजेपी के प्रत्याशी सतीश कुमार 45455 मतों के साथ दूसरे नंबर पर हैं.
मतगणना देर रात तक चलेगी, रिजल्ट में होगी देरी : चुनाव आयोग
चुनाव आयोग ने दोपहर 1.30 बजे पीसी करके बताया कि देर रात तक मतगणना चलेगी. फाइनल नतीजों आने में देरी होगी. उन्होंने बताया कि मतगणना धीमी नहीं है, बूथ बढ़ाने की वजह से ईवीएम बढ़े इसलिए मतगणना के राउंड बढ़ गए हैं. कोरोना प्रोटोकॉल को देखते हुए बूथ की संख्या 63 परसेंट बढ़ाई गई थी. अभी तक लगभग 25 परसेंट वोट गिने गए हैं. चुनाव आयोग के मुताबिक, अभी तक करीब 1 करोड़ वोट की गिनती हुई है.
राघोपुर से राजद के तेजस्वी यादव आगे
राघोपुर सीट से राजद के तेजस्वी यादव बीजेपी प्रत्याशी सतीश कुमार यादव से 3972 वोटों से आगे चल रहे हैं. राघोपुर सीट पर इस बार यहां 54 फीसदी मतदान हुए हैं.
20 परसेंट वोट की गिनती हुई
चुनाव आयोग ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके बताया कि अभी तक सिर्फ 20 परसेंट वोट की गिनती हुई है. बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास ने बताया कि इस बार 45 परसेंट बूथ ज्यादा है, हर बूथ पर एक ईवीएम होता है, इसलिए 23 से 51 राउंड तक हो वोटों की गिनती हो सकती है. देर शाम तक पूरे नतीजे आ जाएंगे.
महागठबंधन 100 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के मुताबिक 243 सीटों पर अब तक के रुझानों के आधार पर NDA 127 सीटों पर आगे - BJP 73, JDU 47, विकासशील इंसान पार्टी 7
— ANI_HindiNews (@AHindinews) November 10, 2020
महागठबंधन 100 सीटों पर आगे - RJD 61, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 19
एक पर BSP, 3 पर AIMIM, 5 पर LJP और 7 पर निर्दलीय उम्मीदवार आगे। pic.twitter.com/OEJXkx0J4D
चुनाव आयोग के मुताबिक, महागठबंधन 100 सीटों पर आगे-RJD 61, कांग्रेस 20 और लेफ्ट 19.
रुझानों में महागठबंधन 100 सीटों पर आगे
रुझानों में महागठबंधन 100 सीटों पर आगे चल रहा है.
महागठबंधन 100 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग की वेबसाइट के मुताबिक, महागठबंधन 100 सीटों पर आगे चल रहा है.
हसनपुर से तेज प्रताप यादव आगे
अब हसनपुर विधानसभा से तेज प्रताप यादव आगे चल रहे हैं.
रुझानों में राजद 103 सीट पर आगे
ताजा रुझानों में राजद 103 सीटों पर आगे चल रही हैं.
महागठबंधन रुझानों में पीछे
महागठबंधन रुझानों में पीछे चल रही हैं. अभी एनडीए आगे चल रही हैं.
चुनाव आयोग के मुताबिक- महागठबंधन 88 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग के मुताबिक, महागठबंधन 88 सीटों पर आगे चल रहा है- 57 सीटों पर आरजेडी, 17 सीटों पर कांग्रेस और 14 सीटों पर लेफ्ट आगे चल रही है.
तेजस्वी आगे, तेज प्रताप यादव पीछे
पहले राउंड के बाद राघोपुर से तेजस्वी आगे चल रहे हैं. हसनपुर से तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं.
तेज प्रताप यादव पीछे
हसनपुर से आरजेडी के तेज प्रताप यादव पीछे चल रहे हैं.
लालू आवास पर कार्यकर्ता उतसाहित

तेज प्रताप यादव ने कहा- तेजस्वी भव: बिहार
तेजस्वी भवः बिहार!
— Tej Pratap Yadav (@TejYadav14) November 10, 2020
राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे
राघोपुर से तेजस्वी यादव आगे चल रहे हैं.
प्रेम गुप्ता राज्य सभा संसाद लालू आवास पहुंचे

प्रेम गुप्ता राज्य सभा संसाद लालू आवास पहुंचे हैं.
सासाराम में राजद आगे
सासाराम में राजद आगे चल रही है.
रोहतास से पहले चरण की रुझान
रोहतास में चेनारी से काग्रेस 1406 मत से आगे, करगहर में कांग्रेस 400 मत से आगे, सासाराम में राजद 1458 से आगे चल रही है.
बरौली से राजद के रियाजुल हक राजू आगे
बरौली विधानसभा से राजद के रियाजुल हक राजू आगे चल रहे हैं.
लालू आवास पर कार्यकर्ता उतसाहित

चुनाव आयोग की वेबसाइ़ट- राजद 3 सीटों पर आगे
चुनाव आयोग की वेबसाइ़ट के अनुसार राजद 3 सीटों पर आगे चल रही है.
रुझानों में राजद को बहुमत
राजद 119 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जदयू 88 सीटों पर आगे चल रही है.
92 सीटों पर राजद आगे
राजद 92 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं, जदयू 58 सीटों पर आगे चल रही है.
सुपौल: पोस्टल बैलेट की गिनती में महागठबंधन आगे
सुपौल के निर्मली, पिपरा, सुपौल, त्रिवेणीगंज और छातापुर विधानसभा में पोस्टल बैलेट की गिनती में फिलहाल महागठबंधन आगे चल रही है.
राजद 50 सीटों पर आगे चल रही है
राजद जदयू से 50 सीटों पर आगे चल रही है
वोटों की गिनती जारी, रुझानों में NDA और महागठबंधन में कांटे की टक्कर
वोटों की गिनती शुरू हो गई है. रुझानों से स्पष्ट हो रहा है कि NDA और महागठबंधन में कांटे की टक्कर है.
पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती शुरू
पोस्टल बैलेट के वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
वोटों की गिनती शुरू
बिहार के 38 जिलों में 55 मतगणना केंद्रों पर वोटों की गिनती शुरू हो गई है.
अन्य खबरें
Bihar Results Live: कौन बनेगा CM, NDA 124 सीटों पर आगे, RJD की 66 पर बढ़त
बहुमत के बॉर्डर पर बनेगी नीतीश की सरकार, जेडीयू से बड़ी पार्टी बीजेपी
बिहार रिजल्ट: एनडीए की जीत हुई, क्या महागठबंधन की रणनीति हो गई फेल
10 नवंबर: पटना रांची जयपुर इंदौर मुजफ्फरपुर में आज वायु प्रदूषण एक्यूआई लेवल