RJD नेता शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी शाहपुर विधानसभा सीट पर जीत के करीब
- शाहपुर में 4 बजे तक हो चुकी गिनती के बाद राहुल तिवारी लगभग 15 हजार से ज्यदा की लीड ले चुके हैं. आरजेडी की टिकट पर चुनाव लड़ रहे राहुल 64393 प्राप्त किये हैं वहीं उनके सामने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मुन्नी देवी काफी पीछे रह चुकी हैं. निर्दलीय उम्मीदवार 41510 वोटों से दूसरे नंबर पर चल रही हैं

पटना. बिहार में मतगणना जारी है. लालू यादव के करीबी रहे राजद नेता शिवानंद तिवारी के बेटे राहुल तिवारी शाहपुर से चुनावी मैदान में उतारा है. शाहपुर में 4 बजे तक हो चुकी गिनती के बाद राहुल तिवारी लगभग 15 हजार से ज्यदा की लीड ले चुके हैं. राष्ट्रीय जनता दल की टिकट पर चुनाव लड़ रहे राहुल तिवारी 64393 प्राप्त किये हैं वहीं उनके सामने भारतीय जनता पार्टी की उम्मीदवार मुन्नी देवी काफी पीछे रह चुकी हैं. उन्हें अब तक 21355 वोट ही मिले हैं. निर्दलीय उम्मीदवार 41510 वोटों से दूसरे नंबर पर चल रही हैं.
राहुल तिवारी लालू प्रसाद यादव के करीबी नेता शिवानंद तिवारी के बेटे हैं. राहुल तिवारी पिछली बार 2015 में इसी सीट पर आरजेडी के उम्मीदवार के तौर खड़े हुए थे और जीत हासिल की थी. पिछली बार उनकी जीत का मार्जिन 14570 था. इस बार देखना होगा कि इसे बरकरार रख पाएंगे या नहीं.
बिहार में RJD महागठबंधन के कंधे पर लहलहाया लेफ्ट: माले, CPI, CPM 18 सीट पर आगे
अब तक आए रूझानों में एनडीए 122 सीटों पर आगे चल रही है जिसमें भाजपा 73, जदयू 41 हम 3, वीआईपी 5 पर आगे चल रही हैं. वहीं महागठबंधन 107 सीटों पर बढ़त बनाए हुए है जिसमें राजद 75, कांग्रेस 20, लेफ्ट (माले) 12 सीटों पर आगे हैं. अब तक के रुझान में एनडीए को सरकार बनाने में सक्षम लग रही हैं.
बिहार में प्लुरल्स की जमानत जब्त ओपनिंग, सैकड़ों में संघर्ष कर रहीं पुष्पम प्रिया चौधरी
अन्य खबरें
Bihar parbatta result: RJD के दिगम्बर प्रसाद आगे, JDU से कड़ी टक्कर, संजीव पीछे
बिहार चुनाव 2020: मखदुमपुर से पूर्व सीएम जीतनराम मांझी के दामाद देवेंद्र पीछे
बिहार में RJD महागठबंधन के कंधे पर लहलहाया लेफ्ट: माले, CPI, CPM 17 सीट पर आगे
बिहार चुनाव नतीजों में जीत से पहले BJP SC मोर्चा अध्यक्ष ने कहा CM भाजपा से हो