खुशखबरी! दिन की अपेक्षा रात में कारखाने व फैक्ट्री चलाने पर व्यापारियों को मिलेगी सस्ती बिजली

Haimendra Singh, Last updated: Tue, 11th Jan 2022, 7:55 AM IST
  • बिहार की पावर कंपनियों ने राज्य के कारखाने और फैक्ट्री व्यापारियों को दिन के अपेक्षा रात में सस्ती बिजली देने का फैसला किया है. कंपनियों ने टाइम टीओडी में बदलाव का प्रस्ताव बिहार विद्युत विनियामक आयोग को भेजा है. मंजूरी मिलने के बाद इस प्रस्ताव को अप्रैल 2022 से लागू हो जाएगा.
बिहार में फैक्ट्री व्यापारियों को दिन की अपेक्षा रात मिलेगी सस्ती बिजली.( सांकेतिक फोटो )

पटना. बिहार में फैक्ट्री, कारखाना और उद्योग चलाने वाले कारोबारियों के लिए अच्छी खबर है. व्यापारियों के अपनी फैक्ट्री और कारखाना चलाने के लिए रात में सस्ती बिजली मिलेगी. बिजली कंपनी ने टाइम ऑफ डे(TOD) में बदलाव का प्रस्ताव बिहार विद्युत विनियामक आयोग को सौंपा है. इस प्रस्ताव के जरिए पावर कंपनियों दिन के बदले रात में कारखाने चलाने वालों को सस्ती बिजली देने का फैसला किया गया है. यदि प्रस्ताव पास हो जाता है तो कारोबारियों को सामान्य बिजली दर की तुलना में 15 फीसदी कम पैसे देने होंगे.

बिजली कंपनियां अभी कारखाने और फैक्टियों कारोबारियों को पीक पीरियड में महंगी तो ऑफ पीक पीरियड पर सस्ती बिजली देती है. जबकि सामान्य अवधि में कारोबारियों को सामान्य बिजली दर का भुगतान करना होता है. एक दिन में अलग-अलग समय में बिजली देने को कंपनियां ने टोओडी का नाम दिया है. अब कंपनियों ने टीओडी का निर्धारण नए सिरे से किया है. बिजली कंपनियों ने बिहार विद्युत विनियामक आयोग को प्रस्ताव सौंप दिया है. आयोग की मंजूरी के बाद एक अप्रैल 2022 से नए दरों को लागू कर दिया जाएगा.

सवा लाख कारोबारियों पर पड़ेगा असर

बिहार विद्युत विनियामक आयोग यदि इस आदेश पर मुहर लगा देता हैं, तो इसका फायदा राज्य के करीब सवा लाख कारोबारियों को मिलेगा. बता दें कि उत्तर बिहार की तुलना में दक्षिण बिहार में कारोबारियों की सख्या अधिक है. 31 मार्च 2021 तक दक्षिण बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधीन 66,822 छोटे कारोबारी तो वहीं 4895 बड़े व्यापारी है. इसके अलावा 200 पीडब्लूडब्ल्यू कनेक्शन है. वहीं, नार्थ बिहार पावर डिस्ट्रीब्यूशन कंपनी लिमिटेड के अधीन छोटे कारोबारियों की सख्या 53,891 है. वहीं बड़े कारोबारियों और पीडब्लूडब्ल्यू कंनेक्शन की सख्या 1200 से अधिक हैं.

बड़े उद्योगों पर अनिवार्य रुप से लागू होगा नियम

कंपनियों ने टीओडी के प्रस्ताव में साफ कहा है कि बड़े उद्योगों पर यह नियम अनिवार्य रुप से लागू होगा. वहीं, अब छोटे कारोबारियों (एलटीआईएस) के साथ ही पब्लिक वाटर्स यूजेज( पीडब्लूडब्लयू) के उपभोगताओं पर यह नियम लागू होगा.

आज का अखबार नहीं पढ़ पाए हैं।हिन्दुस्तान का ePaper पढ़ें |

अन्य खबरें