कांति सिंह के बेटे ऋषि कुमार ने दर्ज की जीत, ओबरा सीट से थे RJD उम्मीदवार
- बिहार विधानसभा चुनावों में ओबरा सीट से कांति सिंह के बेटे ऋषि कुमार ने भारी अंतर के साथ जीत हासिल की.

पटना. बिहार में मतगणना जारी है. बिहार विधानसभा की ओबरा सीट पर पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के पुत्र ऋषि कुमार राष्ट्रीय जनता दल के उम्मीदवार हैं. रात 11 बजे तक की मतगणना में काफी बड़ी लीड हासिल करने के बाद ऋषि कुमार ने 63662 वोटों के साथ जीत दर्ज की. जबकि निकट उम्मीदवार प्रकाश चंद्रा को 40994 वोट मिले हैं जो कि लोक जन शक्ति पार्टी की सीट से चुनाव में उतरे थे.
ऋषि कुमार पूर्व केंद्रीय मंत्री कांति सिंह के पुत्र हैं और बिहार आरजेडी के प्रमुख चेहरा हैं. बता दें कि पिछली बार ओबरा विधानसभा सीट राष्ट्रीय जनता दल के बिरेंद्र कुमार सिन्हा ने जीत हासिल की थी. हालांकि अब तक परिणामों के हिसाब से देखें तो एनडीए स्पष्ट बहुमत के साथ फिर से सरकार बनाती दिख रही हैं.
असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM बिहार में फैली, सीमांचल में जलवा, 5 सीट पर आगे या जीत
अब तक आए रूझानों में एनडीए 129 सीटों पर आगे चल रही है जिसमें भाजपा 73, जदयू 49 हम 1, वीआईपी 6 पर आगे चल रही हैं. वहीं महागठबंधन 100 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जिसमें राजद 66, कांग्रेस 20, लेफ्ट (माले) 12 सीटों पर आगे हैं. अब तक के रुझान में एनडीए को सरकार बनाने में सक्षम लग रही हैं.
बिहार चुनाव 2020: दरभंगा ग्रामीण सीट से आरजेडी के ललित यादव 2019 वोटों से जीते
अन्य खबरें
तारापुर में तगड़ी टक्कर, RJD के जयप्रकाश नारायण यादव की बेटी दिव्या प्रकाश पीछे
असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM बिहार में फैली, सीमांचल में जलवा, 5 सीट पर आगे या जीत
शत्रुघ्न सिन्हा के बेटे लव सिन्हा को BJP प्रत्याशी नितिन नवीन ने दी मात
बिहार चुनाव 2020: दरभंगा ग्रामीण सीट से आरजेडी के ललित यादव 2019 वोटों से जीते