हसनपुर सीट पर तेज प्रताप यादव ने 21 हजार वोटों के अंतर से जीत दर्ज की
- लालू यादव के बड़े बेटे और आरजेडी नेता तेज प्रताप यादव यादव बिहार विधानसभा चुनाव में हसनपुर सीट से जीत गए हैं.

पटना. बिहार में विधानसभा चुनाव 2020 के लिए मतगणना का काम लगातार जारी है. बिहार के हसनपुर विधानसभा सीट से आरजेडी नेता तेजस्वी यादव के बड़े भाई तेजप्रताप यादव ने जीत दर्ज की है. कुछ समय पहले तक तेज प्रताप यादव जदयू के राज कुमार राय से पीछे चल रहे थें. इस समय तेज प्रताप यादव करीब 21 हजार वोटों से जीत हासिल की है. शाम 6 बजे तक की मतगणना के रूझानों के अनुसार नीतिश कुमार के नेतृत्व वाला एनडीए, बिहार में फिर से पूर्ण बहुमत वाली सरकार बनाती दिख रही है.
चुनाव आयोग के अनुसार शाम 6 बजे तक की मतगणना में आरजेडी के तेज प्रताप यादव को कुल 80822 वोट, जेडीयू के राजकुमार रॉय को 59783 वोट मिले हैं. जबकि जन अधिकार पार्टी के अरुण प्रसाद यादव 9864 वोटों के साथ तीसरे स्थान पर रहे हैं. शाम 6 बजे तक की मतगणना के अनुसार एनडीए की बढ़त 130 से घटकर 122 पर हो गयी हैं. वहीं आरजेडी ने अपनी सख्या को 101 से 111 सीटों के साथ दूसरे सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभर रही है.
कांति सिंह के बेटे ऋषि कुमार न हासिल की बढ़त, ओबरा सीट से है RJD उम्मीदवार
अगर पार्टियों की बात करें तो शाम 6 बजे तक आरजेडी, बीजेपी से आगे निकल गयी है. आरजेडी 75 और बीजेपी 73 पर आगे नजर आ रही हैं. अगर जेडीयू की बात की जायें तो वह 42 सीटों पर आगे दिख रही हैं. कांग्रेस केबल 20 सीटों पर ही सिमटती नजर आ रही हैं. लेकिन कुछ सीटों पर बढ़त का अंतर मांत्र हजार वोटों का रह गया हैं.
बिहार चुनाव 2020: दरभंगा ग्रामीण सीट से आरजेडी के ललित यादव 2019 वोटों से जीते
बता दें कि बिहार विधानसभा चुनाव 2020 की मतगणना जारी है. वोटों के गिनती के बारे में बिहार के मुख्य निर्वाचन पदाधिकारी एचआर श्रीनिवास का कहना है कि मतगणना का काम देर रात तक जारी रह सकता है. एचआर श्रीनिवास के अनुसार कोरोना को देखते हुए इस बार बिहार विधानसभा चुनाव में पिछले चुनाव की तुलना में 45 फीसदी बूथ ज्यादा हैं और 6 बजे तक 70 फीसदी वोटों की गिनती ही की जा सकी है.
अन्य खबरें
बिहार विधानसभा चुनाव 2020 में प्लूरल्स पार्टी को मिला सिर्फ अनुभव
कांति सिंह के बेटे ऋषि कुमार न हासिल की बढ़त, ओबरा सीट से है RJD उम्मीदवार
तारापुर में तगड़ी टक्कर, RJD के जयप्रकाश नारायण यादव की बेटी दिव्या प्रकाश पीछे
असदुद्दीन ओवैसी की AIMIM बिहार में फैली, सीमांचल में जलवा, 5 सीट पर आगे या जीत