बिहार चुनाव 2020: दरभंगा ग्रामीण सीट से आरजेडी के ललित यादव 2019 वोटों से जीते
- बिहार के दंरभगा ग्रामीण सीट से आरजेडी के ललित कुमार यादव 2019 वोटों से जीत गये है. उन्हें जेडीयू की फराज फातमी को कड़े मुकाबले में हरा दिया हैं.
_1605011163374_1605011168980_1605011216068.jpg)
पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 में वोटो की गिनती लगातार जारी है. वहीं बिहार की दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट पर एक कड़े मुकाबले में राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार ललित कुमार यादव ने जनता दल यूनाइटेड की प्रत्याशी फराज फातमी को 2019 वोटों से हरा दिया है. चुनाव आयोग की वेबसाइट के अनुसार ललित कुमार को 64694 वोट और फराज फातमी को 62675 वोट मिले. एलजेपी के प्रदीप कुमार 17,586 वोटों के साथ तीसरे नंबर पर रहे.
दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट आरजेडी और जेडीयू में काफी कड़ा मुकाबला देखने को मिला. ललित कुमार यादव को कुल 41.26 फीसदी और फराज फातमी को 39.9 फीसदी वोट मिले. खास बात ये है कि नोटा को भी लगभग ढ़ाई फीसदी वोट मिले हैं. शाम 4 बजे तक की मतगणना के अनुसार एनडीए 130 सीटों पर आगे चल रही है. वहीं महागठबंधन 101 सीटों के साथ दूसरे स्थान पर है.
Bihar result: RJD के दिगम्बर प्रसाद परबत्ता में आगे, JDU दे रही कड़ी टक्कर
इस बार दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट पर कुल 8 उम्मीदवार अपनी किस्मत आजमा रहे थे. इस सीट पर महागठबंधन से आरजेडी के ललित कुमार यादव और एनडीए से जेडीयू के डॉ. फराज फातमी के बीच कांटे की टक्कर थी. बता दें कि दरभंगा ग्रामीण विधानसभा सीट से ललित कुमार यादव मौजूदा विधायक हैं. ललित पहले भी 2015 में हुए चुनाव में आरजेडी से विधायक चुने गए थे. उस समय ललित यादव ने हिन्दुस्तानी आवाम मोर्चा के उम्मीदवार नौशाद अहमद को 34491 मतों से हराया था. हालांकि इस बार उनकी जीत का अंतर काफी कम रहा है.
अन्य खबरें
बिहार में AIMIM की हुई एंट्री, दो सीटों पर पार्टी ने दर्ज की जीत
बिहार रिजल्ट: सीएम योगी का बड़ा बयान- फिर साबित हो गया, मोदी है तो मुमकिन है
बिहार चुनाव नतीजे: जीतन राम मांझी ने 15 हजार से ज्यादा वोटों से दर्ज की जीत
RJD नेता शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी शाहपुर ने बनाई बड़ी बढ़त