दिल्ली में नहीं सेट हुई बिहार NDA की सीट, पटना राउंड से पासवान की LJP मानेगी ?
_1601489961408_1601489983900.jpeg)
पटना. बिहार विधानसभा चुनाव के पहले चरण के मतदान वाली सीटों पर 1 अक्टूबर से नामांकन शुरू हो रहा है लेकिन जेडीयू अध्यक्ष नीतीश कुमार की अगुवाई वाले सत्तारूढ़ एनडीए में सीटों का बंटवारा नहीं हो सका है. दिल्ली में बुधवार को बीजेपी अध्यक्ष जेपी नड्डा ने बिहार चुनाव पर पार्टी के नेताओं की मीटिंग बुलाई थी लेकिन उसमें भी कोई रास्ता नहीं निकला क्योंकि एलजेपी अध्यक्ष चिराग पासवान थोड़ा अड़े हैं.
चिराग पासवान ने बुधवार को भी कहा कि उनके लिए पार्टी मां है और कोई उसे दबाए या छोटा करे तो ये संभव नहीं है. नड्डा ने डिप्टी सीएम सुशील मोदी समेत बिहार चुनाव से जुड़े नेताओं को वापस पटना भेज दिया है जो दोबारा सहयोगी दलों यानी जेडीयू, एलजेपी, जीतनराम मांझी की हम वगैरह से बात करके फिर शनिवार या रविवार को दिल्ली आएंगे. नड्डा के साथ मीटिंग में गृहमंत्री अमित शाह, बिहार के प्रभारी महासचिव भूपेंद्र यादव, बिहार चुनाव प्रभारी देवेंद्र फडणवीस, सुशील मोदी, प्रदेश अध्यक्ष संजय जायसवाल, मंगल पांडेय और नंद किशोर यादव शामिल थे.
बिहार चुनाव: चिराग बोले- पार्टी मां है, कोई दबाए या छोटा करे तो नहीं चलेगा
अब तक की चर्चा में एलजेपी को 27 विधानसभा और 2 विधान परिषद सीट देने की बात चल रही है लेकिन उससे बात बनती दिख नहीं रही. बिहार में एनडीए के अंदर टिकट को लेकर दो खेमा बना हुआ है. एलजेपी बीजेपी के साथ है जबकि जीतनराम मांझी की हम जेडीयू के साथ. बीजेपी और जेडीयू के बीच बातचीत भी इसी लाइन पर चल रही है कि मांझी की सीट जेडीयू अपने कोटे में देखे तो जेडीयू एलजेपी की सीट बीजेपी के खाते में डाल रही है. नीतीश की चाहत है कि जेडीयू की सीट गठबंधन में किसी भी पार्टी से भले ही एक लेकिन ज्यादा हो.
अन्य खबरें
तेजस्वी ने कराया RJD विधायकों का सर्वे, दो दर्जन MLA के टिकट पर लालू लेंगे फैसला
बिहार चुनाव: मांझी, कुशवाहा के बाद माले का महागठबंधन से किनारा, पहली लिस्ट जारी