तारापुर में JDU के मेवा लाल चौधरी ने एकबार फिर हासिल की बड़ी जीत

Smart News Team, Last updated: Wed, 11th Nov 2020, 9:27 AM IST
  • बिहार विधानसभा चुनाव की तारापुर सीट से जदयू के मेवा लाल चौधरी ने जीत हासिल की है. उनकी निकट प्रतिद्वंदी जय प्रकाश नारायण की बेटी दिव्या प्रकाश थी.
जेपी नारायण यादव की बेटी दिव्या प्रकाश की कड़ी टक्कर.

पटना. बिहार में विधानसभा चुनावों की मतगणना के बाद तारापुर विधानसभा सीट से जेदयू उम्मीदवार मेवा लाल चौधरी ने भारी अंतर के साथ जीत दर्ज की है. वहीं आरजेडी ने लालू यादव के बेहद करीबी नेता जयप्रकाश नारायण यादव की बेटी दिव्या प्रकाश दूसरे नंबर पर रहीं. पहली बार चुनाव लड़ रही दिव्या प्रकाश यादव तारापुर सीट पर रात 1 बजे तक की मतगणना में अपने प्रतिद्वंदी से पीछे होती नजर आ रही थी और आखिर में हार गईं. दिव्या प्रकाश ने 57243 प्राप्त किए.

मेवा लाल चौधरी पिछली बार भी इसी सीट से चुनाव लड़े थे और 11947 वोटों से विजयी हुए थे. इस तरह से मेवा लाल ने लगातार दूसरी बार जीत दर्ज की है. बता दें कि उनके सबसे करीब रहीं दिव्या प्रकाश के पिता जयप्रकाश नारायण यादव केन्द्र में जल संसाधन मंत्री रह चुके हैं और बिहार सरकार में भी शिक्षा जैसे विभाग में रह चुके हैं.

बिहार चुनाव 2020: दरभंगा ग्रामीण सीट से आरजेडी के ललित यादव 2019 वोटों से जीते

अब तक आए रूझानों में एनडीए 122 सीटों पर आगे चल रही है जिसमें भाजपा 72, जदयू 43 हम 3, वीआईपी 5 पर आगे चल रही हैं. वहीं महागठबंधन 100 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जिसमें राजद 74, कांग्रेस 20, लेफ्ट (माले)  सीटों पर आगे हैं. अब तक के रुझान में एनडीए को सरकार बनाने में सक्षम लग रही हैं.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें